छत्तीसगढ़
अबकी बार 75 पार करने के लिए करना होगा 18 घंटे काम – दीपक बैज
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। दीपक बैज ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि हमको 75 प्लस सीट जीतना है और सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को 18 घंटे काम करना है।
दीपक बैज ने कहा कि 15 साल राज करने के बाद भाजपा का कोई चेहरा यहां नहीं है यह भाजपा का दुर्भाग्य है। छत्तीसगढ़ में हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। हमारे पास किसान का चेहरा है, हमारे पास मजदूर का चेहरा है।
समारोह में कहा कि मोदी जी कभी 18 घंटे काम नहीं करते हैं। मोदी जी मोर को दाना खिलाने में, कभी फोटो खिंचाने में, और बाकी चीजों में उनका टाइम निकल जाता है। चुनाव जीतने के बाद एक साल सो जाना आप लोग, चार साल हमारी सरकार काम करेगी।
मरकाम-टेकाम को बिना छर्रे का झुनझुना थमाया, ताकि आवाज न कर सके : भाजपा
मंत्रियों की अल्टी-पल्टी फिजूल की सियासी कवायद : मरकाम
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज प्रदेश सरकार की आदिवासी विरोधी गतिविधियों को गौर से देख रहा है और आने वाले समय में आदिवासी समाज प्रदेश की कांग्रेस सरकार को करारा सबक सिखाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों की अल्टी-पल्टी को फिजूल की सियासी कवायद बताते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार अपने शासनकाल के आखिरी 100 दिनों में फड़फड़ा रही है।
भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अब आदिवासी नेताओं को झुनझुना थमाने का सिलसिला धड़ल्ले से शुरू किया है। झुनझुना भी ऐसा कि, जिसके छर्रे निकाल दिए गए हैं ताकि वह आवाज न कर सके, बज न सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मोहन मरकाम और मंत्रिमंडल से प्रेमसाय सिंह टेकाम को हटाये जाने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मरकाम को बेहद अपमानजनक ढंग से हटाया गया और इससे उपजे असंतोष को थामने के लिए मंत्री बनाया गया। मरकाम को मंत्री तो बनाया गया लेकिन उन्हें उनका पसंदीदा स्कूल शिक्षा विभाग नहीं दिया गया। प्रदेश में चहुँओर हर विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर मुखर मरकाम को कदम-कदम पर पहले भी अपमानित किया जाता रहा और अब भी अपमान के कड़वे घूँट पीने के लिए उन्हें विवश किया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम से इस्तीफा लिए जाने के तौर-तरीकों को अपमानजनक बताते हुए कहा कि उनसे जिस तरह इस्तीफा दिलवाया गया, उससे खुद टेकाम मर्माहत हैं और उनकी प्रतिक्रिया में यह पीड़ा व्यक्त हुई कि 'इस्तीफा नहीं दिया जाता, ले लिया गया है।' उन्हें बाद में मंत्री पद का दर्जा देने की बात कहकर और फिर राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाकर डैमेज कंट्रोल की नाकाम कोशिश प्रदेश सरकार ने की है। इस्तीफे के बाद पहली प्रतिक्रिया में व्यक्त पीड़ा आगे चलकर टेकाम के बगावती तेवर और स्वर में न बदल जाए, इस डर के मारे प्रदेश सरकार ने साथ-ही-साथ स्कूल शिक्षा विभाग में टेकाम के कार्यकाल के दौरान हुए स्थानांतरण के मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आदेश भी जारी कर दिया।
अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी कारगुजारियों से डरी-सहमी और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी तयशुदा हार देख रही भूपेश सरकार असंतोष, नाराजगी और विरोध को दबाने-कुचलने के हर मुमकिन पैंतरे आजमाने लगी है। कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार को आदिवासियों की प्रति अपनी इस दुर्भावना की बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
सत्य पर आधारित होगा भाजपा का घोषणा पत्र : बघेल
भाजपा घोषणापत्र समिति की बैठक संपन्न
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को भाजपा घोषणापत्र समिति की बैठक प्रदेश प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर,भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह,घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में ओम माथुर ने कहा की आप जनता के हृदय को छूने जैसे विषयों पर कार्य करें। कांग्रेस शासन में जनता ने जो कष्ट भोगा है, घोषणापत्र बनाते समय ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मोदी ने भाजपा को गरीबों की पार्टी बनाया है, हमारा दायित्व है कि इसे हम अंतिम व्यक्ति तक ले कर जायें। हमारा घोषणा पत्र हर वर्ग के उत्थान के विषय को ध्यान में रखते हुए बनाया जाना चाहिये।
पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि घोषणापत्र से प्रदेश का कोई भी वर्ग अछूता न रहे। अलग-अलग क्षेत्र के सामाजिक व भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग के हित की योजनाओं का समावेश हो।
बैठक में भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की खुशहाली का घोषणा पत्र देगी। उन्होंने कहा कि आरंभिक रूप से हमने तय किया है कि समिति के सदस्य विधानसभा स्तर तक जाएंगे। लोगों के सुझाव लेंगे। जो छत्तीसगढ़ की क्षमता है, जो छत्तीसगढ़ की ताकत है, छत्तीसगढ़ की अपेक्षा है, जो जनआकांक्षा है, उसके अनुरूप एक अच्छा घोषणा पत्र लेकर आएंगे। ताकि हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा सकें। छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों के अनुरूप खुशहाल बना सकें।
भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने समिति की बैठक के परिपेक्ष्य में कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के झूठ से तंग आ चुकी है। भाजपा सत्य आधारित विकास मूलक घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर जनता आशा भरी नजरों से देख रही है। हम लोग समिति बनाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। उस के माध्यम से हम लोगों के सुझाव लेंगे। लोगों की अपेक्षाओं को देखेंगे। हर वर्ग के लोग, हर प्रकार के लोग, उनके जीवन स्तर और उनकी जरूरतें, सभी पर हमारा ध्यान केंद्रित है। साथ ही साथ चाहे वह किसान हों, मजदूर हों, युवा हों, महिलाएं हों, बुजुर्ग हो, दिव्यांग हो,पत्रकार हो,खिलाड़ी हो, विद्यार्थी हों, कर्मचारी या अधिकारी हों, बेरोजगार हों, लघुउद्यमी हों, बिल्डर हों, उद्योगपति हों, अधिवक्ता संघ, सामाजिक संगठन, आर्थिक विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी,लोक कलाकार, छत्तीसगढ़ फिल्म जगत प्रत्येक वर्ग हम से क्या अपेक्षा करता है, इन बातों का समावेश घोषणा पत्र में करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण जो हानि हो रही है वह पैसा जनता के गाढ़ी खून पसीने की कमाई है, इसे भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुए उसका लाभ लोगों को मिले यह सुनिश्चित करेंगे ।
संयोजक बघेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी का मूल मंत्र है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, उन सभी का समावेश हमारे घोषणापत्र में रहेगा। भाजपा के घोषणा पत्र में लोगों का जीवन स्तर कैसे ऊपर हो, उनकी मूलभूत जरूरत पूरी हो इस पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।
भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, महामंत्री संगठन पवन साय का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में सह संयोजक रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा समेत महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, विधायक रंजना साहू, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू, प्रदेश प्रवक्ता और सदस्य संदीप शर्मा, केदार गुप्ता समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा विस्तार से आरोप पत्र तैयार कर रही है : साव
घपलेबाजी-नाकामियों के कारण पूरे प्रदेश का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस सरकार : चंद्राकर
रायपुर । भाजपा आरोप पत्र समिति की बैठक शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार रोज एक नया भ्रष्टाचार कर रही है, रोज एक नया आरोप प्रदेश सरकार पर लग रहा है, रोज एक नया मुद्दा प्रदेश सरकार देती है जो जनविरोधी होता है। इस सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, माफियाराज, नशे का गढ़ आदि अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा की आरोप पत्र समिति विस्तार से आरोप पत्र तैयार कर रही है जिसे पार्टी जारी करेगी।
भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री व आरोपपत्र समिति के संयोजक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी वादाखिलाफी, घपलेबाजी और नाकामियों के कारण पूरे प्रदेश का विश्वास खो चुकी है और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता-जनार्दन भूपेश-सरकार के प्रति अविश्वास पर अपनी मुहर लगाने जा रही है। चंद्राकर ने विभिन्न विषयों पर आगे चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए भाजपा विधायक दल अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि भाजपा विधायक दल अविश्वास प्रस्ताव में अपने अकाट्य आरोपों से न केवल प्रदेश सरकार को निरुत्तर कर बगलें झाँकने को विवश कर देगा, अपितु कांग्रेस व उसकी राज्य सरकार के विरुद्ध चैतन्य जनमत का निर्माण भी करेगा। कांग्रेस और भूपेश सरकार चाहे जितने जतन कर ले, भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर उसे चर्चा भी करानी पड़ेगी, आरोपों के प्रहार भी झेलने पड़ेंगे, सवाल भी सुनने पड़ेंगे और जवाब भी देने पड़ेंगे। चंद्राकर ने दावा किया कि भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव के सामने कांग्रेस व प्रदेश सरकार के तमाम दावे हवा हो जाएंगे और प्रदेश सरकार की झूठ, धोखाधड़ी, छल-कपट और प्रपंच की राजनीति पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सांसद दीपक बैज की ताजपोशी पर भी कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर बैज चुनाव तक पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर पाएंगे? जब तक वे छत्तीसगढ़ को समझेंगे, तब तक तो चुनाव निकल जाएगा। उसके बाद तो उनकी कुछ चलनी नहीं है। प्रदेश सरकार व कांग्रेस में हुए बदलाव का राजनीतिक समीकरणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तीन महीने में कांग्रेस अब क्या कर लेगी? कांग्रेस और प्रदेश सरकार में परिवर्तन सिर्फ तीन लोगों मोहन मरकाम, प्रेमसाय सिंह टेकाम और रवीन्द्र चौबे के अपमान का परिवर्तन है। चुनाव में जीत के कांग्रेस के दावों को हवा-हवाई बताते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के दावों का कोई आधार नहीं रह गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में वन मैन शो चल रहा है। आज सरकार एक आदमी की है, कांग्रेस को वही एक आदमी चला रहा है और विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष में भी वन मैन शो ही कांग्रेस की नियति रहनी है।
चिटफंड, जमीन व रकम घोटाला कर रही कांग्रेस सरकार : भाजपा
रायपुर । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर चिटफंड मामले में जमीन और रकम घोटाला करने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों से निवेशकों के पैसे पीड़ितों को दिलाने के बदले चिटफंड कंपनियों की कुर्क जमीनों को औने पौने दाम पर कांग्रेसियों को बेचा जा रहा है सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है। इन कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर बेचने के बावजूद पीड़ितों को उनका पैसा नहीं दिया जा रहा। कई प्रकार की औपचारिकताएं बताकर, कागजों की कमी बताकर उन्हें पैसों से वंचित किया जा रहा है। भाजपा द्वारा इस मामले में कानूनन रिकवरी की व्यवस्था बनाने के बावजूद इसमें कांग्रेस सरकार ने अब तक बहुत सी संपत्तियों को कुर्क नहीं किया। जिन्हें कुर्क किया, उसका पैसा जानता तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में सरकार की नीयत लग रही है कि वह निवेशकों के हक का पैसा भी रखा जाना चाहती है और चिटफंड कंपनियों से कुर्क की कई संपत्तियों की कांग्रेसियों के बीच बंदरबांट चल रही है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले में मास्टरी हासिल कांग्रेसी हर मामले में भ्रष्टाचार की गुंजाइश निकाल लेते हैं। अब वे चिटफंड मामले में राहत घोटाला कर रहे हैं। राहत की आड़ में जमीन घोटालों को अंजाम दे रहे हैं और इसके साथ ही जनता का धन दबाकर रखे हैं। जनता का धन जनता को लौटाने का इनका कोई इरादा नहीं है। रेत घोटाला, कोल घोटाला, खनिज फंड घोटाला, आवास घोटाला, शराब घोटाला, अनाज घोटाला, राशन घोटाला, धान घोटाला, कस्टम मिलिंग घोटाला, परीक्षा घोटाला, भर्ती घोटाला करने वाले कांग्रेसी चिटफंड घोटाले में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में जो झूठ का पुलिंदा पेश किया गया था, उसमें चिटफंड कंपनियों के निवेशकों की डूबी हुई रकम वापस दिलाने का वादा भी शामिल था। इसका हश्र भी शराबबंदी के वादे जैसा हो गया। शराबबंदी की जगह दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर डाला। पांच साल पूरे होने को आ गए, चिटफंड कंपनियों से तो वसूली हो गई लेकिन जनता को उसका पैसा नहीं मिला। कांग्रेस ने चिटफंड मामले की रकम और जमीन में भी घोटाला कर दिया।
चिटफंड निवेशको का पैसा लौटा रही है भूपेश सरकार : कांग्रेस
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार चिटफंड कंपनियों के मालिकों को गिरफ्तार कर रही है। उनके संपत्तियों को जप्त कर रही है नीलाम कर रही है और चिटफंड निवेशकों के पैसे को लौटा रही है। भाजपा प्रवक्ता की याददाश्त कमजोर है चिटफंड कंपनियों ने पूर्व रमन सरकार के सह में प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उनकी धर्म पत्नी वीणा सिंह उनके पुत्र अभिषेक सिंह तत्कालीन भाजपा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के कई नेता चिटफण्ड कम्पनियों के उद्घाटन करते थे उनके लिए रमन सरकार रोजगार मेला लगाती थी और रमन सरकार के संरक्षण में चिटफण्ड कम्पनियों ने प्रदेश की गरीब जनता से हजारों करोड़ रुपया की लूट की है। रमन सरकार के दौरान कुकुरमुत्ते की तरह गांव गांव में चिटफण्ड कम्पनियों पनपी थी। चिटफंड घोटाला की तरह ही इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में घोटाला हुआ। घोटाला बाजो को बचाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल ने करोड़ों रुपए की रिश्वत ली थी। यह बैंक के मैनेजर के नारको टेस्ट के वीडियो में स्पष्ट है भाजपा का काम घोटाला घपला बाजी करना था।
उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही हो रही है उनके जमीन और संपत्ति को नीलाम किया जा रहा है तो भाजपा नेताओं को पीड़ा हो रही है भाजपा के नेता कल भी चिटफंड लुटेरों के साथ खड़ी हुई थी और आज भी चिटफंड कंपनी के लुटेरों को बचाने के लिए बयान बाजी कर रही है भाजपा के 15 साल के शासनकाल में सिर्फ लूट ही लूट हुई थी।
BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, एंबुलेंस और ट्रक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, एक घायल
कोंडागांव। CG BREAKING :छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ कोंडगांव से एक भीषण हादसे की खबर है। मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मिनी एंबुलेंस को बोरिंग करने वाली ट्रक ने टक्कर मार दी।
बता दें कि डीम्रपाल में डिलीवरी के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई जिसके शव को सोड़मा लाया जा रहा था, परंतु रास्ते में बड़गांव के पास बोर गाड़ी से टक्कर होने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर उदित नारायण साहू -पिता चमन लाल साहू की हालत नाजुक है।
पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से माकड़ी की तरफ एंबुलेंस जा रही थी, इसी दौरान बोरिंग करने वाले ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर स्थित परसदा स्टेडियम हो सकता है कुर्क...नोटिस जारी कर कुर्की की तैयारी...जानिए पूरा मामला
रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुर्क हो सकता है. भारत का तीसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जो 50,000 क्षमता वाला स्टेडियम है. बिजली बिल नहीं पटाने पर बत्ती गुल कर दी गई है. बिजली विभाग ने बिजली कट कर मीटर निकाल दिया है.
अधीक्षण अभियंता विद्युत अशोक खंडेलवाल ने कहा कि नोटिस के बाद भी बकाया जमा राशि नहीं होता है, तो स्टेडियम की कुर्की की जा सकती है. 2010-2018 तक एक भी बार बिल जमा नहीं हुआ है. लगभग 3 करोड़ 16 लाख रुपये का बिजली बिल बाक़ी है.
वहीं संघ के मीडिया समन्वयक राजेश दवे ने कहा वैसे तो इस स्टेडियम खेल विभाग के अधीन है, लेकिन ग्राउंड मेंटनेंस का काम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पास है. बिजली का अस्थाई कनेक्शन कटने के बाद क्रिकेट संघ ने ग्राउंड मेंटनेंस के लिए अस्थाई कनेक्शन ले रखा है, जिसका कपिल भुगतान हर महीने हो रहा है.
बता दें कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो विश्व स्तर के तमाम सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन स्टेडियम में रोशनी बिखेरने के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है. शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का तीसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में क्षमता लगभग 50,000 दर्शकों की है.
‘कांग्रेस सरकार में बढ़ा है माफिया राज, BJP के पास मुद्दों की कमी नहीं’- अरुण साव
रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोर्चा समितियों के बैठक के बाज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की अलग-अलग समितियों की अलग-अलग बैठक में हुई। सभी मोर्चे की अलग बैठे हुई। घोषणा पत्र समिति कि अलग बैठक, आरोप पत्र समिति की अलग बैठक सम्पन्न हुई और सब अलग-अलग बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना हम सब ने मिलकर तैयार की है। किस प्रकार से घोषणा पत्र के लिए कार्य योजना बने, इस पर चर्चा हुई है। मोर्चों के आगामी क्या कार्यक्रम होंगे? यह हम सबने तय किया है। निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी होने वाले कार्यक्रमों को लेकर, पार्टी के गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मैं संविदा कर्मचारियों के पंडाल पर गया था। निश्चित रूप से हमारी जो घोषणा पत्र समिति बनी है इस समिति के साथ संविदा कर्मचारियों की बैठक की जाएगी। उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। घोषणापत्र में उनकी मांग को शामिल किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जो हम कहते हैं-वह करते हैं तो निश्चित रूप से हम छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करेंगे। पहले भी कर्मचारी हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई काम किए हैं और आगे भी करेंगे।
घोषणापत्र समिति के कार्य रूपरेखा को लेकर अरुण साव ने कहा कि प्रारंभिक रूप से हम विधानसभा स्तर तक जाएंगे लोगों का सुझाव लेंगे। लोगों से प्राप्त सुझावों पर विचार कर एक बेहतर घोषणा पत्र तैयार करेंगे। छत्तीसगढ़ की जो क्षमता है, छत्तीसगढ़ की जो ताकत है। छत्तीसगढ़ के लोगों की जो आकांक्षा है उसके अनुरूप अच्छा घोषणा पत्र तैयार करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा सके अटल जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकें।
घोषणा पत्र को वादों पर अरुण साव न कहा कि मैंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए और जिस बड़े मन से अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था कि छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आए, छत्तीसगढ़ के लोग तरक्की कर सकें। उसी के अनुरूप हम घोषणा पत्र तैयार करेंगे।
आरोप पत्र समिति किस प्रकार से कार्य करेगी
हमने आरोप पत्र समिति बनाई है। अभी समिति के साथ बैठक होना है। समिति ने क्या-क्या तैयारियां की है? यह सब पता चलेगा लेकिन इस सरकार में हर एक मामला सामने आता है। हर रोज एक नया मुद्दा सरकार देती है। हर रोज़ एक नया आरोप सरकार के ऊपर लगती है। कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार बढ़ा है। छत्तीसगढ़ को माफियाओं का राज है। कांग्रेस ने प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के खिलाफ बहुत से मुद्दे हैं। आरोप समिति ने बहुत जल्द एक विस्तृत आरोप पत्र जारी करेगी।
CG NEWS : शख्स ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, फर्श पर पड़ी मिली खून से सनी लाश
रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में एक शख्स ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खमतराई थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना भनपुरी से लगे धन लक्ष्मी नगर इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास हुई। आलोक सिंह (45) लक्ष्मी नगर में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रह रहा था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला आलोक सिंह निको इस्पात नाम की कंपनी में मैनेजनमेंट का अधिकारी था। ये बात भी सामने आई है कि 2 दिन पहले ही संस्थान से इस्तीफा दिया और शुक्रवार को खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली
कहा जा रहा है कि आलोक सिंह का कुछ लोगों से रुपयों का लेनदेन हुआ था। वो कर्ज के चलते परेशान था। मौत से पहले उसने पत्नी से जेवर भी मांगे थे और कुछ देर बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस इन सभी पहलुओं को जांच के दायरे में रखकर काम कर रही है।
प्रदेश में मौसम ने ली करवट, राजधानी समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से रायपुर समेत कई जिलों में बारिश होने लगी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश के आसार है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब मानसूनी तंत्र मजबूत हो गया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने हुए है। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस वर्ष मानसून के विलंब के चलते एक जून से लेकर अब तक सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है।
गर्भवती महिला की सर्जरी करने के दौरान डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर में मरीज का इलाज करते डाक्टर शोभाराम बंजारे को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही डाक्टर की मौत हो गई।
जिस दौरान यह घटना हुई डॉक्टर शोभाराम बंजारे, गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे। सर्जरी के बीच ही उन्हों हार्ट अटैक आ गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग जिले के रहने वाले डाक्टर शोभाराम बंजारे, पिछले साढ़े 3 साल से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर जिला अस्पताल जांजगीर में कार्यरत थे।
रात 8 बजे वे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन के अंदर मिली युवक की लाश, अब तक नहीं हुई शिनाख्त, जाँच में जुटी पुलिस
जगदलपुर। शुक्रवार शनिवार की रात को रेल के डिब्बे के अंदर एक युवक का शव मिला, जिसकी सुचना पर बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
सड़क किनारे खून से लतपथ मिली स्कूटी सवार युवक की लाश, सरकारी अस्पताल में था पदस्थ
जशपुर। छत्तीसगढ़ में आये दिन हादसे की खबर सुनने को मिल रही है, रोजाना तेज रफ्तार की वजह से सड़के खून से लाल होती नजर आ रही है, वहीं एक और तजा मामला जशपुर जिले से सामने आया है, यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना तुमला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक फरसाबहार के कोल्हेनझरिया शासकीय अस्पताल में पदस्थ था, जो स्कूटी में सवार होकर अपने घर की ओर तपकरा जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे खून से लतपथ युवक की लाश देखकर राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की जाँच में जुट गई है।
पदभार ग्रहण करने रायपुर पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर पहुंच चुके हैं। PCC चीफ बनने के बाद दीपक बैज पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे है। इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दीपक बैज एयरपोर्ट से सीधे राजिव भवन जाएंगे।

पदभार करेंगे ग्रहण
बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के तुरंत बाद ही दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गये थे, जहां उन्होंने शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद दीपक बैज आज दोपहर रायपुर लौटे, जहां राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेतागण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।


CG : बाल संरक्षण अधिकारी, एकाउंटेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती...इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
दुर्ग। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़े पैमाने पर संविदा नियुक्ति निकाली गई है। भर्ती मिशन वात्सल्य के तहत की जा रही है। कैंडिडेट्स 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में महिला एवं बाल विकास विभाग से भी ली जा सकती है।
जानकारी के अनुसार उनके अंतर्गत संचालित जिले के बाल संरक्षण इकाई में मिशन वात्सल्य के तहत कई पद रिक्त हुए हैं। इसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसलिए सभी रिक्त पदों में संविदा भर्ती की जानी है। इसमें आवेदन करने के लिए 28 जुलाई 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गी है। पात्र उम्मीदवार रजिस्टर्ड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।
इन पदों पर की जानी है भर्ती
जिले में बाल संरक्षण इकाई में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखभाल), विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, लेखापाल, आउटरीच वर्कर, प्लेस ऑफ सेफ्टी परिवीक्षा अधिकारी/केसवर्कर, शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह स्टोर कीपर सह लेखापाल, बालगृह रसोईया एवं शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह सहायक रसोइया के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
शैक्षणिक योग्यता के लिए देखें वेबसाइट
अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित की गई आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाइट www.durg.gov.in है।
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश...बैग में मिला ऐसा सामान
बिलासपुर। रेलवे ट्रैक में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके बैग से अंबिकापुर से उसलापुर की टिकट के साथ कपड़े, मोबाइल चार्जर भी मिला है। युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल बताई जा रही है।
उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह अमेरी फाटक के पास लाश होने की जानकारी मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, शिनाख्ति नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को बैग मिला है, जिसमें युवती के जींस और शर्ट मिले हैं। इसके साथ ही गीला कपड़ा भी मिला। युवती के बैग से अंबिकापुर से उसलापुर तक की टिकट भी मिली है। ऐसे में आशंका है कि युवती अंबिकापुर जिले की होगी।