छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश...बैग में मिला ऐसा सामान

 बिलासपुर। रेलवे ट्रैक में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके बैग से अंबिकापुर से उसलापुर की टिकट के साथ कपड़े, मोबाइल चार्जर भी मिला है। युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल बताई जा रही है।

उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह अमेरी फाटक के पास लाश होने की जानकारी मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, शिनाख्ति नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जांच के दौरान पुलिस को बैग मिला है, जिसमें युवती के जींस और शर्ट मिले हैं। इसके साथ ही गीला कपड़ा भी मिला। युवती के बैग से अंबिकापुर से उसलापुर तक की टिकट भी मिली है। ऐसे में आशंका है कि युवती अंबिकापुर जिले की होगी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image