छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट का अहम निर्णय : इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ राज्य इलैक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को मिली कैबिनेट की मंजूरी.. इसके समेत 20 प्रस्ताव पर लगी मुहर..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नानुसार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :
छत्तीसगढ़ : 9 IPS अफसरों का हुआ तबादला.. देखें किसे कौन से जिले की मिली कमान..
दो पहिया वाहन में 4 लोगों को बैठना पड़ा महंगा, 2 हज़ार 5 सौ का कटा चालान...
यातायात पुलिस रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु लगातार प्रयासरत रहता है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी लगातार चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर लगातार शहर के चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर उपस्थित रहकर यातायात संचालन किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया जा रहा है।
अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरे गिरफ्त में, लूटी संपत्ति खरीदने वाले भी पकड़ाए...
मनेन्द्रगढ़| झगड़ाखांड पुलिस द्वारा 4 अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरों और लूटी गई संपत्ति के 4 क्रेताओं कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर 1 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल सहित करीब 2 लाख रूपए से ऊपर की लूटी गई संपत्ति बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी किस्म के बताए गए हैं।
फिर छलका मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम : नन्हीं गरिमा की मासूम शरारत में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जहां भी जाते हैं वहां बच्चों के साथ एकरंग हो जाते हैं। चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हों या जनचौपाल, हर जगह बच्चे भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उनके साथ बात करने और सेल्फी लेने आतुर रहते हैं। मुख्यमंत्री हर जगह न सिर्फ बच्चों की भोली फरमाइशों को पूरा करते हैं, बल्कि बच्चों के साथ उनके खेल और शरारतों में भी शामिल होते हैं। ऐसा ही कुछ नज़र आया आज पोंड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में। वैसे तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए थे, मगर वहां उनकी नज़र परिचायिका कक्ष में स्टाफ नर्स उनिता सिंह की गोद में बच्ची गरिमा पर पड़ी। नन्हीं गरिमा को देख मुख्यमंत्री उसके नज़दीक पहुंचे और गरिमा को गोद में उठा लिया। मुख्यमंत्री ने बच्ची को खूब प्यार से दुलारा।
मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में सवाल और छात्रा के अंग्रेजी में जवाब...बेहतर शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वजह से बढ़ रहा है आत्मानंद स्कूलों में विश्वास..छात्रा से पूछकर मुख्यमंत्री ने की नए अंग्रेजी स्कूल की स्थापना की घोषणा
बैकुण्ठपुर विधानसभा के पोंड़ी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्कूली छात्रों से संवाद कर रहे थे. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महलपारा बैकुण्ठपुर की छात्रा सताक्षी वर्मा से मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या तुम्हें छत्तीसगढ़ी आती है? छात्रा ने हां कहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वो छत्तीसगढ़ी में पूछेंगे तो अंग्रेजी में जवाब देना. सताक्षी ने मुख्यमंत्री के हर छत्तीसगढ़ी सवाल का अंग्रेजी में जवाब दिया.
श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख गायिका जसमीत कौर ने सीएम को कका बोल कर आवाज़ दी..
श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख जसगीत गायिका जसमीत ने आवाज़ दी....कका रुकें। मुख्यमंत्री ने रूककर जसमीत को अपने पास बुलाया। जसमीत ने पोट्रेट भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया, मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। जसगीत गायिका जसमीत कौर ने नई लेदरी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जसगीत सुनाया था।
मुख्यमंत्री ने नीट टॉपर खुशी मेघानी को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने के घोषणा की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नई लेदरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी सहित जनसामाजन्य से भेंट-मुलाकात के दौरान मेडिकल की छात्रा खुशी मेघानी को अध्ययन के लिए शासन की ओर से पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। खुशी मेघानी आज मुख्यमंत्री से नई लेदरी में मुलाकात के दौरान बताया कि वह एम्स भोपाल में अध्ययनरत है। नीट में उन्होंने सेकण्ड रेंक हासिल की है, जिसके चलते एम्स भोपाल में मेडिकल शिक्षा के लिए एडमिशन मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेज की फीस और पढ़ाई प्रति वर्ष एक लाख रूपए का खर्च वहन करने में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री ने खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए मौके पर ही पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता पर खुशी मेघानी और उनके पालकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
शासकीय कार्यालयों में हितग्राहियों के काम आसानी से हों - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
• कार्यालय में हो सकारात्मक वातावरण• अधिकारी-कर्मचारी शासन तंत्र का अभिन्न अंग• अधिकारियों-कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने लागू की गई पुरानी पेंशन योजना • मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बैकुंठपुर के सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि शासकीय कार्यालयों में हितग्राहियों का काम आसानी से होना चाहिए। इसके लिए कार्यालयों में सकारात्मक वातावरण बनना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, जाति प्रमाण पत्र के कार्य नियमित रूप से हों। उपजातियों को भी प्रमाणपत्र मिलना चाहिए। तेंदूपत्ता का बोनस और पारिश्रमिक वितरण त्वरित रूप से किया जाना सुनिश्चित करें, जंगली जानवर हमले में क्षतिपूर्ति के मुआवजा के प्रकरण लंबित न रहें। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में शासकीय योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन तथा आम जनता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
CM भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ के कार्यों की सौगात, 43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सुदूर वनांचल में आवागमन को सुलभ बनाने सड़क निर्माण और उच्चस्तरीय पल निर्माण प्रमुख रूप से शामिल, 2.37 करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 29 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया गया। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना.. प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बैकुंठपुर के प्रेमा बाग स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी श्री प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे सन 1921 में तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी की स्मृति में बनवाया था। प्रत्येक सोमवार को भक्तों के द्वारा यहां विशेष पूजा आराधना की जाती है। प्रेमा देवी की स्मृति में यहां प्रेमा बाग भी अवस्थित है। इसी परिसर में हनुमान मंदिर भी नगरवासियों की आस्था या केंद्र है। मंदिर के 88 वर्ष के वयोवृद्ध महंत श्री तुलसी पुरी से मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया और उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने के निर्देश कलेक्टर को दिए। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।
जब बच्चों ने पूछा हेलिकॉप्टर से रामगढ़ कैसा दिखता है..
बच्चों ने मुख्यमंत्री से पूछी बचपन की यादें
मुख्यमंत्री 29 जून को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के ग्राम कटकोना एवं पाराडोल में करेंगे आम जनता से भेंट-मुलाकात..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 29 जून को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटकोना एवं पाराडोल में आम जनता से रू-ब-रू होंगे और चर्चा कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीड बैक लेेंगे। मुख्यमंत्री इससे पूर्व बैकुण्ठपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के उपरांत विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
कोरिया जिला बहुत सुंदर, इहां के नोनी बाबू मन ओकर ले जादा सुंदर.. मुख्यमंत्री ने 'नोनी अनीषा' के अंग्रेजी सवाल का दिया ठेठ छत्तीसगढ़ी में जवाब..
आज रजौली भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोनहत के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अनीषा जयसवाल से बड़ा ही आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अनीषा से कहा -मैं छत्तीसगढ़ी में बोलूंगा, तुम अंग्रेजी में सवाल पूछो। अनीषा ने मुख्यमंत्री से हिंदी में पूछा कि आपको हमारे जिले में आकर कैसा लगा। जिसपर मुख्यमंत्री ने उसे फिर अंग्रेजी में पूछने कहा। अंग्रेजी में जब अनीषा ने इसी सवाल को पूछा तो उन्होंने ठेठ छत्तीसगढ़ी में जवाब देते हुए कहा- बहुत बढ़िया लागत है, अतेक सुंदर, इहां के जिला बहुत सुंदर, इहां के रहैया मन भी सुंदर, इहां के नोनी बाबू मन ओकर ले जादा सुंदर। बहुत बढ़िया लागत हे। मुख्यमंत्री ने अपनी बात- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कह कर समाप्त की तो सभी उपस्थित लोगों ने भी इस वाक्य को दोहराते हुए तालियां बजाईं।
मुख्यमंत्री से सामाजिक संगठनों ने की मुलाकात, रखी मांगें... गिरौदपुरी की तर्ज पर कोरिया में होगा रविदास भवन परिसर का विस्तार..मनेन्द्रगढ़ में गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को विकसित करने के निर्देश...
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में आज कोरिया जिला के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अनेक ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। वहीं कोरिया में रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री से अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान इन संगठनों और जनप्रतिनिधियों की ओर से अनेक मांगें भी रखी गईं।
मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी में सवाल और छात्रा का फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाब..
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अब बदलाव की झलक देने लगे हैं। भरतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी में पूछे गए सवालों के जवाब फर्राटेदार अंग्रेजी में दिए। कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी में लोगों से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा से बात की और छत्तीसगढ़ी में प्रश्न पूछे।
सवा सौ फीट का पेड़ बन चुका पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के द्वारा भेंट किया पीपल का पौधा, आनंदपुर गांव के विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के रामचरण साय को पौधा देकर कहा था- देखभाल कर बड़ा करना...38 साल पहले जुलाई 1984 में परिवार सहित आनंदपुर आये थे श्री राजीव गांधी...
रामचरण साय और उनकी पत्नी कुंती बाई तो आज जीवित नहीं है, लेकिन वह पीपल का पेड़ पूरी तरुणाई पर है। घने पेड़ की छांव में पंछियों की कई पीढ़ियां आश्रय ले चुकी हैं, तो पेड़ गांव के विकास और वनवासियों की पर्यावरण संरक्षण पहचान का भी जीता-जागता सबूत बन खड़ा है। स्वर्गीय रामचरण साय के पोते श्री फूलसाय पंडो को इसकी ज्यादा कुछ जानकारी तो नहीं है। बस इतना बताया कि उनकी दादी श्रीमती कुंती बाई अक्सर यह कहती थीं 'यह पीपल का पेड़ राजीव जी की याद और हमारी पुरखौती की निशानी है और इसका जतन अपने बच्चे की तरह करना। इस तरह देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद इसके जरिए गांव को हरा-भरा रखने का संदेश दिया था।