छत्तीसगढ़ / रायपुर

दो पहिया वाहन में 4 लोगों को बैठना पड़ा महंगा, 2 हज़ार 5 सौ का कटा चालान...

यातायात पुलिस रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु लगातार प्रयासरत रहता है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी लगातार चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर लगातार शहर के चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर उपस्थित रहकर यातायात संचालन किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर किसी भी प्रकार के यातायात संबंधी समस्या के त्वरित समाधान हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया है जिसमें यातायात जाम एवम नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाती हैं। जिसमें पिछले कुछ दिनों से पब्लिक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का वीडियो फुटेज भेजा जा रहा है जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कारवाही की जा रही है। यातायात पुलिस व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल पर दोपहिया में चार सवारी एवं स्कूटी में पांच सवारी चलने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संबंधित वाहन चालकों को कार्यालय बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2500-2500 ₹ का जुर्माना लगाया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image