छत्तीसगढ़
कोरिया: कलेक्टर ने जिला अधिकारियों और विभागीय मैदानी अमले को लोकहित में गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश...
ग्रीष्मकाल के मद्देनजर पंचायतवार खनित हैंडपंप की जानकारी देने और पेयजल की समस्या के पूर्व निदान हेतु खराब हैंडपंप सुधार के निर्देश , हर सप्ताह होगी समीक्षा
कोरिया: दिव्यांगजनों के लिए नवीन आधार कार्ड, पेंशन के आवेदन और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आज मानस भवन बैकुंठपुर में शिविर
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में 23 मार्च बुधवार से दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 23 मार्च को पहला शिविर विकासखंड बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे, पेंशन की पात्रता रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी, जिससे जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना हो, उन्हें शिविर स्थल पर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।
कोरिया: टीवी शो शार्क टैंक की तर्ज पर कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष युवक ने अपने इन्नोवेटिव आईडिया को किया पिच..बिना ईंधन के चलने वाले जनरेटर का मॉडल बनाने की इच्छा लेकर युवक पहुंचा जनचौपाल में, कलेक्टर ने प्रयास की प्रशंसा की, युवक को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने डीईओ को दिये निर्देश...
मनेन्द्रगढ़| 22 मार्च मंगलवार को जनचौपाल में आये आवेदकों के बीच एक ऐसा आवेदन आया जिसने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहद प्रभावित किया।
रायपुर: बेहतर वित्तीय प्रबंधन से छत्तीसगढ़ में इस वर्ष राजस्व सरप्लस की स्थिति -सीएम बघेल • छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति देश के पहले से स्थापित बड़े राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी • राज्य के पूंजीगत व्यय में लगातार वृद्धि और वित्तीय घाटा में हो रही लगातार कमी • छत्तीसगढ़ विधानसभा में 01 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि का छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित • अगले कैलेंडर वर्ष से पत्रकारों की अधिमान्यता का नवीनीकरण 2 वर्ष में
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज चर्चा के बाद 01 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि का छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था देश के पहले से स्थापित बड़े राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है। राज्य के पूंजीगत व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है और वित्तीय घाटा भी बेहतर वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन से लगातार कम किया जा रहा है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में राजस्व सरप्लस की स्थिति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण राज्य के राजस्व में कमी आई, लेकिन बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते हम कम ऋण भी ले रहे हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम ऋण इस वर्ष लिया है। चालू वर्ष में केवल एक हजार करोड़ का शुद्ध ऋण लिया गया है। केन्द्र सरकार कहती है कि जीएसटी के एवज में राज्य सरकार ऋण ले। वर्ष 2019-20 में 3109 करोड़ रूपए का लोन लिया गया। वर्ष 2021-22 में 8 हजार 71 करोड़ का लोन लिया गया, जिसमें जीएसटी ऋण 4965 करोड़ रूपए तथा विशेष केन्द्रीय सहायता ऋण 282 करोड़ शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में 4000 करोड़ का ऋण लिया गया। दूसरी तिमाही में पूंजीगत व्यय 4624 करोड़ रूपए था, जो लिए गए ऋण से अधिक था। जनवरी 2022 की स्थिति में पंूजीगत व्यय 7629 करोड़ रूपए था और राजस्व आधिक्य 1103 करोड़ रूपए था। इसी प्रकार वित्तीय घाटा 6591 करोड़ रूपए था, जो जीएसडीपी का मात्र 1.65 प्रतिशत था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश के किसानों, आदिवासियों युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के हित में प्रारंभ की गई योजनाओं को पूरा करेगी और मितव्ययता को अपनाते हुए अनुत्पादक व्ययों में कमी लाने का हर संभव प्रयास करेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 01 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि का छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज चर्चा के बाद 01 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि का छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था देश के पहले से स्थापित बड़े राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है। राज्य के पूंजीगत व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है और वित्तीय घाटा भी बेहतर वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन से लगातार कम किया जा रहा है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में राजस्व सरप्लस की स्थिति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण राज्य के राजस्व में कमी आई, लेकिन बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते हम कम ऋण भी ले रहे हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम ऋण इस वर्ष लिया है। चालू वर्ष में केवल एक हजार करोड़ का शुद्ध ऋण लिया गया है। केन्द्र सरकार कहती है कि जीएसटी के एवज में राज्य सरकार ऋण ले। वर्ष 2019-20 में 3109 करोड़ रूपए का लोन लिया गया। वर्ष 2021-22 में 8 हजार 71 करोड़ का लोन लिया गया, जिसमें जीएसटी ऋण 4965 करोड़ रूपए तथा विशेष केन्द्रीय सहायता ऋण 282 करोड़ शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में 4000 करोड़ का ऋण लिया गया। दूसरी तिमाही में पूंजीगत व्यय 4624 करोड़ रूपए था, जो लिए गए ऋण से अधिक था। जनवरी 2022 की स्थिति में पंूजीगत व्यय 7629 करोड़ रूपए था और राजस्व आधिक्य 1103 करोड़ रूपए था। इसी प्रकार वित्तीय घाटा 6591 करोड़ रूपए था, जो जीएसडीपी का मात्र 1.65 प्रतिशत था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश के किसानों, आदिवासियों युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के हित में प्रारंभ की गई योजनाओं को पूरा करेगी और मितव्ययता को अपनाते हुए अनुत्पादक व्ययों में कमी लाने का हर संभव प्रयास करेगी।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सी-मार्ट के लोगो का किया विमोचन
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर में सी-मार्ट के लोगो का विमोचन किया ।यह लोगो कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों, कुम्हारों और अन्य पारंपरिक कलाकारों के कामों को एक उत्सव की तरह प्रतिबिंबित करता है। सी-मार्ट विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों की एक ही छत के नीचे विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। लोगो मे साल वृक्ष के नीचे आदिवासियों के पारंपरिक हाट-बाजार को प्रदर्शित किया गया है, भारतीय गांवों और कस्बों में मुक्ताकाश बाजार ही स्थानीय लोगों का विनिमय केंद्र होता है। धान की बालियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में चावल उत्पादन की प्रचुरता पर प्रकाश डाला गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत के तीन प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में से एक है। मटमैले मैरून और हरे रंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं के पारंपरिक परिधानों को दर्शाया गया है।
रायपुर : घोटुल शिक्षण के ऐसे केंद्र जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की समृद्ध जानकारी दी जाती है -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
घोटुल की संस्कृति ने बस्तर को देश-विदेश में पहचान दिलायी - मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़: पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को अभियान चलाकर 15 दिवस में KYC पूर्ण कराने के दिए निर्देश..
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत शत्-प्रतिशत किसानों का के.वाय.सी. पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जिलों में किसानों के के.वाय.सी. पूर्ण कराने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाए. अभियान के दौरान ऐसे सभी किसान जिनका बैंकों में के.वाय.सी. पूर्ण नहीं हुआ है, उसे पूर्ण करा लिया जाए.
बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कम्प्यूटर ऑपरेटर टेक्नीशियन सहित अलग अलग क्षेत्र में 854 पदों पर निकली भर्ती....
By - Admin
किन किन पदों पर होगी भर्ती
आवेदन के लिए क्या योगयता चाहिए
योग्यता के अनुसार मिलेगी सैलरी
छत्तीसगढ़/ जीव-जंतुओं की स्पर्धा: केकड़ा-मछली पकड़ने की होड़, गिलहरी, खरगोश और जंगली मुर्गे ने लगाई दौड़..
चन्द्र चूर्ण सिंह-
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
छत्तीसगढ़ महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियों के दल ने कुचला मौके पर हुई मौत
छत्तीसगढ़ ( GPM ) । जी पी एम जिले में रविवार की सुबह सुबह महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियो ने कुचलकर मार डाला । बच्ची अपने परिजनों के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी । बताया जा रहा है कि दो दिन से वन विभाग मुनादी करा रहा था , लेकिन न तो वह ग्रामीणों को ही जंगल जाने से रोक सका और न ही हाथियों को भगा पा रहा है । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है । वहीं आसपास के हाथी मित्र दल को भी प्रभावित क्षेत्र में बुलाया गया है । साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के पास न जाएं । हालांकि वन विभाग पिछले दो दिनों से हाथी के आसपास होने की बात को लेकर अलर्ट कर रहा था । वहीं पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी सत्तू जायसवाल ने भी हाथियों की आने संभावना करे लेकर हाथी मित्र दल और वन स्टाफ को अलर्ट कर दिया है ।
साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की मौत, झगड़ रहे युवकों को समझाने निकले थे घर से बाहर, थम गई सांस
छत्तीसगढ़ । महासमुंद साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर झगड़ रहे युवकों को समझाने के लिए निकले थे। इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए।
लाइनमेन सीधी भर्ती को हाईकोर्ट ने किया रद्द, 3000 पदों पर होनी थी भर्ती....
छत्तीसगढ़ बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी में चल रही परिचारक यानि लाइनमेन के 3 हजार पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय ने रद्द कर दिया है। इसमें लगभग 1 लाख 36 हजार युवाओं ने आवेदन किया था।
रायपुर मुख्यमंत्री निवास के बहार जमकर विरोध औऱ नारेबाजी ,अचानक पहुचे दर्जन भर लोग लाभांडी के विस्थापन का कर रहे विरोध
By - Admin
होली की रात रायगढ में मर्डर गर्लफ्रेंड के भाई की ब्लेड मारकर की हत्या,युवक ने साथियों के साथ मिलकर सीने में कई बार मारा ब्लेड
By - Admin
छत्तीसगढ़ रायगढ़ । खरसिया में होली की रात एक युवक की हत्या हो गई। युवक को उसके ही बहन के प्रेमी ने मार दिया। युवक बहन के बॉयफ्रेंड के पास शराब के नशे में गया था, इस दौरान उसका झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के सीने में कई बार ब्लेड गोद दिया। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
कोरिया: ट्रैक्टर में लगी चाबी! खेल रहे बच्चे ने घुमाई और साथियों पर चढ़ गई ट्रैक्टर, 1 की मौत...
मनेन्द्रगढ़ | चालक ने ट्रैक्टर को स्कूल के पास चाबी लगी हालत में खड़ा कर दिया | करीब खेल रहे एक बच्चे ने चाबी घुमा दी. स्टार्ट ट्रैक्टर सामने खेल रहे साथी बच्चों पर चढ़ गया| एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना कोरिया जिले के जनकपुर थाना इलाके की है.
कोरिया: रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी...
मनेन्द्रगढ़| कोरिया जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में 3 युवक डूब गए हैं. ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे. फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं. वहीं एक युवक तलाश जारी है.