छत्तीसगढ़
हार के बाद बोले-दीपक बैज-हमें उम्मीद था, 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी…लेकिन हमें जनादेश नहीं मिली….
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने हार के बाद प्रेसवार्ता ली। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, हम जनादेश को सम्मान करते है… चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए। बीजेपी के झूठ के सामने हमारे सच छुप गया है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
2018 के जनता ने कांग्रेस को मौका दिया और हम जनता के हित में काम किया है। महिला हो या युवा हो, सभी वर्गो को हम विकास किया है.सरगुजा हो या बस्तर सब तरफ विकास किया है। आगे कहा, हमे उम्मीद था, 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी…लेकिन हमे जनादेश नही मिली। लेकिन बीजेपी झूठ बोल कर बीजेपी सत्ता में आ गए, और हम सच बोल कर हार गए। आगे कहा, हम विपक्ष में रह कर लड़ाई लड़ेंगे.
बुलडोजर पर कहा… बीजेपी वाले हमेशा से डराने के लिए कर रहे है, पहले ईडी, आईटी, सब बीजेपी वाले डराते है। ईवीएम को लेकर कहा, बीजेपी वाले ही ईवीएम सवाल उठाते है, लाल कृष्ण आडवाणी ने उठाए थे।
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी …इन्हें मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर: प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है । 16 दिसम्बर से खरमास प्रारंभ हो रहा है उससे पहले ही अगले 10 दिनों के भीतर ही नए मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की नियुक्ति हो जाने की संभावना है । नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किए जा सकते हैं आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल तय है। यह संभावना जताई जा रही है कि डीजीपी और पीसीसीएफ को भी बदला जा सकता है।
जुनेजा वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं
BREAKING: वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को एक वर्ष की सेवावृद्धि दी गई है, लेकिन नई सरकार उससे पहले ही उन्हे वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर सकती है । भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर हटाने की मांग की थी। उन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया था । श्री जुनेजा 89 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
:इन अधिकारियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
जुनेजा को हटाने की स्थिति में सरकार वरिष्ठता क्रम के आईपीएस अफसरों अरुण देव गौतम, हिमांशु गुप्ता के साथ-साथ अन्य नामों पर विचार कर सकती है। डीजीपी स्तर पर फेरबदल होने का साथ-साथ निचले स्तर पर भी फेरबदल तय है। संविदा नियुक्ति के बाद ईओडब्ल्यू एवं एसीबी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी एवं अन्य अफसरों के प्रभार भी बदले जाएंगे । पुलिस में एडीजी एसआरपी कल्लूरी प्रभावशाली पद में रहेंगे। आईपीएस अमित कुमार और प्रदीप गुप्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आईपीएस अधिकारी लाल सिंह उमेंद, अजातशत्रु और शशि मोहन राजधानी में लौट सकते हैं।
पीसीसीएफ स्तर पर भी बड़ा बदलाव तय
आईएफएस अफसरों के प्रभार में भी बड़ा फेरबदल तय है । चुनाव के कुछ माह पहले ही आईएफएस वी.श्रीनिवास राव को पहले पीसीसीएफ और बाद में वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । इस नियुक्ति के बाद आईएफएस अफसरों की नाराजगी भी सामने आई थी । दरअसल वरिष्ठता क्रम में छठवें नंबर के आईएफएस श्री राव को आधा दर्जन वरिष्ठ आईएफएस अफसरों को सुपरसीड कर वन बल प्रमुख बनाए जाने से बाकी अफसर काफी नाराज हैं। वरिष्ठता क्रम में पहले नंबर के आईएफएस सुधीर अग्रवाल एवं पीसीसीएफ स्तर के कई अफसरों ने कैट में भी इस बात को लेकर चुनौती भी दी है ।
आईएएस के प्रभार में होगा बड़ा फेरबदल
आईएएस अफसरों के प्रभार में भी बड़ा फेरबदल तय है। आईएएस राजेश टोप्पो, दयानंद, आर संगीता, आर प्रसन्ना, अनवीश शरण, आर वेंकट, अभिजीत सिंह, इंद्रजीत चंद्रवाल को भी महत्व दिया जाएगा। केन्द्र में पदस्थ कई वरिष्ठ आईएएस की हो सकती है प्रदेश में वापसी- छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ आईएएस केन्द्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं । प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कई अफसर भाजपा सरकार के समय छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे । इन अफसरों की फिर राज्य में वापसी हो सकती है ।
93 बैच के अमित अग्रवाल मुख्य सचिव स्तर के आईएएस हैं। वे वर्तमान में यूआईडीएआई में सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आईएएस सुबोध सिंह भी पूर्व की रमन सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे शिक्षा मंत्रालय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में डीजी के पर पदस्थ हैं। उनकी भी वापसी की संभावना जताई जा रही है। उनके अलावा पीएमओ में पदस्थ डॉ.रोहित यादव, नाडा की सीईओ ऋतु सेन एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय में पदस्थ अमित कटारिया भी प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
इस्तीफे पर बोले महापौर एजाज ढेबर, कहा- कांग्रेस पार्षदों पर पूरा भरोसा, बीजेपी के पास नहीं संख्या बल…
रायपुर। सत्ता की कमान संभालने से पहले भाजपा नेता एक्टिव मोड पर आ गये हैं। नतीजा राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में साफ दिखाई देने लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर साफ कर दिया है। ये सब झाकी है…पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।
इतना ही नहीं पूरा दिनभर राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के दावेदारों की चर्चा के बजाय बुलडोजर, चखना सेंटर, देर रात तक दुकान खुलने सहित महापौर की इस्तीफे की मांग के मुद्दे गुंजते रहे। जिस पर महापौर एजाज ढेबर ने देर शाम पर्दा साफ करते हुये कहा है। मेरे चार साल के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्य कराये गये हैं।
पहले भाजपा तय कर ले। मुझे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना है। या अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने कार्यकाल पूरा करने के पहले इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जो संख्या बल होना चाहिये, वह नहीं है। साथ हमें अपने कांग्रेस पार्षदों पर पूरा भरोसा है। वे पार्टी के साथ खड़े हैं। इसलिए ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आयी है। उन वादों को उसे पूरा करना पड़ेगा। वादों से भारतीय जनता पार्टी के नेता भाग नहीं सकते हैं।
दिल्ली दौरे पर अरुण साव, कहा-छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को जनता ने सिखाया सबक, भ्रष्टाचार, माफिया और धर्मांतरण का गढ़ बना दिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बड़े वादों के साथ बनीं थी।
लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग की जनता के हितों के खिलाफ काम किया। छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, माफिया और धर्मांतरण का गढ़ बना दिया। जनता को लूटकर अपना घर भरा। यह बाते दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कही।
उनकी गारंटी को स्वीकार किया और बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाई। उन्होंने आगे कहा कि हम दिसंबर महीने से ही गारंटी और वादों पर काम करना शुरू करेंगे। अब डबल इंजन सरकार होगी जो विकास अवरोध हुआ है वह तेज गति के साथ बढ़ेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ को लूटने वाले लोगों को जनता ने कड़ा सबक सिखाया है। जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव में हारती है ईवीएम को लेकर प्रश्न खड़ा करती है।
यह हर बार का बहाना है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकने के बजाय ईवीएम को दोष देती है। कल तक 75 पार का नारा दिया जाता था आज 35 सीटें जीते हैं। मैं दिल्ली दौरे पर लोकसभा की कार्रवाई के लिए आया हूं।
स्वाभाविक रूप से दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी। पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। सभी कार्यकतार्ओं को साथ लेकर हमने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब समय है जनता की सेवा करने का।
मिचोंग तूफान का असर, पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने मिचोंग तूफान को लेकर अंधी तूफ़ान और बारिश की चेतावनी जारी की है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा.
आगामी चार -पांच दिनों में तूफान के बढ़ने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की आशंका है. प्रदेश में मिचेंग तूफान की तीव्रता 90-100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
रायपुर के मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचोंग बंगाल की खाड़ी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर फैला हुआ है.
रायपुर मौसम विभाग ने कहा- “मिचोंग चक्रवाती तूफान उत्तरी आंध्र प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक फैला हुआ है. मिचोंग तूफान की गति 90-100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
मौसम विभाग ने आगे बताया, इस तूफान के चलते दोनों राज्यों में खासकर पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.”
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया.
Breaking: महादेव सट्टा ऐप केस के आरोपी असीम दास के पिता ने की आत्महत्या, गांव के कूंए में मिली लाश
रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप मामले में बड़ा मामला मोड़ सामने आया है। महादेव सट्टा ऐप मामले में 5 करोड़ के साथ पकड़े गए कुरियल कर्मी असीम दास पिता ने किया आत्म हत्या कर ली है। महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी नाम के आदमी का एक हलफनामा ईडी तक पहुंचा है। हालांकि अभी ईडी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार कोरियर असीम दास के पिता सुशील दास (65) का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से सुशील दास काफी परेशान चल रहा था। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सुशील दास 5 साल से अछोटी में चौकीदार था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
दूसरे अपडेट में छत्तीसगढ़ में चल रहे महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी नाम के आदमी का एक हलफनामा ईडी तक पहुंचा है। हालांकि अभी ईडी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
एक राष्ट्रीय समाचार वेबसाईट पर मंगलवार देर शाम एक रिपोर्ट पोस्ट हुई है जिसमें कहा गया है कि ईडी को दुबई के भारतीय उच्चायोग के माध्यम से भेजा गया 11 पेज का एक हलफनामा मिला है, जिसमें शुभम सोनी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं और अफसरों पर कई ताजे आरोप लगाए हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव मतदान से पहले महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी का एक लंबा वीडियो बयान आया था जिसमें उसने सत्ता से जुड़े और उनके करीबी लोगों पर सट्टेबाजी के कारोबार से वसूली करने का आरोप लगाया था। आरोपों में तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोगों को 508 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी।
शादी करने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने जंगल ले जाकर गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बचने शव को जलाया, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी
सूरजपुर : सूरजपुर में मिले अधजले लाश कि गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसमे प्रेमी द्वारा ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को जलाया गया था। जानकारी अनुसार, जर्नादनपुर के छोटे जरगा जंगल में बीते 2 दिसम्बर को एक अधजला शव देखा गया था, इस मामले में पुलिस और डॉग स्क्वार्ड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकार बदलते ही एक्शन मोड में पुलिस, राजधानी में चखना दुकानों पर चला बुलडोजर


TRANSFER : आचार संहिता समाप्त होते ही तबादलों का दौर शुरू, एसपी ने ट्रेनी DSP, TI समेत SI का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता समाप्त होते ही जांजगीर में कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई, 3 एसआई, 2 एएसआई का तबादला किया है। वहीं 2 सब इंस्पेक्टर को लाइन में भेजा गया है।

ट्रेनी DSP संगम राम को नैला चौकी प्रभार दिया गया है। वहीं नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है। 3 उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है। जिसमें बिर्रा, सारागांव और यातायात में तबादला किया गया है। उसी कड़ी में 2 एसआई को लाइन में भेजा गया है।
मां-बेटे की हत्या कर शव जलाने वाला कातिल गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे
रायगढ़। रायगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे पर नौ दिन पहले पैरावट में मिली महिला और बच्चे की अर्धजली लाश मामले को सुलझा लिया है। मां बेटे का हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि महिला का प्रेमी ही था। प्रेमिका से विवाद के बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को पैरावट के ढेर में फ़ेंक दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से दोनों शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को भिलाई से पकड़ा है। आरोपी का नाम सूरज गुप्ता है, जो धोकाधड़ी के मामले में फरार था।
दरअसल, 27 नवंबर की सुबह रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई । घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर पुलिस ने संदेह जताया कि हत्या कर पुलिस से बचने शव को पैरावट में जलाया गया।
पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया। पुलिस से छुपते हुए आरोपी मुंबई भाग चुका था। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई। वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई मिला। पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता पहचान छुपा कर नया फोन और सिम लेकर पीजी किराये पर रहने की फिराक में था। टीम ने आरोपी को भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया।
आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर का रहने वाला है। हाल ही में शांति नगर बिलासपुर में रहता था और पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहता था। सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।
EVM में गड़बड़ी हुई है, लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से हो : सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार हुई है। चुनाव में हार के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी हैं। अभनपुर कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन्द्र साहू ने EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, तो वहीं अब कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने परिणाम को अप्रत्याशित बताया है। वहीं छत्तीसगढ़ में हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि EVM में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए हैं, वो बेहद ही अप्रत्याशित और चौंकाने वाले हैं। विशेषतौर से छत्तीसगढ़ को लेकर जो पार्टी का आंकलन था और जो परिणाम आएं हैं वो इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि यहां कहीं न कहीं ईवीएम में गड़बड़ियां हुई हैं। यहां की जनता आज भी यह मानने को तैयार नहीं है कि यहां कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है। चुनाव आयोग को इसे देखना चाहिए।
उन्होंने कहा, प्रजातंत्र में यदि किसी प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं तो भविष्य में इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए। कुरूद विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने दावा कि उन्होंने परिवार के साथ वोट डाला, लेकिन उन्हें शून्य वोट मिला।
BREAKING : नक्सलियों की मंसूबो पर फिरा पानी...जवानों ने 5 किलो IED बम किया बरामद
कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे जवानों ने बरामद कर लिया है. आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का मामला.
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आमाबेड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग में गुमझीर गांव के पास सड़क में 5किलो IED बम प्लांट किया था, जिसे डीआरजी के जवानों ने बरामद किया है. आपको बता दें लगातार नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचानेके लिए आईईडी प्लांट कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है.
BREAKING : भाजपा पार्षद दल ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर की बैठक, महापौर ढेबर से की इस्तीफा देने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता परिवर्तन हो गई है। वहीं अब निगम में भी राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। कांग्रेस को शहर की चारों विधानसभा सीटों के 70 वार्डों में मिली हार के बाद कांग्रेस के पार्षदों में भी नाराजगी है। भाजपा पार्षद दल इसे भुनाने के फिराक में नजर आ रहा है। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक दोपहर 12 बजे आहूत की गई। इसमें महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को लेकर चर्चा की गई। भाजपा पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफा देने की मांग की है। अगर इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा।

मीनल चौबे ने कहा कि महापौर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए जिस तरह से सरकार जाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजयपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। रायपुर के 70 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को बहुमत मिली है, उनके साथ बहुमत नहीं है। वह किस हक से महापौर की कुर्सी में बैठे है। उनको नैतिकता के आधार पर अब इतिफा दे देना चाहिए, उनके कार्यकाल में रायपुर शहर का हाल बद से भी बदत्तर रहा है, सड़कों में गड्ढो का भरमार रहा है, अवैध कब्जे की भरमार रही है। लोगों को पेय जल भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। भाजपा पार्षदों के साथ साथ कांग्रेस के पार्षद में उनके कार्यकाल से असंतुस्ट है। आज भाजपा पार्षद दल इसी विषय पर चर्चा कर रहा है। हम जिलाधीश से बात करेंगे कि वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाए, संगठन हमकों आगे जब भी निर्देश देगा कि हमें यह कब करना है। शहर की जनता के मंशा के अनुरूप हम महापौर का इस्तीफा लेकर रहेंगे।
वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद मनोज वर्मा, मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे, प्रमोद साहू और सूर्यकांत राठौर के नाम महापौर की रेस में शामिल है।
राजधानी में दर्दनाक हादसा, हाइवा चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल
अभनपुर। रायपुर से लगे अभनपुर से हादसे की ताजा खबर सामने आ रही है। यहां अभनपुर – राजिम मार्ग पर हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि हाइवा चालाक नशे में धुत था, जो अपनी हाइवा लेकर अभनपुर से राजिम की ओर जा रहा था, तभी उसने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीँ नशे में धुत हाइवा चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हाइवा चालक नशे में इतना चूर था कि उसे कोई होश नहीं था, पुलिस कर्मियों को उसे टांग कर गाड़ी में बैठाना पड़ा।
एकतरफा प्यार में छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, युवक ने सिर-गले पर वार कर किया घायल
बिलासपुर। जिले एकतरफा प्यार में युवक ने कॉलेज छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। छात्रा को सिर और गले में गंभीर चोट आई है। आरोपी ने कॉलेज से लौटने के रास्ते में छात्रा को रोक कर उस पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया।
कलारतराई निवासी युवती कोटा के निरंजन प्रसाद केशरवानी कॉलेज में इकॉनामिक्स की पढ़ाई कर रही है। इसी कॉलेज में ग्राम साजापाली का रहने वाला योगेश साहू भी पढ़ता है। 4 दिसंबर की शाम छात्रा कॉलेज से अपने सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान योगेश ने उसे रोक लिया। उसने पहले विवाद किया, फिर चापड़ से गले और पेट में कई बार वार कर भाग गया। सहेली ने इसकी जानकारी कॉलेज पहुंचकर छात्रों और प्रबंधन को दी
हमले के बाद छात्रा खून से लथपथ पड़ी थी। जिसे कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट्स तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स रेफर किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने कोटा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश दी, लेकिन तब तक युवक वहां से भाग निकला था। पुलिस उसके दोस्तों और परिजन से पूछताछ कर संभावित ठिकानों की जानकारी जुटा रही है।
चक्रवाती तूफान मिचौंग का रेल सेवाओं पर असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द
रायपुर । चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) का प्रभाव देश के कई राज्यों में पड़ा है. इसका असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. जिसके कारण कई जगहों पर भारी बारिश हुई है
- 4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) -बिलासपुर एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन.
- बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी 4 दिसंबर तक रद्द.
- बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी.
- 6 दिसंबर से एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं आएगी.
कोरबा-कोचुवेळी 6 दिसंबर तक रद्द.
चक्रवाती तूफान इस समय बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, और तेज होने और सोमवार पूर्वाह्न तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद, यह उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा और गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मंगलवार दोपहर से पहले तट से टकराएगा। इसको लेकर पीएम मोदी ने सीएम रेड्डी से बातचीत में चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को राज्य को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु के साथ ही ओडिशा के कई इलाकों में रविवार से ही बारिश शुरू हो गई है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से मल्कानगिरी, कोरापट, रायगडा, गजपति, गंजम जिलों में भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में 4-6 दिसंबर के बीच भी भारी बारिश होने की संभावना है।
Accident News : भीषण सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत
रायपुर/धमतरी। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. धमतरी जिले देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के बांसपारा के पास ये घटना हुई है। जहाँ दो बाइक सवार आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर काफी जबरदस्त थी जिससे पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुदेश कुमार निषाद बीजापुर चनागांव निवासी की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.