छत्तीसगढ़ / रायपुर

मिचोंग तूफान का असर, पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

  रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने मिचोंग तूफान को लेकर अंधी तूफ़ान और बारिश की चेतावनी जारी की है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा.

आगामी चार -पांच दिनों में तूफान के बढ़ने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की आशंका है. प्रदेश में मिचेंग तूफान की तीव्रता 90-100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

रायपुर के मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचोंग बंगाल की खाड़ी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर फैला हुआ है.

रायपुर मौसम विभाग ने कहा- “मिचोंग चक्रवाती तूफान उत्तरी आंध्र प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक फैला हुआ है. मिचोंग तूफान की गति 90-100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

 मौसम विभाग ने आगे बताया, इस तूफान के चलते दोनों राज्यों में खासकर पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.”

सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Leave Your Comment

Click to reload image