छत्तीसगढ़
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ जेपी नड्डा का किया स्वागत, एकात्म परिसर में चल रही बड़ी बैठक
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जेपी नड्डा एकात्म परिसर में चुनाव अभियान समिति और चुनाव संचालन समिति के संचालकों, सह संचालकों की बैठक ले रहे है। सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा बैठक में मौजूद है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रह है।
मजदूर के रूप में नजर आए राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के साथ काटी फसल
गरियाबंद – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों अपने अपने अलग अलग रूप को लेकर चर्चा में है। हाल में ही कुली के रूप में नजर आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी किसान मजदूर के रूप में फसल काटते नजर आए।
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में
धान का मुद्दा काफी अहम हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस को धान के मुद्दे और कर्ज माफी से ऐतिहासिक जीत मिली थी। ऐसे में फिर से कांग्रेस ने इस चुनाव में धान के मुद्दे पर हो फोकस हैं हाल में ही सीएम बघेल ने कर्ज माफी की घोषणा की थी। जिसके बाद अब राहुल गांधी भी किसानों के बीच नजर आए। बकायदा सिर के लाल गमछा बांधे, हाथ में हसिया लिए धान की फसल काटते दिखे इस दौरान उनके साथ भूपेश बघेल टीएस बाबा ताम्रध्वज साहू चरणदास मंहत भी फसल की कटाई करते दिखे, राहुल को अपने बीच पाकर किसान भी गदगद दिखे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय प्रवास में छत्तीसगढ़ में है। कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने चुनावी सभा और रैली कर रहे है। इसी बीच आज सुबह वे अपने दौरे के बीच वे फसल काट रहे किसानों के बीच पहुंच गए
बताना लाजमी है की छत्तीसगढ़ में चुनावी सीजन के साथ ही फसल कटाई का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण अंचल के अधिकांश मतदाता खेत खलिहानों में ही व्यस्त है। छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में किसानों की भूमिका काफी अहम है। किसान भी छत्तीसगढ़ की तस्वीर साफ करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान
रायपुर : विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी।
कंगाले ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है तथा पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षे़त्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
भूपेश की खुद की गारंटी नहीं, वे घोषणा पर घोषणा कर रहे : भाजपा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या वे नई घोषणाएं करने के पहले पिछले चुनाव में की गई अपनी घोषणाओं का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता को देंगे? उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ में 200 फूड प्रोसेसिंग प्लांट कहां हैं? नक्सल प्रभावित हर पंचायत को 1 करोड़ रुपए क्यों नहीं मिला? शराब बंदी लागू क्यों नहीं हुई? सभी को चार गैस सिलेंडर मुफ्त में क्यों नहीं मिले? महिलाओं की 1500 की पेंशन कहां है? कर्मचारियों का नियमितीकरण कहां है? छात्रों को 5 साल तक मुफ्त परिवहन क्यों नहीं मिला? बेरोजगारों के 15 हजार करोड़ रुपए कहां गए? न भत्ता दिया न रोजगार दिया। साव ने कहा अब तक 700 से ज्यादा घोषणाएं की जा चुकी हैं। भूपेश बघेल और राहुल गांधी मिलकर घोषणाओं का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर आमादा है लेकिन जनता इनके किसी भी वादे पर ऐतबार नहीं कर सकती। क्योंकि 5 साल तक जनता ने कांग्रेस की धोखेबाजी झेली है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में करीब 300 वादे किए थे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता से कुल मिलाकर 400 के करीब वादे कर चुके हैं। इसके बाद हर रोज घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं। राहुल गांधी भी इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि जब 5 साल पहले किए गए वादे नहीं निभाए तो अब नई-नई घोषणाएं करने का उन्हें नैतिक अधिकार कैसे हैं?
कांग्रेस के दबाव में भाजपा के प्रचार में बाधक बन रहा प्रशासन : मांडविया
रायपुर । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सह प्रभारी मनसुख भाई मांडविया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में जाकर शिकायत की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हर क्षेत्र से शिकायत मिल रही है। कांग्रेस प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। जगह जगह अधिकारी चुनाव को प्रभावित करने भय का माहौल बना रहे हैं। कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री, पार्टी का झंडा लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति किसी को भी वोट दे सकता है और यह हर नागरिक का अधिकार है कि वह किसी भी पार्टी का चुनाव प्रचार भी कर सकता है। अपने घर में झंडा लगा सकता है। राजनीतिक पार्टी अनुमति लेकर किसी के भी घर में झंडा लगा सकती है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने वाले और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने घर में झंडा लगाते हैं तो उनको भी प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा नेताओं- कार्यकर्ताओं को डराने के लिए उनकी हत्याएं हो रही हैं। हत्या करने वाले सार्वजनिक तौर पर चौलेंज भी करते हैं। उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। दंतेवाड़ा नारायणपुर बीजापुर जैसे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। लोगों को डरने की कोशिश की जा रही है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव हो इसलिए हमने आज चुनाव आयोग में अपनी बात रखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा चुनाव सह प्रभारी मांडविया ने कहा कि आज तक जितनी भी शिकायत हमने चुनाव आयोग में दर्ज कराई हैं, हम अपेक्षा करते हैं कि उन शिकायतों पर तत्काल उचित कार्यवाही हो। छत्तीसगढ़ के अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें। सरकार के दबाव में न आएं। लोकतंत्र की चिंता करें और लोकशाही प्रक्रिया का पालन करें। अगर हमारी शिकायतों का समाधान नहीं होता है तो हम राष्ट्रीय चुनाव आयोग में जाएंगे और इनकी शिकायत करेंगे। यह तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता निष्पक्ष रूप से किसी के भय में न आकर अपने वोट का उपयोग करके अपनी पसंद की सरकार चुने। हमने निर्वाचन आयोग में अपनी बात आग्रह पूर्वक रखी है और हमने कहा है कि चुनाव आयोग पर हमारा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायतों का निराकरण करेगा। इस दौरान सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन समिति के संयोजक विजय शंकर मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।
वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता मोबाइल पर देख सकेंगे अपना मतदान केन्द्र और निर्वाचन संबंधी जानकारियां
रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। दो चरणों में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है। ऐसे में मतदाता यह जानने के लिए उत्सुक होते हैं कि मतदान के लिए उनका कौन सा केन्द्र है, उनका नाम किस भाग संख्या अथवा क्रमांक पर है। ऐसी प्राथमिक जानकारी सहित कई अन्य जानकारियाँ अब मोबाइल फोन पर ही देखी जा सकती हैं।
सुगम मतदान की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप्प एक उपयोगी एप्लीकेशन है जो आम मतदाताओं को उपयोगी जानकारी त्वरित गति से उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में सतत प्रयास किया जाता है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने से कोई भी मतदाता वंचित न रहे। आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) की शुरूआत इसी उद्देश्य से की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यह एक बहुउपयोगी एप है। यह एंड्रॉयड (Android) एवं आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डालकर बहुत ही आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं
वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र सहित किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र भी देखा जा सकता है। इसके जरिए मतगणना दिवस को विधानसभावार परिणाम की अधिकृत जानकारी भी देखी जा सकती है।
इस एप के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत भी की जा सकती है। मतदाताओं की जागरूकता के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के संचालन संबंधी वीडियो भी देखे जा सकते हैं।
राजनांदगांव और कवर्धा में राहुल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा आज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा हो रहा है। रविवार को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव और कबीरधाम के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:20 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे राजनांदगांव में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:50 बजे सीएम बघेल कबीरधाम पहुंचेंगे और कबीरधाम में आमसभा में शामिल होंगे।
बता दें कि पहले चरण के प्रचार को लेकर वे 2 जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में में दोपहर 1 बजे और कवर्धा में करीब 3 बजे वे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा जिले में 4 विधानसभा सीट हैं जहां पहले चरएा में मतदान होना है।
BREAKING : जनता कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट
छत्तीसगढ़ में चुनावी लहर के बीच सभी राजनितिक पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे है, कांग्रेस और भाजपा ने सभी सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीँ अब जनता जोगी ने प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में 8 प्रत्याशियों के नाम शामिल है।
देखें सूची

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चुनाव आयोग की नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन पर मांगा जवाब
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने कारण नोटिस जारी किया है। नोटिस ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी एवं निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराने पर जारी किया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।
एफएसटी टीम और ग्राम पंचायत ने वॉल पेंटिंग मिटाया
आचार संहिता उल्लंघन मामले की शिकायत पर लेखन को मौके पर एफएसटी दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को शासकीय संपत्ति पानी टंकी एवं निजी मकान मालिक सेे सहमति प्राप्त किए बिना चुनाव प्रचार का लेख कराए जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
BREAKING : राहुल गांधी और सीएम बघेल ने की गारंटी की भरमार...जानिए सभी घोषणाएं
कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी आमसभा को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान सीएम बघेल और राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी गारंटी की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
प्रमुख घोषणाएं
3000 रुपये तक होगी धान की खरीदी
तेंदूपत्ता पर 4000 रु प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी
लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
आगे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। हम गरीब और BJP अडानी को मदद करती है। केंद्र सरकार हर चीज अडानी को दे रही है। PM मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते है? UPA सरकार के आंकड़ों को मोदी जारी करें।
वही आमसभा में सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार किसान के विराेध में लगातार काम कर रही है. जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया. आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया. 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया.
BREAKING NEWS : भाजपा ने की जिला चुनाव संयोजकों और समन्वयकों की नियुक्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिला चुनाव संयोजकों और समन्वयकों की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने किया है।


राजधानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए लाखों रूपये के सोने के गहने और बिस्किट
रायपुर। राजधानी के बढ़ईपारा के आरा मील में पुलिस ने एक युवक से करीब 37 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जेवरात और बिस्किट जब्त किया है। पूरी कार्रवाई आजाद चौक थाना पुलिस ने की है।
दरअसल आजाद चौक पुलिस अपने थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बैरिकेडिंग और पैदल पैट्रोलिंग कर चुनाव की वजह से चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान शुक्रवार की देर शाम गाड़ियों और सामानों की चेकिंग भी हो रही थी। तभी रायपुर रजिस्टर्ड एक एक्टिवा गाड़ी में व्यक्ति कार्टन में कुछ सामान लेकर वहां से गुजर रहा था। वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने उसे रोकवा कर कार्टन को चेक किया। तो उसमें सोने का जेवरात और बिस्किट मिल गया। इस पूरे गोल्ड का वजन 589 ग्राम है। जिसकी कीमत 36 लाख 81 हजार के करीब है। युवक का नाम वरुण गोयल है।
जब पुलिस ने उस युवक से इन गहनों के बारे में पूछा तो पहले तो वो गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। उसके पास इन गहनों को लेकर कोई वैध डॉक्युमेंट्स भी मौजूद नही थे। पुलिस ने सोने चांदी के गहने को जब्त कर लिया है। मामले में युवक से आगे की पूछताछ की जा रही है।
फरसगांव पहुंच रहे राहुल गांधी, साथ में सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच गए हैं। स्वमी विवेकानंद एयरपोर्ट पर CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि, यहां से राहुल के साथ सीएम और कई बड़े नेता भी सीधे फरसगांव, भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे।आपको बता दें, फरसगांव स्टेडियम में कांग्रेस की आमसभा होने वाली है। जिसके लिए सभा स्थल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी और जनता की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है।
दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। 29 अक्टूबर को कवर्धा और राजनांदगांव के दौरे पर जाएंगे। कवर्धा और राजनांदगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर करीब 3 बजे कवर्धा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ की जनता का आक्रोश देख मानसिक संतुलन खो बैठी है कांग्रेस: रमन सिंह
रायपुर: ईडी आईटी के छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा पर आरोप लगाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ED नहीं आएगी तो भारत रत्न के लिए निमंत्रण आएगा क्या?
इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के कई अधिकारी, कर्मचारी, कलेक्टर महीनों से जेल में बंद हैं, जमानत तक नहीं हो पा रही है तो यह तो कल ये भी कह देंगे कि न्यायालय को भी भाजपा कंट्रोल कर रही है,दरअसल प्रदेशवासियों का भारी आक्रोश और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार देखकर कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है।
ED और IT यह संवैधानिक संस्थाएं हैं यह किसी व्यक्ति विशेष या सरकार के दबाव में काम नहीं करती हैं। पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने इतने घोटाले कर दिए कि गिनना मुश्किल है, भविष्य में भूपेश बघेल सत्ता में तो नहीं आयेंगे लेकिन जब भी हिंदुस्तान के बड़े लुटेरों की चर्चा चलेगी तो उसमें जरुर भूपेश बघेल का नाम आएगा।
इन्होंने 700 करोड़ के धान मिलिंग घोटाले के साथ जितने क्षेत्र छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और विकास से जुड़े हैं उन सभी में लूट की है-
• धान का कटोरा कहलाता है हमारा छत्तीसगढ़ यहाँ धान की मिलिंग में 700 करोड़ का घोटाला किया।
• हमने प्रदेश के 58 लाख गरीब परिवारों 1 रूपए किलों चावल देकर प्रदेश से भुखमरी समाप्त की इन्होंने गरीबों के मुँह का निवाला छीन लिया, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया।
• ईश्वर ने हमारे छत्तीसगढ़ को संसाधनों से समृद्ध किया है यहाँ कोयले में 540 करोड़ का घोटाला किया।
• प्रदेश की लाखों माताओं-बहनों को शराबबंदी का वादा करके शराब में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया।
• छत्तीसगढ़ के युवाओं से सीजीपीएससी में धोखा करके कांग्रेसी नेताओं और बड़े अधिकारीयों के बच्चों को नौकरी दे दिए।
• हम गौ माता को पूजते हैं, इन्होंने गौठान के नाम पर 1300 करोड़ और तो और गोबर तक में 229 करोड़ का घोटाला किया और जो थोड़े बहुत गौठान बनाये उनमें गायें व्यवस्था के आभाव में मरती रहीं।
इन सब काले कारनामों के बाद भी इस तरह कुत्ते, बिल्ली जैसे शब्दों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शायद आज के समय में स्वयं को सच्चा कांग्रेसी साबित करना है और मुझे लगता है कि शायद यही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ED और IT का डर है तो वे भ्रष्टाचार बंद करें, आये दिन एक नया घोटाला सामने आ जाता है तो ED और जाँच एजेंसी हाथ पर हाथ रखकर थोड़ी बैठेगी, देश आज भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है और घोटालेबाजों पर कार्रवाई जारी है।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ का भरोसा तोड़ा अब उनके घोषणापत्र या खोखले वादों पर जनता क्यों विश्वास करे? जिनका पिछला घोषणापत्र ही अधूरा पड़ा है उनपर दोबारा विश्वास करने की भूल छत्तीसगढ़ की जनता नहीं करेगी।
रायपुर उत्तर व पश्चिम विधानसभा में निर्वाचन होगा महिला अफसरों के जिम्मे, ऑब्जर्बर से लेकर पोलिंग अफसर तक
रायपुर। ’’मास्टर ट्रेनर ने पूछा मतदान क्रमांक-02 का क्या कार्य है। महिला प्रशिक्षणार्थियों बताया कि अमिट स्याही लगाना, पर्ची देना, रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना। उनकेे सटीक एवं सही जवाब से मास्टर ट्रेनर संतुष्ट हुए और सराहना भी की। यह दृष्य एनआईटी में मतदान दलों का प्रशिक्षण के दौरान का था।
यहां ट्रेनिंग ले रहीं महिलाएं उत्साह से लबरेज थी, क्योंकि जिले का यह विधानसभा चुनाव प्रदेश के निर्वाचन में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यहां के दो विधानसभा महिलाओं के जिम्मे होगा। यहां टॉप से लेकर यूनिट तक निर्वाचन का कार्य महिलाओं को सौंपा जाएगा। यह विधानसभा में उत्तर और पश्चिम है। वास्तव में यह महिला सशक्तिकरण का परिदृष्य है।
राज्य निर्वाचन आयोग महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष बूथ संगवारी केंद्र बनाए जा रहे है। जिले के उत्तर और पश्चिम विधानसभा में सभी बूथों को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया जा रहा हैं। उत्तर विधानसभा में 265 कुल मतदान केन्द्र 1 हजार 60 महिला अधिकारियों के हवाले होगा।
265 बूथ में पीठासीन अधिकारी, मतदान क्रमांक 01,02,03 में सभी जगहों पर महिला अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। अर्थात् यहां 265 पीठासीन अधिकारी और 7 सौ 95 मतदान अधिकारी रहेंगे। सबसे प्रमुख बात यह है कि इस विधानसभा के मुख्य ऑब्जर्वर 01 महिला आई.ए.एस अधिकारी श्रीमती विमला आर. है साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला है। साथ ही अधिक से अधिक महिला पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे है। यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी। पश्चिम विधानसभा को भी पूर्ण रूप से महिला अधिकारियों के जिम्मे सौंपने की तैयारी की जा रही हैं। यहाँ201 मतदान केन्द्र है, जिनमें 804 महिला अधिकारी होंगी, जिनमें 201 पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी होंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि जिले के इस बार 02 विधानसभा उत्तर और पश्चिम में निर्वाचन कार्य में पूर्ण रूप से महिलाओं की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है। यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र सहित जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो।
गौरतलब है कि 26 और 27 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ, जिसमें निर्वाचन कार्य मे संलग्न महिला कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया। यहां प्रशिक्षणरत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंगोराभाठा की शिक्षिका अनिता वर्मा, शासकीय उच्चतर. माध्यमिक विद्यालय, पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी परिसर की शिक्षिका छाया तिवारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर की शिक्षिका सुमन पंजाबी का कहना है कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमे ऐसी महती जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। हमारे पूरी टीम में अभूतपूर्व उत्साह और प्रसन्नता है। हम इस जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे ढंग और कुशलता पूर्वक परिणाम तक पहुंचाएंगेेे।
जिले के सातों विधानसभा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाएं जा रहें हैं जिसका विवरण इस प्रकार है- धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 10, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 10, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 265, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 201, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 10, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 10, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
AAP ने जारी की पांचवीं सूची...इन्हें मिला टिकट, देखें लिस्ट
रायपुर : CG Assembly Elections 2023 : आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है.

आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी, पूर्व CM के गढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार, कर सकते हैं बड़ी घोषणा
रायपुर । कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी राजनांदगांव, कांकेर, भानुप्रतापपुर और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे.
बता दे चुनावी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे. ये क्षेत्र रमन सिंह का गृह जिला है. जबकि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र रमन सिंह का गढ़ है. ऐसे में दो दिनों तक राहुल रमन सिंह के गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे। इसका असर सीधे तौर पर बीजेपी के वोट बैंक पर पड़ेगा।