छत्तीसगढ़ / दुर्ग

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चुनाव आयोग की नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन पर मांगा जवाब

 दुर्ग।  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने कारण नोटिस जारी किया है। नोटिस ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी एवं निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराने पर जारी किया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।

एफएसटी टीम और ग्राम पंचायत ने वॉल पेंटिंग मिटाया

आचार संहिता उल्लंघन मामले ​की शिकायत पर लेखन को मौके पर एफएसटी दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को शासकीय संपत्ति पानी टंकी एवं निजी मकान मालिक सेे सहमति प्राप्त किए बिना चुनाव प्रचार का लेख कराए जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image