छत्तीसगढ़
संपत्ति विवाद के चलते हुई पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की हत्या : पुलिस ने हमलावर दो भाइयों को किया गिरफ्तार
कुरुद। पुलिस ने यहां भाजपा नेता की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व भाजपा विधायक स्व. सोमप्रकाश गिरी के तीन बेटों के बीच जारी संपत्ति विवाद में आज एक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर दो भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पतासाजी में लगी है।
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता अजय चन्द्राकर ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लापरवाह पुलिस अधिकारियों को हटा कर क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव के लायक वातावरण तैयार करने की मांग उठाई थी।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुरुद थानांतर्गत रविवार सुबह मरौद में रॉड और लाठी से लैस 8 से 10 लोगों ने भाजपा नेता चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर में घुसकर हमला कर पति-पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल कुरुद लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को धमतरी अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही चंद्रशेखर गिरी की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी अर्चना गिरी की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्र 655/ 231 धारा 460, 294, 323.50. 147. 148, 149, 396 के तहत आरोपी हेमेन्द्र गिरी, हेमगिरी गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है।
संपत्ति को लेकर भाइयों में था विवाद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि ग्राम मरौद में चंद्रशेखर गिरी पिता स्व. सोमप्रकाश गिरी (50 वर्ष) गरौद का अपने सगे भाइयों हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी के साथ पिछले 6-7 महीनों से संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा था। इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध समय-समय पर थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।
15 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे हेम गिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी ने अपने 2 गाड़ियों में लगभग 8 से 10 गुडों को लेकर चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर घुसकर चंद्रशेखर गिरी एवं उनकी पत्नी अर्चना गिरी गोस्वामी के साथ लाठी डंडा एवं राड से हमला कर दिया, जिसके चलते चन्द्रशेखर गिरी की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की घायल पत्नी अर्चना गोस्वामी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर के नाम पर बार-बार पैसे मांगना, शिकायत करने पर उचित कार्रवाई नहीं करना, पैसे नहीं देने पर एफआईआर नहीं लिखने तक की बात कही गई है। वहीं पुलिस इस हत्या की वजह से पारिवारिक विवाद बता रही है।
मृतक चन्द्रशेखर गोस्वामी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। दिन दहाड़े इस हत्याकांड से गुस्साए भाजपाइयों ने थाना पहुंच पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक अजय ने भी घटना की निंदा करते हुए निर्वाचन आयोग से लापरवाह अधिकारियों को हटाने की मांग की है।
चुनाव से पहले भगदड़, भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सारंगढ़ । नाराज दावेदारों का खेल शुरू हो गया है। इधर से उधर जाने का सिलसिला तेज होते नजर आ रही है। भाजपा के दमदार नेता मनोज लहरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मनोज लहरे ने सारंगढ़ विधानसभा से टिकट की मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए शिव कुमारी चौहान को अपना प्रत्याशी बना दिया। इससे नाराज मनोज लहरे ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
यह तो अभी शुरूआत है आगे- आगे देखते है होता है क्या। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई है।
वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा ने तत्काल अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से भाजपा में विरोध के स्वर उठ रहे थे। वहीं भाजपा को अब एक बड़ा झटका लगा है।
दाऊद का पैसा छत्तीसगढ़ में, सीएम जिम्मेदारी से क्यों भाग रहेः सिंह
रायपुर। भाजपा के चुनाव मीडिया प्रभारी सिद्धांत नाथ सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स और ईडी की कार्रवाई का हवाला देते हुए आशंका व्यक्त की है कि आतंक के सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई के तार महादेव एप्प के सूत्रधार सौरभ चंद्राकर से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं तो दाऊद का पैसा छत्तीसगढ़ आने से इंकार नहीं किया जा सकता। तब सीएम अपनी जिम्मेदारी से क्यों भाग रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव मीडिया प्रभारी सिद्धांत नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल से सीधा सवाल किया है कि उन्होंने अधिकार होते हुए भी छत्तीसगढ़ में महादेव एप्प प्रतिबंधित क्यों नहीं किया। केंद्र सरकार गेमिंग लाइसेंस नहीं देती। नागालैंड सरकार ऑल इंडिया लाइसेंस देती है लेकिन अन्य राज्य सरकारें इसे लॉटरी की तरह प्रतिबंधित कर सकती है।
आंध्र, तमिलनाडु,, तेलंगाना आदि राज्य सरकारों ने गेमिंग एप्प प्रतिबंधित किए हैं। सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह सवाल भी किया है कि वे महादेव एप्प के जरिए होने वाली मनी लांड्रिंग और आतंक के पैसे की छत्तीसगढ़ में आमद को लेकर इतने बेफिक्र कैसे हैं, कि अपनी जिम्मेदारी से पलायन कर केंद्र सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाते हुए जीएसटी से इसे जोड़ रहे हैं। भूपेश बघेल भ्रमित करने के आदी है और महादेव एप्प को लेकर भी यही कर रहे हैं।
पार्टी के चुनाव मीडिया प्रभारी सिद्धांत नाथ सिंह ने कहा कि जीएसटी राजस्व प्राप्ति एक प्रक्रिया के तहत लागू है। इसमें राज्य की भी भागीदारी सुनिश्चित है। जीएसटी की राशि का प्रक्रिया के अनुसार बंटवारा होता है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को जीएसटी में हिस्सा तो चाहिए लेकिन जब अपनी सरकार में सामने आए किसी गंभीर मामले में उन पर उंगली उठे तो बचाव के लिए तथ्यों के परे राजनीतिक चालें चलने लगते हैं।
बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में कुल चार विधानसभा क्षेत्र मुंगेली, बिलासपुर, आरंग और अहिवारा के प्रत्याशी शामिल हैं।

रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल और महंत रामसुंदर दास होंगे आमने सामने ! इस दिन आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का अभेद्य गढ़ है। इस बार 2023 के विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस से प्रत्याशी रामसुंदर दास का नाम तेजी से चला है।
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीँ रायपुर से अभी किसी को टिकट का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं अब दूसरी लिस्ट 18 से 20 अक्टूबर के बीच आने की उम्मीद है।
बता दें कि भाजपा ने अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे पहले में 21 और दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। लोगों में अब कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम जानने की जिज्ञासा है। फ़िलहाल रायपुर की चारों विधानसभा से कांग्रेस द्वारा तय प्रत्याशियों के नाम चौंकाने वाले होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का इंतज़ार हैं और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन ने चुनावी हुंकार भर दिए हैं।
Breaking : कांग्रेस-भाजपा-आप ही नहीं ये नई पार्टी भी उतरेगी मैदान में, सभी 90 विधानसभाओं में उतारेगी अपना प्रत्याशी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना राजनीतिक दल के रूप में अस्तित्व में आ गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना नए नाम से चुनाव के मैदान में उतर रही है। क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने कहा कि 21 तारीख को फुंडहर में पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनाव आयोग से उनके दल को मान्यता मिल गई है। चुनाव चिन्ह भी आबंटित हो गया है। मगर इसका खुलासा अभी नहीं किया जा रहा है। 21 तारीख को फुंडहर की सभा में इसका ऐलान किया जाएगा।
अमित बघेल ने कहा कि पहले चरण के लिए तय उम्मीदवारों को बीफार्म वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी जिलों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सभी विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन बुलाए जा रहे हैं। अमित बघेल ने कहा कि अधिवक्ता भूषण साहू चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं और देवेन्द्र नेताम सहप्रभारी हैं। सभी क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भेजकर नाम स्क्रुटनी की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 50 फीसदी महिलाओं को टिकट दी जा सकती है। अमित ने कहा कि प्रत्याशी तय होने के बाद जोर-शोर से प्रचार शुरू होगा।
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, विधायक अजय चंद्राकर ने पुलिस पर लगाया ये आरोप…
धमतरी। कुरुद क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या हुई है। जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। विधायक अजय चंद्राकर ने जांच की मांग की है।
बीजेपी विधायक ने ट्विटर पर लिखा, मेरे विधानसभा क्षेत्र कुरुद जिला धमतरी के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की आज जघन्य हत्या कर दी गई, इसके पहले भी उनके ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था पर पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया था।

अरारी फरारी दिखाती रही…आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है… निष्पक्ष चुनाव के लिए SP ,SDOP और कुरुद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया जाए।
BIG NEWS : कांग्रेस की पहली लिस्ट में कटे 6 विधकायों के नाम, सांसद भी शामिल, देखें किसे कहा से प्रत्याशी बनाया
रायपुर। कांग्रेस ने 15 अक्टूबर की सुबह सुबह ही पहली लिस्ट जारी भी कर दिया है। हालांकि 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में कई सारे नाम चौंकाने वाले हैं। सांसदों को टिकट देने पर भाजपा पर कांग्रेस निशाना साध रही थी, लेकिन खुद कांग्रेस की पहली लिस्ट में बस्तर सांसद दीपक बैज का नाम है। दीपक बैज को चित्रकोट से चुनाव मैदान में पार्टी ने उतारा है। चित्रकोट से दीपक बैज पहले भी चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं।
इसके अलावा राजनांदगांव से पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है, पिछली बार इस सीट से कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को टिकट दिया था, हालांकि वह चुनाव हार गई थी। इस बार वहां से जितेंद्र मुदलियार का नाम चल रहा था। रायपुर की चारों सीटों को अभी पेंडिंग रखा गया है। पहले 30 सदस्यों की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें 6 विधायकों के टिकट पार्टी ने काटे हैं।
रुद्र गुरु का सीट बदला गया है, वो नवागढ़ से इस बार चुनाव लड़ेंगे। पंडरिया से मौजूदा विधायक का पार्टी ने टिकट काटा है। डोंगरगढ़ और खुज्जी विधानसभा सीट से भी मौजूदा विधायक के टिकट काटे गए है। वही अंतागढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा से भी प्रत्याशियों के नए नाम है। यहां से भी मौजूदा विधायकों के टिकट पार्टी ने काटे हैं।
BREAKING : पहली लिस्ट जारी होने के बाद सीएम बघेल का ट्वीट – पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्विट कहा.. छत्तीसगढ़ महतारी का मिलेगा आशीर्वाद सभी प्रत्याशियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.
सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.
पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.
धर्मांतरण के कारण आरक्षण का हो रहा दुरुपयोग, डी-लिस्टिंग जरूरी : बृजमोहन
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में सतनामियों, आदिवासियों सहित ओबीसी में धर्मान्तरण के बढ़ते मामलों के कारण आरक्षण में डी-लिस्टिंग करना बहुत जरुरी हो गया है ताकि उनके आरक्षण का लाभ दूसरे धर्म वाले न उठा सकें।
उन्होंने कहा है कि हमारे संविधान में किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति के कारण ही आरक्षण तथा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है ताकि उसकी जाति का सामाजिक-आर्थिक विकास हो सके। लेकिन जब कोई व्यक्ति धर्म बदलने के कारण अपनी जाति छोड़ देता है तो ऐसे में उसे आरक्षण मिलते रहने से उसकी जाति का विकास कैसे हो पायेगा?
बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग धर्मान्तरित होकर अपनी जाति, अपने रीती-रिवाजों, परम्पराओं, मान्यताओं को छोड़ चुके हैं। उन्हें इनके हिस्से के आरक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहने का अधिकार नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित करना जरुरी है।
उन्होंने बीरनपुर की सांप्रदायिक हिंसा में युवक की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारी छात्र-छाया मिलने के कारण ही धर्मान्तरण को बढ़ावा मिल रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए कि देश में जहाँ-जहाँ उनकी सरकार रहती है वहां-वहां धर्मान्तरण की घटना में वृद्धि क्यों हो जाती है? छत्तीसगढ़ के शांत स्वभाव वाले आदिवासी समाज में धर्मान्तरण ने जहर घोल दिया है। धर्म बदलने वालों के शव को दफनाने को लेकर हिंसक झडपें हो जाती है।
सत्ता के लालच में जनता को कितना गुमराह करेंगे सीएम बघेल! : बीजेपी
साव का सवाल : जब गंगाजल पर जीएसटी लगा ही नहीं है तो मुख्यमंत्री ने झूठ क्यों बोला?
रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने गंगाजल पर जीएसटी के नाम पर झूठ बोलकर भ्रम फैलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि जब गंगाजल पर जीएसटी लगा ही नहीं है तो मुख्यमंत्री बघेल ने यह झूठ क्यों बोला? सत्ता-लोलुपता में कांग्रेस और उसके मुख्यमंत्री आखिर और कितना झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम करेंगे? यह झूठ कांग्रेस के राजनीतिक पतन और मुख्यमंत्री बघेल के मानसिक दीवालिएपन की पराकाष्ठा है। सीएम बघेल और कांग्रेस के मिथ्याचार के मनोरोग का इलाज प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर करेगी और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस और झूठ शिरोमणि बघेल के झूठ से मुक्त प्रदेश बनाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस ने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाई और अब गंगाजल पर जीएसटी के नाम से झूठ फैलाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल को मिथ्या प्रलाप करने की बहुत बुरी लत लगी हुई है। भूपेश बघेल रोज नया झूठ बोलकर अपने ही झूठ की होड़ में खुद तो लगे ही हैं, कांग्रेस के बाकी नेताओं को भी उन्होंने झूठ फैलाने के धत्कर्म में जुटा दिया है। गंगाजल हाथ में लेकर सौगंध खाने के बाद पिछले चुनाव में किए गए वादे भूपेश सरकार ने पूरे नहीं किए। झूठ बोलकर, वादाखिलाफी कर, प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी और छलावा करके गंगाजल की पवित्रता को मुख्यमंत्री बघेल बार-बार न केवल चुनौती दे रहे हैं अपितु लगातार झूठ बोलने का काम भी कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि भूपेश बघेल और कांग्रेस की न सनातन के प्रति श्रद्धा है और न ही गंगाजल के प्रति।
देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत देती है भूपेश सरकार : कांग्रेस
भूपेश सरकार की नीति के कारण धान के किसान, रकबा, पैदावार दुगुना : बैज
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत भूपेश सरकार देती है। यह भूपेश सरकार की खेती किसानी को बढ़ावा देने नीति का परिणाम है कि वही प्रदेश है, वही भू-भाग है, लेकिन 4 साल में भाजपा राज की तुलना में दुगुने किसान लगभग 24 लाख धान बेचे, दुगुनी धान 107.5 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई, दुगुने रकबे 30 लाख हेक्टेयर पर धान की पैदावार हुई है।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी में भाजपा की केन्द्र सरकार के सिवाय अडंगेबाजी के कुछ नहीं किया है। भाजपा आदतन किसान विरोधी है। चुनाव में मत लेने के लिये वह किसानों के हितों की बात करती है। चुनावी घोषणा पत्र में वायदा करती है। सरकार में आने के बाद वह भूल जाती है। मोदी सरकार किसानों को धान की कीमत समर्थन मूल्य से ज्यादा मिलने में रोक लगाती है। मोदी सरकार की अड़ंगेबाजी के कारण कांग्रेस सरकार किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. एक मुश्त नहीं मिल पाता। मोदी सरकार की किसान विरोधी चरित्र के कारण कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू कर किसानों को प्रति एकड़ 9000 रू. इनपुट सब्सिडी देना किया जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत 2640 रू. से अधिक मिला है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी का अंतर हमेशा से अलग रही। छत्तीसगढ़ में सरकार में रहते भाजपा ने वायदा किया कि धान का 2100 रूपये समर्थन मूल्य देंगे, नहीं दिया। 5 साल तक 300 रूपये बोनस देंगे, 5 साल नही दिया। धान का एक-एक दाना खरीदेंगे, नहीं खरीदा। 10 क्विंटल खरीद रहे थे कांग्रेस के विरोध के बाद बढ़ाया। 2014 के चुनाव के पहले मोदी ने वायदा किया था स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों लागू करेंगे लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत जोंडकर समर्थन मूल्य देंगे, नहीं दिया। 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे। 2022 बीत गया किसानों की आय बढ़ने के बजाये घट गयी।
उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में किसानों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने,महंगाई कम करने,किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था। लेकिन 2013 में बनी रमन सिंह की सरकार और 2014 में बनी मोदी की सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी कर किसानों के साथ अन्याय किया। मोदी सरकार ने रासायनिक खादों के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर, सस्ते डीजल को महंगे दामों में बेचकर मुनाफाखोरी कर महंगाई की मार झेल रहे कर्ज से दबे हताश परेशान मजबूर देशभर के किसानों को लगातार नुकसान पहुंचाया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शारदीय नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।डॉ. महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ देवी पूज्य स्थल है डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी, बिलासपुर रतनपुर माँ महामाया, रायगढ़ चंद्रपुर माँ चन्द्रहासनी, बस्तर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी, कोरबा माँ मड़वारानी, धमतरी माँ अंगारा मोती, रायपुर माँ बंजारी, माँ महामाया की असीम कृपा से प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है।उन्होंने कहा कि, हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है, क्योंकि उसके बाद त्यौहारों का सिलसिला आरम्भ हो जाता है।
चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें : कलेक्टर
कलेक्टर ने अभनपुर विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शनिवार को अभनपुर विधानसभा के अभनपुर नगर पालिका और गोबरा-नवापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान कोई अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय ना छोडे निरंतर संपर्क मे रहें और अपने मोबाईल फोन हमेशा ऑन रखें। सभी अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्ष होकर समर्पित भाव से कर्तव्यों का निर्वहन करें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बना कर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि एक कंट्रोल स्थापित करें इसका नंबर जारी करें। इस कंट्रोल रूम में अगल-अलग शिफ्टो में कर्मचारियों की डयूटी लगाएं। कोई भी शिकायत आने पर त्वरित निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट लगाकर सघन चंेकिन अभियान चलाएं। जिन मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग होनी है, वहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का परिक्षण कर लें। सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा मुहैया करांए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अभनपुर में 240 मतदान केन्द्र है, जिसमें 120 में वेबकास्टिंग होगीे। 10 संगवारी मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। पुलिस द्वारा निरंतर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैठक मे एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा के लिये घोषणा पत्र जनता को ठगने का दस्तावेज है : कांग्रेस
रायपुर । भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र के लिये पत्रकारों से सुझाव मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किस नैतिकता से भाजपा पत्रकार जैसी प्रबुद्ध विरादरी से सुझाव मांग रही है। भारतीय जनता पार्टी के लिये घोषणा पत्र जनता को ठगने का दस्तावेज होता है। भाजपा हर चुनाव के पहले घोषणा पत्र बनाती है जिसको संकल्प पत्र नाम देती है लेकिन कभी घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं करती है। तीन बार 2003, 2008, 2013 के चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किया था। यह वह घोषणायें है जिसे उसने तीनों बार फ्रंट पेज में छापा था।
उन्होंने कहा कि तीन चुनावों में 31 वायदे किये जिनमें 25 को पूरा नहीं किया। कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। हमारे लिये घोषणा पत्र वायदा निभाने का पवित्र दस्तावेज होता है, भाजपा के लिये यह एक चुनावी हथियार मात्र होता है। यह भाजपा के तीन बार के घोषणा पत्रों के फ्रंट पेज में छपी घोषणाओं के विश्लेषण से स्पष्ट होता है। भाजपा ने तीन चुनावों में 2003, 08, 13 में 150 से अधिक वायदे किया था जिसमें से 30 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस ने 5 सालों में 36 में से 34 वायदे पूरा किया
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के 2003 के घोषणा पत्र में हर जरूरतमंद बेरोजगार 12वी पास युवाओं एवं युवतियों को 500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे-नही दिया। लघु एवं सीमांत किसानों को कर्जा माफ-नहीं किया प्रत्येक आदिवासी परिवार को एक गाय - नहीं दिया, प्रोफेशनल टैक्स की समाप्ति-15 सालों तक नहीं किया, 1990 तक वन भूमि घर काबिज आदिवासियों को उनके पट्टे दिये जायेंगे-नहीं दिया, भू-भाटक की पूर्णतः समाप्ति-नहीं किया। हर आदिवासी परिवार से एक को सरकार नौकरी का वायदा था लेकिन पूरा किसी का नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2008-2013 में किसानों को बोनस देने का वायदा कर नहीं दिया था। संकल्प पत्र के नाम पर जनता को बार-बार ठगने वाली भाजपा एक बार फिर से जनता की आंखों में धूल झोंकने फिर से घोषणा पत्र बनाने की नौटंकी कर रही है। भाजपा के पुराने रिकार्ड बताते है कि उसके लिये घोषणा पत्र चुनावी सब्जबाग है। इसके विपरीत हमने 36 वायदे किये और 5 सालों में 36 में से 34 पूरा कर दिया। भाजपा कुछ भी कर ले जनता अब उनके बहकावे में नहीं आयेगी।
कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 नामों की हुई घोषणा, देखिए किसे कहां से मिला मौका ?
रायपुर. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. जारी सूची के मुताबिक 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है. पहले चरण की सीटों पर 6 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है.रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौदान में उतारा है.

कल से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, यहाँ जानें कलश स्थापना से लेकर सबकुछ
Shardiya Navratri 2023 Puja Day 1st : शारदीय नवरात्रि कल 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की हर दिन अलग-अलग पूजा की जाएगी. शारदीय नवरात्रि में दुर्गा मां की पहले दिन भक्तों द्वारा मां शैलपुत्री के स्वरूप में पूजा की जाएगी. 9 दिन की अखंड ज्योत प्रजवल्ति की जाएगी. इसके बाद अगले नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना होगी. जानिए नवरात्रि के पहले दिन की पूजा का मुहूर्त, विधि और मां शैलपुत्री का पूजन कैसे करें.
नवरात्रि में पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करें. पर्वतराज हिमालय की बेटी मां शैलपुत्री ने शिव को बहुत कठिन तप के बाद पति के रूप में पाया था. इन्हें करुणा, धैर्य और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. मां शैलुपत्री की पूजा से जीवन में चल रही सारी परेशानियां शांत हो जाती हैं. कुवांरी लड़कियों की सुयोग्य वर की तलाश पूरी होती है.
नवरात्रि में कलश स्थापना के लिए अश्विन शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 को रात 11.24 मिनट पर शुरू होगी 16 अक्टूबर 2023 को प्रात: 12.03 मिनट पर खत्म होगी. नवरात्रि के पहले दिन अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना बहुत शुभ मानी गई है.कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06:30 से लेकर 08:47 तक रहेगा.
- कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त सुबह 11.44 से लेकर दोपहर 12.30 तक रहेगा.
Shardiya Navratri 2023 : कलश स्थापना के लिए सामग्री
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन विधि विधान से घटस्थापन (कलश स्थापन) की जाती है. घटस्थापना के लिए कुछ विशेष सामग्री का होना जरुरी है. कलश स्थापना के लिए जौ बोने के लिए चौड़े मुंह वाला मिट्टी का पात्र, स्वच्छ मिट्टी, मिट्टी या तांबे का कलश साथ में ढक्कन, कलावा, लाल कपड़ा, नारियल, सुपारी, गंगाजल, दूर्वा, आम या अशोक के पत्ते, सप्तधान्य (7 प्रकार के अनाज), अक्षत, लाल पुष्प, सिंदूर, लौंग, इलायची, पान, मिठाई, इत्र, सिक्का आदि एकत्रित करें.
कलश स्थापना विधि
- कलश स्थापना करने से पहले ध्यान दें कि कलश की पूर्व या उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में स्थापना करें.
- कलश स्थापना के लिए पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और अक्षत अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान करें.
- इसके बाद कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी गांठ, दूर्वा, सुपारी डालकर कलश स्थापित करें.
- कलश में 5 आम के पत्ते रखकर उसे ढक दें. ऊपर से नारियल में कलावा बांधकर रख दें.
- मिट्टी के पात्र में स्वच्छ मिटि्टी डालकर 7 तरह के अनाज बोएं और इसे चौकी पर रख दें.
- अंत में दीप जलाकर गणपति, माता जी, नवग्रहों का आवाहन करें. फिर विधि-विधान से देवी की पूजा करें.
Shardiya Navratri 2023 : मां शैलपुत्री की पूजा विधि
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा से पहले विधि-विधान से कलश स्थापना करें और अखंड ज्योति जलाएं और भगवान गणेश का आवाहन करें. देवी शैलपुत्री को सफेद रंग प्रिय है, नारंगी और लाल कलर की रंग भी देवी को सबसे प्रिय है. कलश स्थापना के बाद षोडोपचार विधि से मां शैलुपत्री की विधि-विधान से पूजा करें. मां शैलपुत्री को कुमकुम, सफेद चंदन, हल्दी, अक्षत, सिंदूर, पान, सुपारी, लौंग, नारियल 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. देवी को सफेद रंग की पुष्प, सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं. मां शैलपुत्री के बीज मंत्रों का जाप करें और फिर आरती करें. शाम के समय भी मां की आरती करें और लोगों को प्रसाद वितरित करें.
Shardiya Navratri 2023 : इस मंत्र का करें जाप
ओम देवी शैलपुत्र्यै नमः
ह्रीं शिवायै नम:
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥