छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

चुनाव से पहले भगदड़, भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 सारंगढ़ । नाराज दावेदारों का खेल शुरू हो गया है। इधर से उधर जाने का सिलसिला तेज होते नजर आ रही है। भाजपा के दमदार नेता मनोज लहरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मनोज लहरे ने सारंगढ़ विधानसभा से टिकट की मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए शिव कुमारी चौहान को अपना प्रत्याशी बना दिया। इससे नाराज मनोज लहरे ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

यह तो अभी शुरूआत है आगे- आगे देखते है होता है क्या। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई है।

वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा ने तत्काल अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से भाजपा में विरोध के स्वर उठ रहे थे। वहीं भाजपा को अब एक बड़ा झटका लगा है।

Leave Your Comment

Click to reload image