छत्तीसगढ़
Crime: हत्या कर लाश को बाईक से घसीटते ले आया सड़क पर, मिले खुन के निशान, पुलिस जांच में जुटी..!!
जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करूमहुआ पाखेतिकरा में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक सड़क किनारे अपने बाइक के पास मृत पड़ा था और उसके जिस्म में कई सारे चोट के निशान थे। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सोमवार को सुबह-सुबह आसपास से गुजरने वालों की नजर जब मृत पड़े हुए आदमी पर पड़ी, तो लोगांे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव के जिस्म पर चोट के निशान के साथ-साथ शव की बाइक में भी खून के धब्बे मौजूद थे। पुलिस ने मृतक की पहचान मेनचन्द सिदार 30 वर्ष के रूप में की है। पत्थलगांव एसडीओपी हरिश पाटिल ने बताया कि इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी और है जिसे गिरफ्तार करने टीम लगी हुई है। बहुत जल्द दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे है। बताया जाता है कि मृतक की बाइक पर लगे खून के छींटे और आस पास की जमीन को देखते ही पुलिस को शक हुआ कि मृतक की हत्या हुई है। हत्या कहीं और हुई और शव को यहाँ तक घसीट कर लाया गया है। घसीटे गए जमीन को फॉलो किया। पुलिस की जांच पड़ताल में आया कि शव को दीवानपुर की ओर से घसीट कर लाया गया है।
पुलिस दीवानपुर पहुंची और गुड्डा सिंह नामक युवक को हिरासत में ले लिया, क्योंकि इसके घर में खून के निशान और कुछ मांस के लोथड़े पुलिस को मिले थे। बहारहाल अभी तक ना तो हत्या का कारण पता चल पाया है ना ही यह पता चल पाया है कि हत्या में कूल कितने लोग शामिल थे। पुलिस इस मामले में शिद्दत से जाँच कर रही है। अनुमान है कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी...इन 11 जिलों में यलों अलर्ट, अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम..
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में भारी वर्षा अगले 24 घंटों के दौरान देखते को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की हैं, उनमें बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सहित कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने जिन पांच जिलों के लिए हैवी रैन का अलर्ट जारी की है, उनमें जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्र्ा-मरवाही शामिल है। इन जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से केरल तट तक फैली हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर मध्य स्तरों पर बना हुआ हैएक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अरब सागर के ऊपर है।
छत्तीसगढ़ में इन 7 संगठनों को किया गया प्रतिबंधित, जानिए इस एक्शन की बड़ी वजह? पढ़ें अधिसूचना
रायपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कई संगठनों को राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा कानून 2005 के तहत ये कार्रवाई की गई है। गृह विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
जिन संगठनों पर जन सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गयी है, वो ज्यादातर बस्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित है। 12 अप्रैल 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक गैर कानूनी संगठन को प्रतिबंधित अगले एक साल के लिए किया गया है।
जिन संगठनों को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित किया गया है, उनमें कम्युनिस्ट पार्टी (माओवाद) और छह सहायक संगठन शामिल है। इनमें दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ, क्रांतिकारी आदिवासी बालक संघ, क्रांतिकारी किसान कमेटी, महिला मुक्ति मंच, आरपीसी एंड जनताना सरकार आर्गेनाइजेशन को अगले एक साल के लिए राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बलौदाबाजार में युवती की मिली लाश की गुत्थी सुलझी बॉयफ्रेंड ने मारी रॉड, तड़पता हुआ छोड़कर भागा शादी करने साथ निकले थे दोनों फिर हुआ ये...
बलौदाबाजार जिले में डबरी किनारे मिली युवती की लाश मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। असल में उसकी हत्या की गई थी। मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही बॉयफ्रेंड ने किया था। दोनों साथ में शादी करने के लिए निकले थे। मगर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने लड़की पर रॉड से हमला कर दिया, फिर तड़पता हुआ उसे वहीं छोड़कर भाग गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
24 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...कारण अज्ञात
रायपुर। रायपुर से लगे अभनपुर से एकबार फिर आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेनी में 24 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम मंजू भारती था, जिसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी, मृतिका ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, जिसकी सुचना पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं फांसी लगाने के अज्ञात कारणों की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ में भरोसे की राहें ला रही हैं समृद्धि : भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्वास और विकास का जो रोडमैप तैयार किया है, वह अब आकार ले रहा है। छत्तीसगढ़ की सड़कें यहां की लाइफ लाइन हैं जो आने वाले समय में विकास के नए रास्तें खोलेंगी, व्यापार बढ़ेगा , पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों के विकसित होने के साथ आर्थिक तौर पर छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाके समृद्धि की ओर बढ़ेंगे। यह सब कुछ संभव होगा सड़कों के उन कारिडोर से जिसे बढ़ाने का काम जारी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार विश्वास, विकास एवं सुरक्षा ही सरकार का मूलमंत्र है। मुख्यमंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सबसे जरूरी है। सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों तक राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार माध्यम, रोजमर्रा की चीजें, रोजगार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सड़क एक महत्वपूर्ण साधन है।
मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं बस्तर के अंदरूनी इलाके
बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर जैसे जिलों के दुर्गम इलाके धीरे धीरे मुख्य धारा में शामिल होते जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत से किसानों की पंजीयन संख्या बढ़ी है, इन क्षेत्रों में धान की बिक्री बढ़ी है, वनोपज संग्रहण एवं विक्रय कार्यों में तेजी आई है और छत्तीसगढ़ में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए हैं।
आम जनता को मिलेगा 500 रुपए में सिलेंडर! CM बघेल ने दिए ये संकेत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी आम जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर संकेत दे दिया है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में किया गया है, कुछ तो घोषणा के लिये रखना पड़ेगा। घोषणा समिति में सब आएगा। इससे साफ़ जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जब दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी तो जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल सकता है।
गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक गुरु के बारे में कहा कि मेरे राजनीति गुरु वासुदेव चंद्राकर जी थे, वो बड़े कद्दावर नेता थे। उसके बाद चंदूलाल चंद्राकर जी रहे। बाद में दिग्विजय सिंह का सानिध्य मिला। आम कार्यकर्ता से ही अब सीखने को मिलता है। महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधि को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सेंट्रल एजेंसियों के माध्यम से पहले शिवसेना की तोड़ा गया और अब एनसीपी को तोड़ा गया है। कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा। जैसे ही वो पार्टी छोड़कर आए, मंत्रिमंडल में जगह मिल गई।
वाशिंग मशीन में कुछ और लोग धूल गये। मंत्री बनने के बाद सारे पाप धूल गये। ऐसा लंबा फ़ेहरिस्त है, सारे नेता पहले बीजेपी के टारगेट में थे, जैसे ही बीजेपी में आये वो धूल गये। इस प्रकार से सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से लोकतंत्र का गाला घोटा जा रहा है।
30 से अधिक आदिवासी ने ली कांग्रेस की सदस्यता...मंत्री कवासी लखमा ने गमझा पहनाकर करवाया पार्टी में प्रवेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को अपने निवास में 30 से अधिक लोगों को कांग्रेस प्रवेश करवाया है। मंत्री लखमा ने गमझा और माला पहनाकर लोगों का कांग्रेस में स्वागत किया। इसके बाद कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है। श्री लखमा ने कहा कि, पीएम मोदी बीजेपी को जीत दिलाने नहीं हराने के लिए आ रहे हैं।
दरअसल, आज मंत्री कवासी लखमा ने अपने रायपुर निवास में गायत्री परिवार के आदिवासियों को कांग्रेस ज्वाइन करवाया है। ये सभी आदिवासी सुकमा के हैं। मंत्री लखमा ने कांग्रेस का गमझा पहनाकर सभी का स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले ये सभी आदिवासी कोंटा विधानसभा क्रमांक 90 के हैं। लगभग 31 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।
मोदी चुनाव वाले प्रधानमंत्री हैं, विकास वाले नहीं
इस दौरान श्री लखमा ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, देश के प्रधानमंत्री है। छत्तीसगढ़ में आना ही चाहिए , लेकिन 4 साल क्यों नहीं आए। 4 साल में छत्तीसगढ़ हमारे देश का हिस्सा है। 4 साल पहले आकर विकास की बात करते, फैक्ट्री खोलने की बात करते, रोजगार देने की बात करते। ये चुनाव वाले प्रधानमंत्री हैं, विकास वाले प्रधानमंत्री नहीं है। केंद्रीय मंत्री आते हैं सिर्फ धर्मांतरण की बात करते हैं। विकास की बात बताने वाले धर्मांतरण की बात करते हैं। कांग्रेसी ऐसा काम नहीं करते।
जेपी नड्डा अपना प्रदेश नहीं बचा पाए
जेपी नड्डा अपना प्रदेश नहीं बचा पाए, हिन्दुवासी प्रदेश है उन्हें नहीं बचा पाए। पीएम मोदी जीत के लिए नहीं भाजपा को हराने के लिए आ रहे हैं। आज मोदी ने सब चीज में जीएसटी लगा दी है। अमित शाह को चुनाव में प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने पर कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा को बजरंगबली ने लात मारी। भगवान भी उनके साथ नहीं है तो जनता कहां उनके साथ रहेगी।
राजनीतिक दल अब ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे वित्तीय खाते, चुनाव आयोग ने वेब पोर्टल का किया शुभारंभ
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने एक वेब पोर्टल खोल दिया है, जिसमे राजनीतिक दल अब वित्तीय खाते ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे, चुनाव आयोग ने तीन प्रकार की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक वेब पोर्टल का शुभारंभ है। जिसमे राजनीतिक दलों द्वारा योगदान रिपोर्ट, लेखा परीक्षित और वार्षिक खाते ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे
अलग- अलग इलाकों में दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी...जानिए क्या है पूरा मामला
दुर्ग। जिले के पाटन ब्लाक में हादसों का दौर जारी हैं, यहाँ अलग- अलग इलाकों में दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज कर मामले की जाँच कर रही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पाटन ब्लाक के जामगांव ( एम) के सेवा सहकारी समिति में चौकीदार राजू राव ने पास के ही खेत में फांसी लगा ली, जिसकी लाश सोमवार की सुबह पेड़ पर लटकती हुई मिली, वहीं दूसरी घटना रानीतराई थाना के बुजुर्ग खर्रा गांव निवासी दुखित राम साहू ने भी पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों की शव कोपोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीँ परिजनों से पूछताछ कर खुदकुशी करने के कारण का पता लगा रही है।
छत्तीसगढ़ में फिर से कब होगी झमाझम बरसात… जानें ताजा अपडेट
रायपुर। राजधानी में तीन दिनों से बरसात नहीं हुई है। इसकी वजह से लोगों को एक बार फिर से गर्मी परेशान करने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायपुर में बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे और शाम या रात तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं दो दिनों के बाद फिर से सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है और प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
सिस्टम के सक्रिय होने से पहले तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। जबकि मंगलवार शाम से सिस्टम के सक्रिय होने के बाद फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है। वहीं, रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस सारंगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में दर्ज किया गया।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दो सिस्टम चल रहा है। जिसमें एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और पूर्वोत्तर की ओर बंगाल की खाड़ी के बीच विस्तारित है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है। मौसम विभाग ने ऐसी संभावना जताई है कि इस सिस्टम की वजह से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं आने वाले दो दिनों के बाद प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है।
जानें शहर का अधिकतम – न्यूनतम तापमान
रायपुर – 34.0 27.0
बिलासपुर – 35.6 27.2
दुर्ग – 32.8 26.4
राजनांदगांव – 35.0 26.6
जगदलपुर – 34.4 25.5
इस दिन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह...13 दिनों में होगा दूसरा दौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिन के अंदर दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आएंगे। शाह का 5 और 6 जुलाई को रायपुर में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद 6 जुलाई की शाम वापस भी चले जाएंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को रायपुर आएंगे। इससे पहले अमित शाह पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाह की बैठक में चुनाव तैयारियों पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। बता दें कि अभी तक अधिकारिक रूप से उनके आने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
अगर अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय होता है तो केंद्रीय गृहमंत्री का 15 दिनों में यह दूसरी बार प्रदेश दौरा होगा। इससे पहले अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आए थे। इस दौरान शाह पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इसके बाद दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया।
बतादें कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव होना है। जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी साल होने की वजह से राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी तेज हो गया है। इधर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने अमित शाह के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
3 पहियों वाली ऑटो रिक्शा बन गई है महाराष्ट्र सरकार: भूपेश बघेल
रायपुर । महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बाद मुख्यमंत्री बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब NCP को। पहले डबल इंजन की सरकार थी अब ट्रिपल इंजन हो गई। यह सरकार नहीं ऑटो रिक्शा हो गई है, तीन चक्के वाली। मैंने देखा की शपथ ग्रहण में फडणवीस और पवार दोनों एक तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं और दूसरी तरफ शिंदे बैठे हैं जिनका चेहरा उतरा हुआ है। आज की घटना आने वाले समय में होने वाले घटनाक्रम का संकेत दे रही है। शरद पवार ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
दरअसल एनसीपी नेता अजित पवार बड़ी बगावत करते हुए रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें राज्य का दूसरा और नया डिप्टी सीएम बनाया गया है। अजित पवार के अलावा, एनसीपी के नौ अन्य विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। इस घटनाक्रम का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार के अनुभव से महाराष्ट्र को फायदा मिलने वाला है। साथ ही, महाराष्ट्र सरकार जो अब तक डबल इंजन वाली सरकार थी, वह अब ट्रिपल इंजन की बन गई है।
राजधानी पुलिस ने जारी किए अपराध के आंकड़े...इन मामलों मे आई कमी..!!
रायपुर । अपराधों की रोकथाम करने अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, चोरी, लूट, कबजनी के आरोपियों को पकड़ने और नशा का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इससे पराधों में गत वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 2023 में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है।
वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 37 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 68 प्रकरण, चाकूबाजी के 96 प्रकरण, बलात्कार के 163 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 95 प्रकरण दर्ज किये गये थे। सामान्य मारपीट के 1931 प्रकरण दर्ज़ किए गए थे।
वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 33 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 41 प्रकरण, चाकूबाजी के 47 प्रकरण, बलात्कार के 91 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 79 प्रकरण दर्ज किये गये है।
सामान्य मारपीट के 1641 प्रकरण दर्ज़ किए गये हैं।
वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक असामाजिक तत्वों/चाकूबाज़ों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 398 प्रकरणों में 407 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।इसके अलावा बदमाशों/अड्डेबाजों पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत 2763 लोगों को जेल भेजा गया था।
वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक असामाजिक तत्वों/चाकूबाजों के विरूद्ध कार्यवाही और तेज़ करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 426 प्रकरणों में 430 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बदमाशों/अड्डेबाज़ों के विरुद्ध भी कार्यवाही बढ़ाते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत कुल 3491 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
इसके साथ ही वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 82 प्रकरणों में 127 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 1663 प्रकरणों में 1678 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून तक सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 280 प्रकरणों में 650 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया था।
वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक सट्टा/जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 375 प्रकरणों में 569 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, अड्डेबाजो एवं चाकूबाजों पर लगातार कार्यवाही करने के कारण वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह जून की तुलना में वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह जून तक में गंभीर अपराधों में व्यापक कमी देखी गई है वही चाकूबाजी की घटनाओं में 51% की कमी आई तथा आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में भी 15% अधिक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार वर्ष 2023 में छ.ग. शासन के मंशानुसार सट्टा/जुआ संचालन करने वालों के विरूद्ध 22% एवं नशे का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में 29% अधिक कार्यवाही की गई है।
गुरु पूर्णिमा आज : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है।आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरु पूर्णिमा मनाने की परम्परा रही है। इस दिन गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। गुरु जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
45 हजार संविदा कर्मी आज से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी तीन जुलाई से निश्चितकालीन आंदोलन की शुरूआत करेंगे। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन में राज्यभर के 45 हजार संविदा कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है।
महासंघ के पदाधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में 15000 संविदा कर्मचारी कार्यरत है। इसके बाद पंचायत विभाग में 5000, स्कूल, उच्च शिक्षा, कृषि आदि विभागों में संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। अनिश्चितकालीन आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं में विपरीत असर पड़ने की आशंका है। पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के संदर्भ में 26 जुलाई को राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।
जन घोषणा-पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की
अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा-पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा सहित पंचायत विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। संविदा कर्मचारी बीते साढ़े चार वर्ष से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
खनिज अधिकारी को 7 साल की सजा...एसीबी ने की थी कार्यवाई..!!
दुर्ग: जिले में सरकारी नौकरी के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने जिसे के सहायक खनिज अधिकारी को 7 साल कारावास व ₹20000 के अर्थदंड से दंडित किया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश आदित्य जोशी की अदालत में सुनाया गया अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जाहिदा परवीन ने मामले की पैरवी की थी।
मामला 2010 का है । आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की गुप्त सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दुर्ग के विजय नगर निवासी सहायक खनिज अधिकारी गणेश कुमार कुम्हारे के निवास पर 11 अक्टूबर 2010 को दबिश दी थी। डीएसपी लोचन पांडे के नेतृत्व में यह दबिश दी गई थी । इस बीच में गणेश कुमार द्वारा 1 जनवरी 2004 से 12 अक्टूबर 2010 तक 6 साल की शासकीय नौकरी के दौरान 2 करोड़ 20 लाख 51 हज़ार 378 रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था।
एसीबी की टीम ने आरोपी गणेश कुमार कुम्हारे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर प्रकरण को विचारण के लिए अदालत में पेश किया था। प्रकरण में विचारण के बाद स्पेशल कोर्ट ने अभियुक्त सहायक खनिज अधिकारी गणेश कुमार के खिलाफ एक करोड़ 48 लाख 10 हज़ार 308 रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का दोषी पाया। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश ने अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) ई तथा 13 (2 ) के तहत दोषी करार देते हुए 7 वर्ष कारावास और ₹20000 के अर्थदंड से दंडित किए जाने का फैसला सुनाया है।