छत्तीसगढ़ / रायपुर

कल रहेगा प्रदेश बंद, विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा ने किया आवाहन

रायपुर। बेमेतरा जिले के साजा में 8 अप्रैल को दो गुटों में जमकर विवाद हो गया जिसमे भुवनेश्वर साहू नामक युवक की भीड़ ने हत्या कर दिया जिसमें पुलिस ने 11 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 


घटना के बाद से ही साजा सहित पूरे प्रदेश का हिन्दू समाज आक्रोशित है। हत्यारों को त्वरित गिरफ्तार कर उनकी फांसी की मांग को लेकर 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद और समग्र हिन्दू संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बन्द का आह्वाहन किया है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने बन्द को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। रविवार शाम जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई। समस्त कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो को 10 अप्रैल की सुबह से ही रायपुर बन्द करवाने निकलने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, बैजनाथ पारा, पुराना बस स्टैंड शारदा चौक और एम.जी.रोड का चक्कर लगाकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बन्द रखने का आह्वाहन किया।

Leave Your Comment

Click to reload image