रायपुर शहर के इन इलाकों में कल नही आएगा पानी ...मरम्मत कार्य के चलते 10 टंकियों में नही आएगा पानी देखे लिस्ट..
रायपुर की प्रमुख दस टंकियों से 12 अप्रैल की शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। सुबह फूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। इस वजह से दिनभर टंकियों में पानी नहीं भरेगा। ऐसे में शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि निगम अफसरों का कहना है कि काम जल्द पूरा होने की स्थिति में पानी टंकी भरना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर पानी की सप्लाई आंशिक रूप से ही प्रभावित होगी।