छत्तीसगढ़ / रायपुर

लिव इन में रह रहे युवती की मिली लाश की सुलझी गुत्थी ... युवती इन कारणों से लगाई थी फाँसी पुलिस ने मामले का किया खुलासा

छत्तीसगढ़ : रायपुर किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में अपने प्रेमी के साथ रह रही युवती ने प्रेमी से तंग आकर खुदकुशी की थी. वहीं युवती की मौत के बाद भी 2 दिनों तक युवक उसके शव के साथ में रह रहा था. यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. 

लालपुर इलाके में किराए के मकान में युवती बसंती यादव (उम्र 30 ) 7 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रहती थी. जिसकी बीते दिन संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. मृतिका महासमुंद की रहने वाली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

पुलिस के मुताबिक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. उसने यह कदम प्रेमी से तंग आकर उठाया. इस मामले का खुलासा पुलिस को कमरे से मिली डायरी से हुआ. डायरी साल 2020 की बताई जा रही है. इसमें युवती और युवक प्रेम के रिश्ते में कैसे बंधे थे इसका भी जिक्र है. युवती के आत्महत्या के बाद भी युवक 2 दिनों तक उसकी लाश के साथ घर में रह रहा था.

क्या है पूरा मामला 

महासमुंद निवासी बसंती यादव (30) MMI अस्पताल में काम करती थी। वहीं तिल्दा का रहने वाला गोपी निषाद भी उसी के साथ काम करता था। साथ में काम करते हुए दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। बसंती के घर में मालूम था कि वह रायपुर में किसी युवक के साथ रहती थी। दोनों ने एक महीने पहले ही टिकरापारा का यह कमरा किराए में लिया था। गोपी ने कुछ दिन पहले अस्पताल का काम छोड़ दिया था और वह फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा था।
 
लाश मिलने के बाद पुलिस ने गोपी को गिरफ्तार किया था ।

Leave Your Comment

Click to reload image