बुआ के साहस को सलाम: खेलते खेलते बच्चा गिरा कुए में, बुआ ने बचाने के लिए लगा दी छलांग हादसे में महिला का टूटा पैर...
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते गहरे कुएं में गिर गया। इसके बाद उसकी बुआ ने कुएं में छलांग लगा दी और उसकी जान बचा ली है। कुएं में गिरने के कारण बच्चे की सांसें चलना बंद हो गई थी। इस पर युवती ने उसे तत्काल मुंह से सांसें दी, तब जाकर बच्चे की सांसें चलनी शुरू हुई। इस हादसे में युवती का भी पैर टूट गया है।