छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 22 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं के खाते में भेजी बेरोजगारी भत्ते की चौथी किश्त
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय से वर्चुअल रूप से बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में चौथी किस्त की राशि का अंतरण किया। प्रदेश में योजना के पात्र एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें सरगुजा जिले के 3 हजार 267 हितग्राहियों के खाते में प्रतिमाह 2500 रूपए के मान से 81 लाख 67 हजार रूपए की राशि हस्तांतरित की गई है।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरेट के ई सेवा केन्द्र में सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम, कलेक्टर कुंदन कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र युवा मौजूद रहे। पात्र युवाओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता मिलने से उन्हें पढ़ाई में लगने वाले स्टडी मटेरियल खरीदने में आसानी होती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है जिससे उन्हें पूरा उम्मीद है कि उनका बेहतर नौकरी का सपना पूरा होगा।बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। राज्य में कुल 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। सरगुजा जिले में अब तक सर्वाधिक 151 बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को ऑफर लेटर प्रदान किया जा चुका है। वहीं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त 175 हितग्राहियों को वर्तमान में विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
254 शिक्षकों पर गिरेगी गाज, इस लापरवाही के चलते काटा जाएगा वेतन, जानिए…
जांजगीर–चांपा। जिले की कलेक्टर ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने बेहतर प्रयास किया है। कलेक्टर का मानना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। यदि शिक्षक रोजाना पूरे समय स्कूल में रहकर अध्यापन कार्य करवाएंगे तो ही सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार लाया जा सकता है। जिसके लिए कलेक्टर ने नया प्रयोग करते हुए डीईओ–बीईओ, राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार को स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है। इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
कलेक्टर द्वारा नियुक्त मानिटरिंग अधिकारी लगातार जिले के ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में पहुंच रहे हैं। और बिना अवकाश लिए स्कूल से नदारद शिक्षक– शिक्षिकाओं पर कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। अभी तक के स्कूलों में शिक्षक बिना अवकाश के केवल आवेदन पत्र देकर छुट्टी मार देते थे। इस दौरान यदि किसी अधिकारी का दौरा हुआ और शिक्षकों के अनुपस्थिति के बारे में पूछा जाता तो उन्हें छुट्टी पर बता रजिस्टर में एंट्री कर दी जाती थी। पर सब कुछ ठीक रहने पर दूसरे दिन आवेदन फाड़ दिया जाता था।
अब कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर स्कूलों के औचक निरीक्षण में पहुंच रहे अधिकारी सबसे पहले पाठकान( उपस्थिति) रजिस्टर का अवलोकन कर रहे हैं। और स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं। और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर उच्च अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान स्कूल से नदारद शिक्षक–शिक्षिकाओं के 1 दिन के वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
बताते हैं यह कवायद इसलिए की जा रही है क्योंकि 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इस वर्ष निराशाजनक रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में जांजगीर जिला दसवीं में 32 वें नंबर पर वही 12 वीं में 33 वें नंबर पर था। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्कूलों के परिणाम सुधारने कार्य योजना बनाई है। पढ़ाई में सुधार हेतु वह लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहीं हैं, और प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर फोकस किया जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर लगातार स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु लगीं हुई हैं। 26 जून को शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद 29 जुलाई तक कुल 254 शिक्षक शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के निर्देशानुसार बिना पूर्व सूचना व आवेदन के स्कूलों से छुट्टी मारी है। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अनुपस्थिति दिवस का वेतन कटौती के निर्देश आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जारी किए हैं।
11 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ सकते है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
रायपुर : 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ में मिनीमाता की पुण्यतिथि है। वहीं मिनीमाता के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आ सकते है। कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जांजगीर-चांपा से हो सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ बैठक में कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी की सभा कराई जाए। इसके बाद यह संकेत मिल रहे है कि खड़गे 11 अगस्त को जांजगीर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव की दृष्टि से अविभाजित जांजगीर जिले की छह में सिर्फ दो सीट पर कांग्रेस विधायक हैं। बाकी दो सीट पर भाजपा और दो सीट पर बसपा विधायक हैं।
बता दें कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री मोहन मरकाम ने मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, चंदन यादव और विजय जांगिड़ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सैलजा ने चुनावी तैयारी को लेकर मंथन किया। इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के दौरे और चुनावी समितियों के नामों पर भी विचार किया।
बर्बरता की हद पार,मंदिर से त्रिशूल निकालकर युवक की हत्या ,पहचान मिटाने पेट्रोल डालकर शव को जलाया…ऐसी बेरहमी से हत्या देख पुलिस भी हैरान…
दुर्ग: जिले में एक युवक की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है। घटना रसमड़ा हाइवे से लगे एक मंदिर के पास की है। यहां एक युवक का जलता हुआ शव मिला है। पुलिस मृतक की पहचान करने के साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि रसमड़ा हाइवे से लगे सतबहिनियां मंदिर के किसी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही दुर्ग एसपी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शव के ऊपर के हिस्से को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास किया गया है। पास ही एक लावारिस बाइक भी खड़ी हुई मिली।
पुलिस के मुताबिक पहले युवक की बेरहमी से हत्या की गई उसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए चेहरे और ऊपर के शरीर को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। जब्त की गई बाइक CG 04 CF 0773 रायपुर पासिंग है। उसके नम्बर के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने युवक की हत्या मंदिर के त्रिशूल से की है। आरोपियों ने त्रिशूल से पहले उसके सीने पर वार किया। जब वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया तो फिर सीने में वार किया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो त्रिशूल शव के सीने में घुसा हुआ मिला। इसके बाद आरोपियों ने हत्या के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए जमीन पर लकड़ी का पट्टा रखा। उसके ऊपर शव को रख दिया फिर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसको जला दिया।
शराब घोटाले मामले में ईडी ने कराया नया केस, ये है मामला...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने एक नया केस दर्ज कराया है। यह केस दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा अंतर्गत आने वाले कासना थाना में दर्ज कराई गई है।
इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव अरुण त्रिपाठी, विधु गुप्ता और अनवर ढेबर समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 473, 484 हुए 120-बी के तहत केस दर्ज किया है।
ईडी ने ग्रेटर नोएडा में शराब घोटाले से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पाया गया कि ग्रेटर नोएडा में संचालित ग्रेनो नाम की कंपनी से नकली होलोग्राम छपवाए जा रहे थे और इसकी आपूर्ति छत्तीसगढ़ में की जा रही थी। पूरे मामले की छानबीन जारी है।
प्रथम दृश्टया ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा, एक्साइज कमिश्नर निरंजन दास और स्पेशल सेक्रेट्री अरुण त्रिपाठी को दोषी पाया है और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। अरुण त्रिपाठी को पूर्व में ही ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
प्रदेश सरकार का घोर किसान विरोधी चरित्र फिर बेनक़ाब : भाजपा
पूछा : किसानों की खुशहाली का दावा करने वाली सरकार बताए, मृतक किसान पर कर्ज क्यों चढ़ा?
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के जाँच दल ने महासमुन्द जिले में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुईहा में किसान कन्हैया सिन्हा की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जाँच और मृतक किसान के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवज़ा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। जाँच दल के सदस्यों सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू और महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने रविवार को राजधानी के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधत करते हुए घटना की जाँच के बाद सामने आए तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि भूपेश की गलत नीति के चलते फिर एक किसान को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी इस आत्महत्या के लिए सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल जिम्मेदार है उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भाजपा इस मामले में सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी।
विदित रहे, प्रदेश भाजपा द्वारा किसान आत्महत्या मामले की जाँच हेतु गठित पाँच सदस्यीय जाँच दल शनिवार को ग्राम छुईहा पहुँचा था। दल के संयोजक पूर्व मंत्री व विधायक ननकीराम कँवर की अगुआई में सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा व पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान समेत प्रदेश, जिला तथा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा व मोर्चों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता काफी संख्या में ग्राम छुईहा पहुँचे थे। भाजपा जाँच दल ने ग्राम में मृतक किसान कन्हैया के निवास पर पहुँचकर मृतक किसान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को ढाँढ़स बंधाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। जाँच दल ने घटना के जुड़े सत्य व तथ्य का विश्लेषण किया। जाँच दल अब अपना जाँच प्रतिवेदन प्रदेश भाजपा को सौंपेगा। मृतक किसान की पत्नी मिलवंतीन बाई, पुत्र भागीरथी व पौत्र-पौत्रियों ने बताया कि खेती-किसानी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण हो रहा है, लेकिन कभी लो-वोल्टेज़ के कारण पानी की कमी, कभी फ़सल पर बीमारियों का प्रकोप होने से पिछले 8-9 वर्षों से फ़सल का नुक़सान हो रहा था और लगातार घाटा उठाना पड़ रहा था। कर्ज़ काफी बढ़ गया और शासन-प्रशासन की बेरुख़ी के चलते कन्हैया सिन्हा को यह आत्मघाती क़दम उठाना पड़ा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जाँच दल के सदस्य संदीप शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपापोती की जा रही है और मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झूठा दावा किया जा रहा है। यहाँ रिकॉर्ड में दिख रहा है कि 2019 के बाद बैंक व साहूकारों से सात-आठ लाख रुपए का कर्ज़ इस किसान ने लिया था। इससे पहले इसके नाम पर कोई कर्ज़ नहीं था। उन्होने सवाल किया कि कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के बाद ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि इस किसान को कर्ज़ लेना पड़ा? यह कहना हास्यास्पद है कि मृतक किसान ने चार लाख रुपए का धान बेचा। चार एकड़ की खेती में चार लाख रुपए का धान कोई किसान कहाँ से बेच देगा? यह सब गप्पें हाँकना प्रदेश की भूपेश सरकार की आदत बन गई है। अगर प्रदेश के किसानों की खु़शहाली का दावा प्रदेश सरकार कर रही है तो वह इस बात का ज़वाब दे कि मृतक किसान पर कर्ज़ क्यों चढ़ा? प्रदेश में किसान आत्महत्या के लिए मज़बूर क्यों हो रहे हैं? प्रदेश सरकार केवल झूठे दावों और आँकड़ों का ढिंढोरा न पीटे।
उन्होंने कहा कि लो-वोल्टेज़ के कारण पिछले साल उसकी पूरी फ़सल बर्बाद हो गई। उससे पहले भूरा माहो से उसकी फ़सल ख़राब हो गई थी। उसका भी किसान को फ़सल बीमा का कोई लाभ नही मिला। इस बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन है? भाजपा लगातार यह मुद्दा उठाती आ रही है कि बिजली समस्या, नकली खाद और कीटनाशक दवाओं की बिक्री , फसल बीमा में कोताही से किसान परेशान हो रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता इधर-उधर की बातें न करें, यह बताएँ कि किसानों का क़ाफ़िला लुट क्यों रहा है? प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी बातें न करके प्रदेश के किसानों के साथ घटने वाली हर दुर्घटना के लिए अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार करे। दूसरे प्रदेशों में जाकर 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा बाँटने वाली प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा और मुख्यमंत्री बघेल को इस परिवार के साथ आकर खड़ा होना पड़ेगा। प्रदेश सरकार दूसरों पर सवाल उठाने के बजाय खु़द से सवाल करे कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों को क्या दे रही है? किसानों को न सही आनावारी रिपोर्ट की जानकारी दी जा रही है, न ही उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल पा रहा है।
छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
रायपुर । राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना के साथ ही बौछार पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं, एक से दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी बीच शनिवार और रविवार काे हुई बारिश से सरगुजा संभाग का इंतजार खत्म हुआ। अंबिकापुर सहित जशपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सर्वाधिक बारिश अंबिकापुर और ओड़गी में सात सेमी दर्ज की गई।
वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
दो सिस्टम की सक्रियता से बारिश
पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी व इससे लगे हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर फैला हुआ है। वहीं, एक मानसून द्रोणिका अमृतसर, लुधियाना, बरेली, पटना, बाकुरा होते हुए निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र के बाद दक्षिण पश्चिम होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।
भाजपा झूठ का पुलिंदा है - विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा
धरसीवा/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा ग्राम पंचायत मांढर में 500 कांग्रेसियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की बात कर रहे हैं मैं पूछना चाहती हूं कि कांग्रेसियों की लिस्ट जारी कर दे जिस कार्यक्रम में 200 लोग नहीं आए वह इस तरह से झूठ और अफवाह फैला रहे हैं इसी झूठ का नतीजा है कि आज 14 सीटों में सिमट के रह गए आने समय में अगर यही हाल रहा तो 14 सीटों के लायक भी नहीं बचेंगे
धरसीवा की जनता नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा मैं इन्ही के द्वारा जारी की गई तस्वीरों को आपसे साझा कर रही हूं।
छत्तीसगढ़ के किसानों से खरीदा जाएगा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान, CM भूपेश ने की घोषणा
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा की अनुरूप छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी खरीफ विपणन वर्ष में किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन, कृषक पंजीयन, बारदाना एवं वित्तीय व्यवस्था संबंधी नीति के निर्धारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष व्यापक मात्रा में राज्य के किसानों से धान की खरीदी की जानी है। इसलिए सहकारी समितियों को और अधिक मजबूत किए जाने पर बल दिया जा रहा है। प्रदेश में किसानों के धान विक्रय में सहुलियत को ध्यान में रखते हुए उपार्जनों केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 2617 कर दी गई है। विगत वर्ष राज्य के 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था, जिसका रकबा 32.15 है। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के चलते गत वर्ष लगभग ढाई लाख नवीन किसानों ने पंजीयन करवाया था और किसानों से रिकॉर्ड 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस वर्ष भी किसानों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
राज्य सरकार द्वारा किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित की लक्ष्य के मद्देनजर बारदाने एवं खरीदी व्यवस्था दुरूस्त किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष धान खरीदी के लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। साथ ही ऑनलाईन एवं ऑफलाईन टोकन व्यवस्था के चलते सफलतापूर्वक धान खरीदी हुई थी। इस वर्ष भी धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य के अनुसार लगभग साढ़े सात लाख गठान जूट बारदाने की आवश्यकता होगी। इसमें 4.03 लाख नए और 3.43 लाख गठान पुराने बारदाने की जरूरत पड़ेगी। बारदाने की व्यवस्था के लिए खाद्य विभाग द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही है।
बैठक में अधिकारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि राज्य में इस खरीफ सीजन में धान का क्षेत्राच्छादन 33.61 लाख हेक्टेयर अनुमानित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 में घोषणा के अनुरूप किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। अनुमानित धान खरीदी के लिए सहकारी समितियों में धान खरीदी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसमें किसानों के पंजीयन से लेकर बारदाने की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं, भुगतान की व्यवस्था आदि का संधारण कार्य किया जा रहा है।
आज का कार्यक्रम : युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम भूपेश बघेल जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रूपए की राशि अंतरण करेंगे।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित हो जाएगी।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1791 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।
CG BREAKING : 132 नायब तहसीलदारों का तबादला, आदेश जारी, देखें जंबो लिस्ट
रायपुर। CG BREAKING : राज्य शासन द्वारा नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। जारी आदेश के अनुसार 132 नायब तहसीलदारों को इधर से उधर भेजा गया है।
देखें लिस्ट
बड़े भाई व भतीजे ने मिलकर छोटे भाई को टंगिया से उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद से जुड़ा मामला, मौके पर पहुंची पुलिस
कोरबा। जमीन विवाद को लेकर भैया ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। यह पूरी घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दरी की है।
बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी व उसके पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई लक्ष्मी नारायण तिवारी को मौत के घाट उतार दिया है। रविवार की सुबह जब हत्या की सूचना हरदीबाजार पुलिस को मिली तो तुरंत मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के बड़े भाई व उसके पुत्र को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। लोगों के मुताबिक मामला जमीन विवाद का है जिसके चलते टंगिया से हमला कर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा गया। घटना के दौरान लक्ष्मी नारायण तिवारी तड़पता रहा और बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन पिता और पुत्र के डर से कोई भी उसे बचाने घर से बाहर नहीं निकला। पुलिस मामले की और गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
TRANSFER NEWS : 77 तहसीलदारों का तबादला, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज राजभवन में राज्य के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसंधान कार्य एवं अन्य कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित हैं।
देखें आदेश

CG NEWS : प्रदेश में टमाटर के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 200 रुपए तक पंहुचा प्रति किलो दाम
रायपुर। प्रदेश में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच चूका है. इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं. टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं, और सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती हैं।
Tomato Price Increased : आज रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है. छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है. पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है. रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था. लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है. थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है. लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है. भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है. छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं।
CG NEWS : विश्व बाघ दिवस : छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनी को देश भर के लोगों ने सराहा
रायपुर। ग्लोबल टाईगर-डे के अवसर पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में बाघ संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और इको डेव्हलपमेंट कमेटी आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के तीनों टाईगर रिजर्व द्वारा लगाये गए स्टॉलों को देश भर के लोगों ने सराहा। अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत संचालित मैकल शहद सोसायटी (बोइराहा) का वाइल्ड रॉ हनी, गरिमा मंच (गनियारी) के जैविक उत्पाद, छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के उत्पाद ने लोगों का ध्यान खीचा और इसके बारे में जानने के लिए वनप्रेमियों में उत्सुकता दिखी।

इसके साथ ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के गिद्ध संरक्षण प्रोग्राम व ‘बेल मेटल आर्ट‘ की प्रदर्शनी और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित इको टूरिज्म के जरिए आजीविका आधारित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के टाईगर रिजर्वों में वन्यप्राणियों तथा मानव के सहअस्तित्व को बनाए रखने के लिए की जा रहे प्रयासों की झलक दिखी।

ग्लोबल टाईगर-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन सुधीर अग्रवाल, अचानकमार टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एस. जगदीशन, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर आर.के. पाण्डेय, तीनों टाईगर रिजर्व से स्व-सहायता समूह/इको डेवलपमेंट कमिटी के सदस्य सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
बस्तर के गुजराल सिंह को ट्रायबल आर्ट कैटेगरी में मिला प्रथम पुरस्कार

विश्व बाघ दिवस के अवसर पर जुलाई में देश भर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बस्तर के गुजराल सिंह बघेल को ट्रायबल आर्ट कैटगरी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य मंत्री पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अश्विनी कुमार चौबे के हाथों सुधीर अग्रवाल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने पुरस्कार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री बघेल आज पाटन में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में होंगे शामिल
रायपुर। प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन स्थित ग्राम दरबार मोखली में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल होंगे।
सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे पाटन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम दरबार मोखली के क्रिकेट ग्राउण्ड में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात रेस्ट हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में जायेंगे और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह-2023 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पाटन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 1.50 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे।
बारिश का कहर; आकाशीय बिजली की चपेट आने से युवक की दर्दनाक मौत, 8 घायल
जशपुर। जिले में दो अलग परिवार के 9 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है. घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.
बगीचा BMO सुनील लकड़ा ने बताया कि एक ही परिवार के मां बेटा सहित 6 सदस्य इसकी चपेट में आ गए हैं. इस दौरान राजू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में आकाशीय बिजली गिरने की भड़िया गांव में 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
