छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में “आबिद हुसैन” प्रदेश सचिव नियुक्त

 रायपुर।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन के द्वारा  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन की नयी कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की अनुशंसा पर “आबिद हुसैन” को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग में प्रदेश सचिव के पद पर नियूक्त किया गया।

 
 
जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आबिद हुसैन ने कहा कि दी गयी जिम्मेदारी का निःस्वार्थ ढंग से निर्वहन कर संगठन को मज़बूत बनाने का कार्य किया जायेगा। वहीं छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ग के कार्यकर्ता का सम्मान करने वाली सरकार जिसने छत्तीसगढ़ को और छत्तीसगढ़ के रहवासियों को गर्वान्वित किया है ऐसे संगठन के साथ जुड़कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। अंत में भूपेश है तो भरोसा है और अमीन है तो अमन है के साथ संगठन को मज़बूत करने की बात कही।

Leave Your Comment

Click to reload image