छत्तीसगढ़ / रायपुर

11 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ सकते है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

 रायपुर : 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ में मिनीमाता की पुण्यतिथि है। वहीं मिनीमाता के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आ सकते है। कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जांजगीर-चांपा से हो सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ बैठक में कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी की सभा कराई जाए। इसके बाद यह संकेत मिल रहे है कि खड़गे 11 अगस्त को जांजगीर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव की दृष्टि से अविभाजित जांजगीर जिले की छह में सिर्फ दो सीट पर कांग्रेस विधायक हैं। बाकी दो सीट पर भाजपा और दो सीट पर बसपा विधायक हैं।

बता दें कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री मोहन मरकाम ने मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, चंदन यादव और विजय जांगिड़ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सैलजा ने चुनावी तैयारी को लेकर मंथन किया। इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के दौरे और चुनावी समितियों के नामों पर भी विचार किया।

Leave Your Comment

Click to reload image