छत्तीसगढ़
IAS रानू साहू की गिरफ्तारी पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, बोले – दाल गलने वाली नहीं है
रायपुर। ED छत्तीसगढ़ में लगातार अपना शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी कड़ी में ED ने कल IAS रानू साहू के घर पर तीसरी बार छापा मारा, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया । वहीं विशेष अदालत ने रानू साहू का 3 दिन की रेमैन पर भेज दिया है। जिसके बाद प्रदेश में राजनीती भी शुरू हो गई है। रानू साहू के रिमांड के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने वर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का बीजेपी का अहम विंग बताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहा से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले भी रानू साहू के घर और मायके में छापा पड़ चूका है।
सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर... शव के साथ हथियार बरामद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह पोटेनार व केशामुंडी के पहाड़ व जंगलों में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। जवानों ने मारे गए नक्सली के शव के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और नक्सली सामान बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जांगला व सरहदी गांव पोटेनार, केशामुंडी के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 से 15 नक्सलियों मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी पर शुक्रवार को डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था। शनिवार सुबह केशामुंडी के जंगल व पहाड़ में सर्चिंग के दौरान वहां पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी हमला किया। यह करीब आधे घंटे दोनों तरफ से फायरिंग के बाद नक्सली पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले।
सर्चिंग में जवानों ने एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया। जिसके पास से 1 पिस्टल और दो राउंड मैगजीन है। नक्सलियों के डेरे से कोडेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य व रोजमर्रा के सामान बरामद किए हैं। पुलिस बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान से 3 से 4 नक्सली या तो मारे या घायल हुए हैं। फिलहाल, मारे गए नक्सली के शिनाख्त की कार्रवाई जारी है।
पत्नी से शासकीय कर्मचारी ने की अश्लील बातें, पति ने कर दी पिटाई, कलेक्टर ने किया निलंबित, देखें वीडियो
नारायणपुर। जिला कलेक्टोरेट में शासकीय कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस घटना के वीडियो को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं.एक शासकीय कर्मचारी कलेक्ट्रेट ऑफिस में नौकरी के लिए आवेदन की एक महिला से अश्लील बातें कर रहा था. जिसकी जानकारी महिला के पति को हुआ। पति ने उस कर्मचारी से बातचीत करने गया और उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शासकीय कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
मारपीट करने वाला युवक सुक्कु सलाम ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी कलेक्ट्रेट ऑफिस में जॉब के लिए फॉर्म भरी थी. वहां के एक कर्मचारी मेरी पत्नी को जॉब लगवा दूंगा बोलकर मोबाइल पर एसएमएस और व्हाट्सएप्प के जरिये अश्लील बातें कर रहा था. जिसकी जानकारी मेरी पत्नी रो-रोकर मुझे बताई। जिसके बाद मैं उस कर्मचारी से मिलने गया तो उसने मुझे डराने की कोशिश की. इस दौरान उससे हाथापाई हुई. इसके साथ ही युवक ने कहा कि इस घटना के वीडियो को बीजेपी के कुछ लोग अलग तरीके से दिखा रहे हैं. इसका मैं घोर निंदा करता हूं. आज मेरे साथ यह घटना घटी है कल आपके साथ हो सकता है. मैंने जो किया शायद आप भी वही करते. बता दें कि सुक्कु सलाम एनएसयूई जिला उपाध्यक्ष भी है।
CG CRIME NEWS : गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार रूपये, देसी कट्टा समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद
दुर्ग। CG CRIME NEWS : जिले में लगातार पिछले कुछ दिनों से रेल के माध्यम से गांजे की तस्करी की जा रही है, गांजा तस्कर उड़ीसा के बलांगीर और मलखान गिरी से गांजा लाकर सप्लाई कर रहे हैं, इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस लगातार अभियान चलाकर गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। उसके तहत जीआरपी चरोदा के द्वारा दो आरोपियों के पास से गांजा के साथ 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दुर्ग जीआरपी पुलिस दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, यह गांजा तस्कर ओडिशा के बलांगीर और मलखान गिरी से गांजा लाकर दुर्ग में सप्लाई किया करते थे, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग बैग में लगभग पांच किलो गांजा भरकर पुरी से दुर्ग आने वाली ट्रेन में बैठे हैं।

जिसके बाद दुर्ग पुलिस जाल बिछाकर दोनों गांजा तस्करों से पूछताछ की। पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया फिर पुलिस ने जब सख्ती बरती तो फिर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों ही आरोपियों के पास से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है, इतना ही नहीं दोनों आरोपियों के पास से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं, फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि गांजे के साथ-साथ देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस आरोपियों के पास कैसे आया। इस पुरे मामले पर विवेचना की जा रही है।
CG BREAKING NEWS : चुनाव से पहले इस पार्टी को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल !
रायपुर। CG BREAKING NEWS : विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी के पास अपनात्याग पत्र सौंपा हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने साफ कहा था कि विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही पार्टी से इस्तीफा देंगे। विधायक के भाजपा में जाने की चर्चा है।
जेसीसी विधायक शर्मा के पार्टी छोड़ने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। सूत्रों के अनुसार जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और शर्मा दोनों ही पार्टी छोड़ने की तैयारी में थे। इस बीच पार्टी ने धर्मजीत सिंह पर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इसकी वजह से मामला टल गया। बताते चले कि 2018 के चुनाव में जेसीसी के पांच विधायक चुने गए थे। इनमें जोगी दंपत्ती के अलावा धर्मजीत सिंह, देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी और देवव्रत सिंह का निधन हो गया है। ऐसे में डॉ. रेणु जोगी सहित पार्टी के तीन ही विधायक बचे हैं।
प्रमोद शर्मा ने कहां-अब जनता कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मन है, विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही पार्टी से इस्तीफा दें दूंगा। किस पार्टी में जाएंगे, पूछे जाने पर कह– देखते हैं, हालांकि चर्चा है कि भाजपा की ओर शर्मा का झुकाव है।
अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं: सीएम बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में चर्चा के दौरान जवाब में कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की बात की और इसे साकार करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कहा कि विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं है। प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वे अविश्वास करे। सत्ता पक्ष के पास भी मौका होता है कि अपनी बात रखें। इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए। पहले जब अविश्वास प्रस्ताव आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी। इस बार सदस्यों ने नही की। ये हमारी उपलब्धि है।
आप इंद्रावती के उस पार गए क्या ये संभव था। ये इसलिए हुआ कि इस समस्या पर काम हुआ। अभी भेंट मुलाकात में बस्तर में रात रुका, सभी से मिला। जो सबसे बड़ा कमेंट मिला जिसने मेरे दिल को छू लिया। जैन समाज के लोगों से मैंने पूछा कि इन चार सालों में क्या फर्क आया। उन्होंने कहा कि रिश्ता करने में बस्तर में अब दिक्कत नहीं होती है। आसानी से लोग रिश्ता दे देते हैं क्योंकि बस्तर बदल गया है। पहले बस्तर में सड़कें काट दी जाती थी आज सड़के काटी नहीं जाती, ये परिवर्तन बस्तर में देखने को मिला है। पिछली सरकार ने जो स्कूल बंद करा दिए थे, उसे हमने आरम्भ कर दिया। राशन पहुंचाना भी पहले टेढ़ी खीर थी। अब कितना आसान हो गया है। ये बदलाव आया है। जब हमारी सरकार बनी तो हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की बात की। उन महापुरुषों को, कलाकारों और राजनीतिक दलों के लोगों को नमन करता हूँ जिन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण में अपना योगदान दिया। परिवर्तन केवल सत्ता के लिए नहीं होना चाहिए। यह लोगों के जीवन मे होना चाहिए इसलिए परिवर्तन की मशाल लेकर हमारे नेता परिवर्तन यात्रा में निकले थे। आज हमने किसानों की जिंदगी बदली है। बस्तर, सरगुजा में परिवर्तन हुआ है। महिलाओं के जीवन मे बदलाव आया है। जब बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश में बोलते हैं तब संतोष होता है। आरडी तिवारी स्कूल में पहले 56 बच्चे पढ़ रहे थे। अब हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। अब ऐसे स्कूल नहीं चल रहे जो गुणवत्ता नही देते, लोग स्वामी आत्मानंद स्कूल में अपने बच्चों को प्रवेश दिला रहे हैं। बस्तर के बच्चों को शिक्षित कर दीजिए, सुपोषित कर दीजिए, वे अपनी जिंदगी स्वयं संवार लेंगे। 20 हजार करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी हमने किसानों को दी। हमारे प्रदेश का किसान आज बहुत खुशहाल है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अब मैं डीएमएफ के बारे में जानकारी देता हूं। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने मीटिंग ली। सभी खदान आदिवासी अंचल में थी। मैंने पूछा कि आदिवासियों के जीवन मे क्या परिवर्तन आया। उन्होंने कहा कि नहीं आया। हमने कहा कि यह होना चाहिए। हमने कहा कि इससे स्कूल बनाओ, सड़क बनाओ। डीएमएफ का तभी सही उपयोग होगा। मलेरिया में हमने बड़ा काम किया और यह काफी घट गया। उल्टी दस्त का एक भी प्रश्न विधानसभा में बस्तर से नहीं लगा। बस्तर में आज डॉक्टर है, नर्स हैं। ब्लड बैंक बनवाये गए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर जब हम निकले, कितनी बाधा आई। कोरोना आया। सबकी मदद से हमने अपना संकल्प पूरा किया। सबने इसके लिए सहयोग किया। पांच साल में आये परिवर्तन के बारे में उन्होंने बताया। आज जिले 33 हो गए। तहसील भी बढ़ गए। प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई। धान खरीदी 56 लाख से 110 लाख मीट्रिक टन हो गई। रकबा भी बढ़ गया। धान खरीदी केंद्र 2400 हो गए। राजीव गांधी न्याय योजना, भूमिहीन ग्रामीण श्रमिक योजना, गोधन न्याय योजना हमने आरम्भ की। 10 हजार से अधिक गौठान बनाये। उर्जिकृत पंप 4 लाख हो गए। एकल बत्ती कनेक्शन 15 लाख से 17 लाख हो गए। आपके समय तो 105 करोड रुपए का ऋण माफ हुआ था, हमने तो 9500 सौ करोड़ का ऋण माफ किया है। केसीसी आपके समय में 14 लाख दिए गए। वह अब बढ़कर 21 लाख हो गए हैं। 245 करोड़ का गोबर खरीदा और 291 करोड़ की सामग्री बेचा, यह घाटे का सौदा नहीं है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह कबीर की भूमि है। बाबा गुरु घासीदास की भूमि है। शांति का टापू है। अपनी संस्कृति के लिए हम काम कर रहे हैं।
अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंदा, मौत
बिलासपुर। बारिश की मौसम आते ही प्रदेश के कई सड़कों पर पशुओं की कब्जा हो जाती है। कही आधी सड़क पर तो कहीं पूरी सड़क पर पशुओं का कब्जा होने के कारण वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 20 मवेशियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मारी दी जिससे 20 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा धूमा सिलपहरी के पास हाईवे में हुआ।
3 दिन ED की रिमांड पर रहेंगी आईएएस रानू साहू
छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग के संचालक पद पर पदस्थन 2010 बैच की IAS अधिकारी रानू साहू 3 दिन के लिए ED की रिमांड पर रहेंगी। बता दें कि आईएएस रानू साहू को आज सुबह ईडी ने गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि ईडी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। मगर कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है।
25 जुलाई को पुनः आईएएस अधिकारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया।
इससे पहले आइएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं और कोयला घोटाला मामले में फिलहाल रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
हीरो मोटर साइकिल शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की बाइक जलकर खाक
लोरमी। जिले के मझगांव स्थित महेश हीरो शो रूम में भीषण आग लग गयी। आगजनी से लाखों की बाइक जलकर खाक हो गया है। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। देर रात को आगजनी की घटना हुई. फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लोरमी थाना क्षेत्र के मझगांव की घटना हैआग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं मौके पर लोरमी पुलिस की टीम सहित दमकल वाहन मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक नए पुराने बाइक जलकर खाक हो गए हैं. शोरूम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीडीह की घटना है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग इतनी भीषण है कि पलभर में शोरूम जलाकर राख हो गया. गाड़ियां खाक में तब्दील हो गई हैं।
विधानसभा में ‘उत्कृष्टता अलंकरण एवं विदाई समारोह’ शुरू, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिचंदन
रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित मंत्री गण, विधायक गण समारोह में उपस्थित हैं।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने समारोह में वर्ष 2022 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित- संगीत सिन्हा और रंजना डिपेन्द्र साहू, जागरूक विधायक के रूप में चयनित धर्मजीत सिंह तथा उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार के रूप में चयनित- पत्रिका से राहुल जैन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से देवव्रत भगत एवं कैमरामेन रोहित श्रीवास्तव को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : आधे घंटे चली फायरिंग, जवानों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में शनिवार सुबह पोटेनार के जंगल-पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक चली। फिलहाल मुठभेड़ थम गई है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है। मामला जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है। इस घटना की पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।
बताया जा रहा है कि, ग्राम पोटेनार और केशामुंडी के जंगल-पहाड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जांगला से संयुक्त दल रवाना हुआ था। पुलिस पार्टी में डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 222 के जवान शामिल रहे। जंगल में पुलिस पार्टी को देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होती रही। आधे घंटे फायरिंग के बाद मुठभेड़ थम गई। वहीं, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। फिलहाल सुरक्षा बलों की ओर से क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।
Income Tax Raid Update: छापे के चौथे दिन तक करोड़ों की ज्वेलरी और कैश सीज
रायपुर। राजधानी समेत बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद में लोहा कारोबारी तथा राइस मिलरों के यहां अब भी छापेमारी जारी है। आयकर अफसरों ने कारोबारियों के ठिकानों से ढाई करोड़ रुपए नकद के साथ पौने दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है। बता दें कि कार्रवाई के चौथे दिन भी दस्तावेजों की पड़ताल चलती रही। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक कैश तथा ज्वेलरी लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के अलग-अलग ठिकानों से आईटी अफसरों ने जब्त की है।
बता दें कि कर चोरी के मामले में आईटी के अफसरों ने लोहा कारोबारी, रेलवे ठेकेदार तथा राइस मिलरों के 30 अलग-अलग ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। छापे की यह कार्रवाई में मार्कफेड तथा नान के एमडी के निवास पर भी जारी है।
आईटी के अफसर अब इस मामले में संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने के साथ कारोबारियों के यहां से जब्त लेन-देन के कच्चे पेपर का मिलान कर रहे हैं।
IAS रानू साहू को ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम
रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED लगातार बड़े अधिकारीयों और कारोबारियों के घर में दबिश दे रही है। कल IAS रानू साहू के घर में तीसरी बार ED ने छापा पड़ा। वहीं आज IAS रानू साहू को ईडी की टीम दफ़्तर लेकर पहुंची है। फिलहाल गिरफ़्तारी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। इसके अलावा ईडी की टीमें कोरबा निगम के ऑडिटर सीए अनूप गुप्ता बालाजी स्टील और टीआर सिंह कमल विहार और ऋषभ सोनी देवपुरी के घर ईडी पहुंची थी। राज्य के बड़े ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ स्थित मकान व दफ्तर में छापा मारा गया है। अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीमचंद अग्रवाल और बिलासपुर के संजय शिंदे तथा राजनांदगांव में ट्राइबल अफसर श्रीकांत के घर जांच चल रही है।
बड़ी खबर : IAS रानू साहू को ED ने गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED ने IAS रानू साहू के घर में तीसरी बार छापा मारा है। जिसके बाद उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और अभी उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई जारी है। बता दें इससे पहले शनिवार को सुबह आठ बजे रानू साहू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया। इससे पहले आइएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं और कोयला घोटाला मामले में फिलहाल रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
रेल यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना, रेलवे ने रद्द की 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामटी रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 22 से 25 जुलाई , 2023 तक किया जायेगा।
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08. दिनांक 23 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
10. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
11. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
12. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
13. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
14. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
15. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
मुख्यमंत्री बघेल छग विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह, एमओयू निष्पादन कार्यक्रम और ‘दास्तान-ए-कबीर’’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों सहित दुर्ग जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे पूर्वान्ह छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह 2022 तथा शासकीय आईटीआई के उन्नयन हेतु एमओयू निष्पादन कार्यक्रम और शाम को मेडिकल कॉलेज परिसर रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित दास्तान-ए-कबीर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह 2022 तथा शासकीय आईटीआई के उन्नयन हेतु एमओयू निष्पादन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् दोपहर 2.20 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.40 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड अंतर्गत अखराभाठा हेलीपेड पहुंचेंगे। वे वहां से कार द्वारा ग्राम सांतरा के लिए रवाना होंगे। बघेल कार्यक्रम पश्चात् 3.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात्रि 8 बजे राजधानी के मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित ‘दास्तान-ए-कबीर’’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
ईडी रेड पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसढ़ में पड़े सबसे ज्यादा छापे, BJP के नेता ईडी के प्रवक्ता हैं
रायपुर। ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में जारी है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है और सबसे अधिक ED, IT के छापे अगर पड़े हैं तो छत्तीसगढ़ में पड़े हैं। इमुझे जो समझ आ रहा है वह यह है कि वे (केंद्र सरकार) छत्तीसगढ़ की खदानों को अपने मित्रों को देना चहाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष द्वारा लाया गया जो विफल रहा। सत्ता पक्ष को अपनी बात कहने का मौका मिला और विपक्ष ने हमारे मंत्रियों, विधायकों पर आरोप लगाए थे उसके भी जवाब दिए गए।
विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया
छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में चर्चा के दौरान जवाब में कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की बात की और इसे साकार करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कहा कि विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं है। प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वे अविश्वास करे। सत्ता पक्ष के पास भी मौका होता है कि अपनी बात रखें। इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए। पहले जब अविश्वास प्रस्ताव आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी। इस बार सदस्यों ने नही की। ये हमारी उपलब्धि है।