छत्तीसगढ़ / दुर्ग

CG CRIME NEWS : गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार रूपये, देसी कट्टा समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद

 दुर्ग। CG CRIME NEWS : जिले में लगातार पिछले कुछ दिनों से रेल के माध्यम से गांजे की तस्करी की जा रही है, गांजा तस्कर उड़ीसा के बलांगीर और मलखान गिरी से गांजा लाकर सप्लाई कर रहे हैं, इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस लगातार अभियान चलाकर गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। उसके तहत जीआरपी चरोदा के द्वारा दो आरोपियों के पास से गांजा के साथ 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दुर्ग जीआरपी पुलिस दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, यह गांजा तस्कर ओडिशा के बलांगीर और मलखान गिरी से गांजा लाकर दुर्ग में सप्लाई किया करते थे, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग बैग में लगभग पांच किलो गांजा भरकर पुरी से दुर्ग आने वाली ट्रेन में बैठे हैं।

जिसके बाद दुर्ग पुलिस जाल बिछाकर दोनों गांजा तस्करों से पूछताछ की। पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया फिर पुलिस ने जब सख्ती बरती तो फिर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों ही आरोपियों के पास से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है, इतना ही नहीं दोनों आरोपियों के पास से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं, फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि गांजे के साथ-साथ देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस आरोपियों के पास कैसे आया। इस पुरे मामले पर विवेचना की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image