छत्तीसगढ़ / रायपुर

Income Tax Raid Update: छापे के चौथे दिन तक करोड़ों की ज्वेलरी और कैश सीज

 रायपुर। राजधानी समेत बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद में लोहा कारोबारी तथा राइस मिलरों के यहां अब भी छापेमारी जारी है। आयकर अफसरों ने कारोबारियों के ठिकानों से ढाई करोड़ रुपए नकद के साथ पौने दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है। बता दें कि कार्रवाई के चौथे दिन भी दस्तावेजों की पड़ताल चलती रही। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक कैश तथा ज्वेलरी लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के अलग-अलग ठिकानों से आईटी अफसरों ने जब्त की है।

बता दें कि कर चोरी के मामले में आईटी के अफसरों ने लोहा कारोबारी, रेलवे ठेकेदार तथा राइस मिलरों के 30 अलग-अलग ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। छापे की यह कार्रवाई में मार्कफेड तथा नान के एमडी के निवास पर भी जारी है।

आईटी के अफसर अब इस मामले में संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने के साथ कारोबारियों के यहां से जब्त लेन-देन के कच्चे पेपर का मिलान कर रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image