छत्तीसगढ़
ईडी व आईटी 17 के बाद लेंगे ब्रेक, लोकसभा चुनाव में फिर आएंगे: सीएम बघेल
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आइटी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी और आइटी वाले 17 नवंबर के बाद थोड़ा ब्रेक लेंगे। अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताएंगे। फिर लोकसभा से पहले ये फिर ट्रिप प्लान करेंगे। मैं तो पहले ही कहता हूं कि ईडी ही भाजपा है और भाजपा ही ईडी है। अब वो नहीं दिखेंगे, आराम करेंगे। और करेंगे क्यों नहीं भाई, उनके भी बाल बच्चे हैं।
मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं सारे दाग
सीएम बघेल ने कहा कि जो भी नेता भाजपा के साथ चले जाते हैं, मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद उनके सारे दाग साफ हो जाते हैं। उन्होंने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर नारायण राणे तक के कई उदाहरण दिए। बघेल ने यह बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक बयान के बारे में पूछे जाने पर कही। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा कर लें, तो ये महादेव एप, ‘हर-हर महादेव एप’ बन जाएगा और उनके खिलाफ सारे केस सुलझ जाएंगे।
चुनावी सरगर्मी: गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर,रायगढ़ में करेंगे रोड शो
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में होने हैं और पहले चरण की वोटिंग (7 नवंबर) को हुई पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों मतदान हो रहा है. इसमें बस्तर संभाग 12 और दुर्ग संभाग के राजानांदगांव की 8 विधानसभा सीटें हैं. इन 20 सीटों पर चुनाव के लिए कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 70 सीटों के लिए कुल 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
कल यानि 9 नवंंबर को अमित शाह 3.30 बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 9 नवंंबर को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो विधानसभाओं में सभाएं होंगी और 3 विधानसभाओं में रोड शो होगा। 15 नवंबर को भी अमित शाह का दौरा संभावित बताया जा रहा है।
छ्ग में पहले चरण का मतदान संपन्न, अब नक्सलियों की कायराना करतूत के आंकड़े हुए जारी, कई आईईडी बरामद, जानिए कहां कहां हुई थी नक्सल वारदात
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, बस्तर, जगदलपुर, डोंगरगांव, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और चित्रकोट शामिल है. बस्तर जिले में 3 बजे तक कुल 65.20% वोटिंग हुई है
01- दिनांक 07.11.2023 को प्रातः लगभग 06ः30 बजे जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प एलमागुण्डा-2 (टोन्डामरका) से कोबरा 206 की पार्टी एरिया डॉमिनेशन हेतु एलमागुंडा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 206 का निरीक्षक श्रीकांत के पैर में लगने से घायल होने की सूचना हैं। घायल निरीक्षक का उपचार रायपुर में किया जा रहा है तथा उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 11ः00-11ः30 बजे जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंडा पोलिंग बूथ की सुरक्षा ड्यूटी में लगे डीआरजी की पार्टी के ग्राम बंडा से उसकवाया जाने के रास्ते में डीआरजी और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई घटना में सुरक्षा बल सदस्यों में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। माओवादियों को जंगल की आड़ लेकर भागने हेतु मजबूर किया गया।
03- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प मिनपा से मिनपा मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 206 एवं एसटीएफ का बल रवाना हुये थे। इसी दौरान लगभग 14ः05 बजें रेंगापारा-जूपारा के मध्य पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के उपर ताबातोड़ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें माओवादियों को भारी नुकसान होने का आसूचना प्राप्त हो रहा है। इस मुठभेड़ में कोबरा के 04 जवानों को मामूली चोट आई, जिसका ईलाज रायपुर में हो रही है तथा स्थिति सामान्य है।
04- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत चिंतलनार से लखापाल मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 204 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुआ था, लगभग 14ः50 बजे लखापाल के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई घटना में सुरक्षा बल सदस्यों में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। माओवादियों को जंगल की आड़ लेकर भागने हेतु मजबूर किया गया।
◼️ जिला नारायणपुर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 10ः30 बजे जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत गुदाड़ी से 02 किमी. जंगल क्षेत्र में माओवादियों के कैम्प को एसटीएफ बल द्वारा ध्वस्त की गई, माओवादियों कैडर की गोला, बारूद एवं दैनिक उपयोग सामग्री बरामद की गई।
◼️ जिला बीजापुर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः30 बजे जिला बीजापुर के थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पदेड़ा के जंगल में सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। उक्त मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने तथा उनके शव को माओवादियों द्वारा अपने साथ ले जाने की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है। तत्संबंध में अतिरिक्त जानकारी तस्दीक की जा रही है।
02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 14ः45 बजे जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरियाभूमि के जंगल में सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी द्वारा अभियान के दौरान अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाया गया लगभग 04-05 कि.ग्रा. का 01 नग आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया।
03- दिनांक 07.11.2023 को जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिहका-बिरियाभूमि में चुनाव के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाये गये 03 नग आईईडी (03 कि.ग्रा., 05 कि.ग्रा., 07 कि.ग्रा.) जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा बरामद कर नष्ट किया गया।
◼️ जिला दन्तेवाड़ा :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः00 बजे जिला दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्रांतर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये सीआरपीएफ 111 बटा0 के सी कंपनी का बल मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया गया था, जो थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ आर.ओ.पी. कर रही थी इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये 02 नग प्रेशन आईईडी लगभग 02-02 कि.ग्रा. का बरामद कर नष्ट किया गया।
◼️ जिला कांकेर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत उलिया व माड़पखांजूर के मध्य जंगल में डी.आर.जी./बस्तर फाईटर एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल के पास माओवादियों की 01 नग AK-47 रायफल बरामद की गई। माओवादियों के क्रास फायरिंग में डोगे राम नुरेती ग्राम उरलिया घायल हुआ है। जिसका प्राथमिक ईलाज बांदे में करा कर कांकेर भेजा गया है। जिसकी स्थिति सामान्य है।
सभी प्रत्याशी वोट मांगने में व्यस्त है मगर एक प्रत्याशी ऐसा भी जो धनतेरस में दिया जलाने की मांग जनता से कर रहा है | जानिए क्या है पूरा मामला।
छत्तीसगढ़ में चुनाव की सरगर्मी में जहा विधायक प्रत्याशियों को वोट मांगने से फुर्सत नही है वह एक प्रत्याशी ऐसा भी जो लोगो को दिया जलाने की मांग कर रहा है। बिलासपुर संभाग के बेलतरा विधानसभा से सुशांत शुक्ला जिन्हे पहली बार भाजपा से उम्मीदवार बनाया गया है। वह अपने प्रचार के साथ साथ लोगो को धनतेरस के शुभ अवसर पर तीन दिए जलाने की मांग को ले कर चर्चा में है। सुशांत शुक्ला ने इस तीन दिया जलाने वाली बात के तीन कारण बताए गए है। जिसे बेलतरा की जनता खूब पसंद भी कर रही है। दिया जलाने के पीछे के तीन कारण इस प्रकार हैं
1). छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए एक दिया.
2).भारत के प्रधान मंत्री की लंबी आयु के लिए एक दिया.
3).और बीजेपी की सरकार बने उसके लिए एक दिया.
बेलतरा के इस सीट में कांग्रेस भी दम खम लगाते नजर आ रही है। बेलतरा के लोग छत्तीसगढ़िया सुशांत शुक्ला पर अपना उज्ज्वल भविष्य देख रहे है वही कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपना पूरा जोर लगा रहे है बेलतरा में कांग्रेस की जीत के लिए।
शिक्षक भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पिछले पदस्थापना स्थान पर ज्वाइनिंग करने की अनुमति दी
बिलासपुर। पोस्टिंग मामले में हाईकोर्ट से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शिक्षकों की पदस्थापना और वेतन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग को 45 दिनों में शिक्षकों की पोस्टिंग के मामले में निर्णय लेने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं।
शिक्षकों को वेतन व्यवस्था के लिए पुरानी पदस्थापना वाले स्कूलों में ज्वाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि, शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में धांधली के चलते शिक्षा विभाग ने ढाई हजार से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग निरस्त कर दी गई थी। मामले को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक हाईकोर्ट गए थे।
हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं। याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर कमेटी नए सिरे से विचार करेगी। 15 दिनों के भीतर अभ्यावेदन देने और समिति को 45 दिनों में फैसला देने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं।
बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते 4 सितंबर को शासन द्वारा जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षकों को अपने पिछले पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी गई है। बीते 3 नवंबर को मामले की सुनवाई के बाद फैसला हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
भाजपा की सरकार आने पर भाटापारा को बनाया जाएगा स्वतंत्र जिला – शिवरतन शर्मा
भाटापारा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय स्वर्गीय गोविंद सारंग स्मृति परिसर भाटापारा में प्रेसवार्ता रखी गई है, जिसमे उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छतीसगढ़ राज्य का निर्माण का सपना सकार केन्द्र मे बीजेपी के अटल सरकार मे हुई भाजपा ने छतीसगढ़ राज्य को सवाराने का काम ही आज बीजेपी का जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है वह मोदी का घोषणा पत्र के नाम से पहचाना जा रहा है विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा की जनसमस्याओं के निराकरण की शुरुआत बीजेपी के कार्यकाल से ही आरम्भ हुआ चाँवल खाद्य वितरण व खाद वितरण की शुरुआत व छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है जिसे ध्यान मे रखते हुये किसानों के धान को समर्थन मूल्य मे खरीदने कि निर्णय रमन सिंह के कार्यकाल से आरम्भ हुआ वही बीजेपी के 2023 के घोषणा पत्र मे महतारी वंदना योजना प्रति माह 1000 रुपये प्रति महिला उपलब्ध कराने का संकल्प है वही बीजेपी के सरकार आने पर पिछले 2 सालों का बोनस किसानों को दिया जायेगा खेतिहार मजदूरों 10 हजार आयुष्मान चिकित्सा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज बीपीएल परिवार को 500 रुपये मे गैस सिलेंडर 18 वर्ष के बेटी को 1.50 लाख रुपये तीर्थ यात्रा योजना आदि महत्वपूर्ण सौगात घोषणा पत्र मे शामिल है।
बीजेपी के सरकार आने पर भाटापारा स्वतंत्र जिला
वही विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा की बीजेपी के सरकार आने पर भाटापारा को स्वतंत्र जिला की घोषणा करायेंगे व 100 बिस्तर अस्पताल शाखा नहर सिंचाई 90 एकड तक लेकर जाना आऊट व इन्डोर स्टेडियम व बायपास लिंक रोड निर्माण सिमगा मे ट्रामा सेन्टर व बीजेपी के सरकार आने पर केबिनेट से मंजूरी कराकर क्षेत्र के पत्रकारों के आवास हेतु जमीन आबंटन के लिये भी प्रयास किया।
सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए JCCJ नेता
लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गोड़खाम्ही पहुंचे, जहां पर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में मतदान करने अपील करते हुए नजर आए। वहीं कार्यक्रम के बीच लोरमी विधानसभा से JCCJ पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
इससे लोरमी विधानसभा का समीकरण बिगड़ते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान सीएम बघेल भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में 1 किलो राशन देने की बात कहते हुए भाजपा 3600 करोड़ रुपए राशन का घोटाला किया. इस बीच सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस पार्टी जो घोषणा करती है उस पर अमल भी करती है। बीजेपी के लोग केवल झूठ की राजनीति करते हैं. पहले तो भाजपा किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं। जब हम कर्ज माफ हम कर रहे हैं, तब उनके पेट में दर्द हो रहा है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं। वहीं लोरमी विधानसभा के लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, वोटकटवा लोगों से सावधान रहना है। वे नहीं चाहते लोरमी का विकास हो। सीएम बघेल ने यह भी कहा, मुझे खाली हांथ नई भेजना, यही अपेक्षा लोरमी विधानसभा के लोगों से है।
कलयुगी पुत्र ने घातक हथियार से मां पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा : जिले में मां- बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ, एक कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में मां पर घातक हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर भारद्वाज पर अपनी माँ को अपमानित करने का आरोप है। उसने नशे की हालत में लोहे के चापड़ से मां पर हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोट आई। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पीड़िता कार्तिक बाई ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। आरोपी को 2527 आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धारा 294, 506 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
बच्चों और महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के अपराधों की रोकथाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विशेष गाइडलाइन बनाई हैं और सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि वह इसके अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करें। इस दिशा में काम होने से आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में कुछ हद तक कमी आई है। पुलिस ने बताया कि अपराधिक तत्वों के मन में खौफ पैदा करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।
‘मोदी जी के पास खुद के हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन किसानों के कर्ज माफ के लिए नहीं’: प्रियंका गांधी
बालोद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम जुंगेरा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुचीं। प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 16 हजार करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज मोदी ने खरीदे है, उत्तरप्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया 15 हजार करोड़ देने के लिए पैसे नही है, लेकिन संसद भवन के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ खर्च किया गया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों के कर्जमाफ करने के पास भाजपा के पास पैसे नही, और बड़े उद्योगपतियों के करोड़ो-अरबों पैसे माफ किये जा रहे है। केंद्र की भाजपा सरकार ने बन्दरगाह, एयरपोर्ट बड़े उद्योगपतियों को दे दी। प्रियंका ने अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि देश का किसान रोजाना 27 रुपये कमाता है, और अडानी जी रोजाना 1600 करोड़ कमाते है। वही बढ़ती महंगाई पर प्रियंका ने कहा कि पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और आज प्याज का दाम बढ़ गया है।
भूपेश बघेल की तारीफ
प्रियंका ने भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी अपने आप को सर्व शक्तिमान मानते है, लेकिन भूपेश बघेल खुद को किसान का बेटा मानते है। वे आपके बीच के है। प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार बनते ही सारी घोषणाएं पूरी होंगी। जाति जनगणना की घोषणा के नाम से भाजपा के लोग बौखला गए है। लेकिन हम कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति जन गणना करवाएंगे।
Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक लगभग 70.87 % हुए मतदान
रायपुर। CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक मतदान के आकड़े सामने आ गए है। प्रदेश में पहले चरण पर कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुए है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 79.10 प्रतिशत मतदान हुए है, वहीं सबसे कम बीजापुर में 40.98 प्रतिशत मतदान हुए है।
अंतागढ़ – 70.72 प्रतिशत
बस्तर – 71.39 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 79.10प्रतिशत
बीजापुर – 40.98 प्रतिशत
चित्रकोट – 70.36 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 62.55 प्रतिशत
डोंगरगांव – 76.80 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 77.40 प्रतिशत
जगदलपुर – 75.00प्रतिशत
कांकेर – 76.13 प्रतिशत
कवर्धा – 72.89 प्रतिशत
केशकाल – 74.49 प्रतिशत
खैरागढ़ – 76.31 प्रतिशत
खुज्जी – 72.01 प्रतिशत
कोंडागांव – 76.29 प्रतिशत
कोंटा – 50.12 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 76.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 63.88 प्रतिशत
राजनांदगांव – 74.00 प्रतिशत
पंडरिया – 71.06 प्रतिशत
दर्दनाक हादसा : ट्रेलर और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर...तीन युवकों की मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रविवार के समीप मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे पिकअप वाहन और ट्रेलर की सामने से भिड़ंत हो गई। घटना के दौरान पिकअप वाहन में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पैकर्स मूवर्स का काम करने वाली कंपनी की टीम के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रायपुर से रायगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ से चंद्रपुर की ओर जाने वाली ट्रेलर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पिकअप वाहन को सामने से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से पिकअप वाहन सड़क की दूसरी ओर पलट गई।
जिसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मरने वालों में वाहन मालिक व चालक संदीप कुमार शर्मा पिता कैलाश चंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी कबीर नगर रायपुर, सुनील चंद पिता दयाचंद उम्र 28 वर्ष निवासी सरवाला भीलवाड़ा हरियाणा और पवन पिता लक्ष्मण उम्र 31 वर्ष निवासी हरियाणा शामिल हैं। बाद में तीनों के विषय में पुलिस ने पतासाजी कर इनकी पहचान की गई। इन तीनों को जानने वाले रायगढ़ निवासी लोगों ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात, लुढ़केगा रात का पारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में हल्की बारिश और छींटे पड़ने की संभावना है। रायपुर में मौसम साफ रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। रात और सुबह के दौरान शहर और आउटर के इलाकों में धुंध छाने लगा है। सोमवार को प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। नारायणपुर जिले में 3 सेंटीमीटर पानी गिर गया।
कैसा रहा तापमान
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में 25.6 डिग्री, दंतेवाड़ा में 32.2 और राजनांदगांव जिले में 32 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। रात के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया । रायपुर में 19.2 डिग्री, बिलासपुर में 16.6 डिग्री , दुर्ग में 17 डिग्री और राजनांदगांव में 17.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा तापमान
रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना।
दुर्ग में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना।
अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना।
राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना।
जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना।
विधानसभा चुनाव : दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान
सर्वाधिक मतदान मोहला-मानपुर में, सबसे कम बीजापुर
रायपुर । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों में से सिर्फ 10 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसके अलावा पंडरिया – 60.40, कवर्धा- 41.67, खैरागढ़- 64.48, डोंगरगढ़- 61.20, राजनांदगांव-62.00, डोंगरगांव- 62.80, कोंडागांव- 69.00, नारायणपुर- 53.55, बस्तर- 65.20, जगदलपुर- 60.75, चित्रकोट- 56.90, दंतेवाड़ा-51.90, बीजापुर- 30.00 तथा कोंटा- 50.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आने वाली है: मोहम्मद अकबर
कवर्धा । छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। 20 सीटों पर ये मतदान हो रहा है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डलेंगे। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन 20 सीटों पर 233 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हैं। इनके अलावा 198 पुरुष, 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 40,78,681 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। मतदाताओं में 19,93,937 पुरुष और 20,84,675 महिलाएं हैं। 69 अन्य मतदाता भी हैं।
कवर्धा से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस बार फिर से कांग्रेस सरकार सत्ता में आने वाली है। इतना ही नहीं मंत्री अकबर ने कहा कि इस बार 70 पार का नारा दिया गया है। भाजपा के भ्रष्टाचार वाले आरोपों पर कहा कि भाजपा डरी हुई है। जनता साफ साफ देख रही है कि प्रदेश में किस पार्टी ने विकास किया है।
मोहम्मद अकबर ने कहा कि बीजेपी इतनी डरी हुई है कि अब कांग्रेस पर कई आरोप लगाकर जीतने का प्रयास कर रही है लेकिन वह नहीं जानती कि जनता हमेशा सच का साथ देती है। उन्होंने कहा कि सच्चाई धरातल है जिसको जो कहना है वह कहे। हम सरकार फिर से बनाने जा रहे हैं। बता दें कि कवर्धा से कांग्रेस ने जहां मोहम्मद अकबर को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने विजय शर्मा को टिकट दिया है
इन सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, कोटा
इन सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुनी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट।
छत्तीसगढ़ में अबतक 44.55% प्रतिशत वोटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55% प्रतिशत वोटिंग हुई है। प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षाबलों व माओवादियों के बीच गोलीबारी, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली, सर्चिंग जारी
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है, वहीं अब नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। नारायणपुर जिले के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। सोशल मीडिया ग्रुप्स में चल रहा समाचार कि मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिया गया है गलत है। मतदान केंद्र तथा मतदान दल सुरक्षित है। मतदान जारी है।
भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं : पीएम मोदी
सूरजपुर । सूरजपुर के दतिमा स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय के साथ सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं यहां आपको 3 दिसंबर के बाद बनने वाली भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही इसे संवारेगी. इसलिए लोग कह रहे हैं कि भाजपा आवथे.
प्रधानमंत्री ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आदिवासियों की आबादी 9-10 करोड़ है, आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं थी. उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था. कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की. आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा. जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. क्या कभी आपने सोचा था कि आदिवासी परिवार से निकली, गरीब घर में पैदा हुई बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी.
उन्होंने कांग्रेस ने उन्हें रोकने, उनके अपमान की इतनी कोशिश की, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को यह सम्मान भाजपा ने ही दिया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उसे लगता था आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतबल गड्ढे में पैसे डालना है. लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासियों के हितों की बात आई तो खजाना खोल दिया, भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुणा बढ़ा दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी परिवार को 80 हजार से अधिक सामुदायिक पट्टे दिए हैं. इसलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है भाजपा आवत हे. सरगुजा भी एक ही बात कहता है कि अबकी बार, भाजपा सरकार. जब-जब कांग्रेस सरकार आती है, तब-तब देश में आतंकवादी और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस होती है, वहां अपराध का, लूट-पाट का राज ही चलता है. बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकतार्ओं को हमसे छीना गया.
नरेंद्र मोदी ने सरगुजा क्षेत्र में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि हमारे आदिवासी परिवारों की, गरीब परिवारों की अनेक बच्चियां गायब हो रही है. बेटियां कहां गई, इसका कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. यहां कांग्रेस द्वारा वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. आज इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. कांग्रेस ने आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवा दी. वहीं पीएससी में नेताओं और अधिकारियों के बेटे-बेटियों के चयन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज हर जगह इस बात की चर्चा है कि 30 टका कका, आपका काम पक्का. कांग्रेस ने हर वर्ग को छलने और ठगने का काम किया है.