सभी प्रत्याशी वोट मांगने में व्यस्त है मगर एक प्रत्याशी ऐसा भी जो धनतेरस में दिया जलाने की मांग जनता से कर रहा है | जानिए क्या है पूरा मामला।
बिलासपुर |
07-Nov-2023
छत्तीसगढ़ में चुनाव की सरगर्मी में जहा विधायक प्रत्याशियों को वोट मांगने से फुर्सत नही है वह एक प्रत्याशी ऐसा भी जो लोगो को दिया जलाने की मांग कर रहा है। बिलासपुर संभाग के बेलतरा विधानसभा से सुशांत शुक्ला जिन्हे पहली बार भाजपा से उम्मीदवार बनाया गया है। वह अपने प्रचार के साथ साथ लोगो को धनतेरस के शुभ अवसर पर तीन दिए जलाने की मांग को ले कर चर्चा में है। सुशांत शुक्ला ने इस तीन दिया जलाने वाली बात के तीन कारण बताए गए है। जिसे बेलतरा की जनता खूब पसंद भी कर रही है। दिया जलाने के पीछे के तीन कारण इस प्रकार हैं
1). छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए एक दिया.
2).भारत के प्रधान मंत्री की लंबी आयु के लिए एक दिया.
3).और बीजेपी की सरकार बने उसके लिए एक दिया.
बेलतरा के इस सीट में कांग्रेस भी दम खम लगाते नजर आ रही है। बेलतरा के लोग छत्तीसगढ़िया सुशांत शुक्ला पर अपना उज्ज्वल भविष्य देख रहे है वही कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपना पूरा जोर लगा रहे है बेलतरा में कांग्रेस की जीत के लिए।