विधानसभा चुनाव : दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान
सर्वाधिक मतदान मोहला-मानपुर में, सबसे कम बीजापुर
रायपुर । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों में से सिर्फ 10 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसके अलावा पंडरिया – 60.40, कवर्धा- 41.67, खैरागढ़- 64.48, डोंगरगढ़- 61.20, राजनांदगांव-62.00, डोंगरगांव- 62.80, कोंडागांव- 69.00, नारायणपुर- 53.55, बस्तर- 65.20, जगदलपुर- 60.75, चित्रकोट- 56.90, दंतेवाड़ा-51.90, बीजापुर- 30.00 तथा कोंटा- 50.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है।