छत्तीसगढ़
रेलवे कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगी कैशलेस उपचार सुविधा, नया नियम लागू
रायपुर। रेल कर्मचारियों, पेंशनरों और आश्रितों को अब निजी अस्पतालों में बिना रेफर इमरजेंसी कैशलेस उपचार की सुविधा नहीं मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने विचार-विमर्श और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद देशभर में चल रही कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसई) को वापस
रेलवे बोर्ड के प्रधान (स्वास्थ्य) डा. एके मल्होत्रा ने पत्र लिखकर जोनल रेलवे को इससे अवगत कराया है। हालांकि गंभीर बीमारी पर रेल कर्मियों और स्वजन को पुरानी कैशलेस रेफरल की सुविधा यथावत मिलती रहेगी। रेलवे कर्मचारी संगठनों ने बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया है।
इस नए नियम से रेलवे कर्मचारियों को क्या होगा नुकसान
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने जनवरी 2021 में कर्मचारियों और उनके स्वजन को आपात स्थिति में यथाशीघ्र समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीटीएसई को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया था। इसके तहत बीमारी से पीड़ित रेल कर्मचारी, पेंशनर या आश्रित आपात स्थिति में रेलवे अस्पताल से रेफर हुए बिना पैनल के निजी अस्पताल में इलाज करा सकते थे।
प्रधान कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सीटीएसई को बंद करने के निर्णय पर रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय ने भी सहमति जताई है। सीटीएसई सदस्यता के लिए जमा की गई राशि के लिए कार्डधारक को कोई रिफंड नहीं किया जाएगा। रेल कर्मचारियों व संगठनों का कहना है कि अचानक तबीयत खराब होने पर कर्मचारियों व उनके स्वजन को यूएमआइडी (उम्मीद) कार्ड या सीटीएसई कार्ड के माध्यम से पैनल में शामिल निजी अस्पताल में उपचार की सुविधा मिल रही थी, जिससे बड़ी राहत थी।
पहले लेनी होगी अनुमति
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब तक रेलवे कर्मचारी, पेंशनर और आश्रित बिना विभाग को जानकारी दिए निजी अस्पतालों में उपचार कराने के बाद बिल आदि पेश करते थे। अब कर्मचारियों को विभाग से अनिवार्य रूप से अनुमति लेने के बाद ही निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराना होगा।
ले लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
रायपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शारदीय नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, मां दुर्गा के आशीर्वाद से प्रदेश में सुख- समृद्धि, उन्नति हो यही प्रार्थना करता हूं। दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को पाने के लिए कई वर्षों तक मां पार्वती ने कठोर तप किया था, जिससे उनके शरीर का रंग काला हो गया था। जब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए तो उन्होंने उनको गौर वर्ण का वरदान भी दिया। इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं। महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी को व्रत करने और मां महागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और समृद्धि भी मिलती है। सब पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
कांग्रेस अपने नेताओं की संदिग्ध हत्या की जांच कराए : भाजपा
रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस संचार विभाग की पत्रकार वार्ता में भाजपा कार्यकर्ता बिरजू तारम की मोहला मानपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले में भाजपा की संलिप्तता की जांच की जरूरत बताए जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का ही चरित्र है, जो उसके मीडिया विभाग के मुखिया के मुख से निकल रहा है। कांग्रेस अपना इतिहास उठाकर देखे या न देखे, छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि झीरम का सच सामने इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि इसमें जिनकी संलिप्तता की जांच होनी चाहिए, वे सरकार में बैठे हैं। भूपेश बघेल कहते थे कि झीरम के सबूत उनकी जेब में हैं। सरकार चलाते भूपेश बघेल को 5 साल बीत गए। अब तक उनकी जेब से झीरम के सबूत क्यों नहीं निकले।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजकुमारी कहती हैं कि झीरम के शहीदों के परिवार को न्याय मिलेगा। भूपेश बघेल झीरम पर राजनीति करते हैं और झीरम के एक शहीद की विधवा और एक शहीद के बेटे की टिकट काट दी तो एक और शहीद की विधवा की टिकट भी काट दी गई। कांग्रेस के मीडिया विभाग को अपने मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहिए कि झीरम के सबूत छिपाने पर उनकी जांच क्यों नहीं होना चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास उसके नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलों से भरा पड़ा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय गांधी, राजेश पायलट, माधवराव सिंधिया और छत्तीसगढ़ में शहीद हुए वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित जिन नेताओं की शहादत हुई, उसका सच कांग्रेस कभी सामने आना पसंद नहीं कर सकती। कांग्रेस का मीडिया विभाग हमारे संघर्षशील कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग पर जिस तरह की बेहूदा टिप्पणियां करके हमारी ओर उंगली दिखा रहा है तो वह यह जान ले की चार उंगलियां उसकी तरफ उठ रही हैं। झीरम के शहीदों के परिवार न तो भूपेश बघेल को माफ करेंगे और न ही षड्यंत्रकारी कांग्रेस को माफ कर सकते।
75 सीटों के साथ बनेगी भरोसे की सरकार : कांग्रेस
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि 75 सीटों के साथ प्रदेश में फिर से कांग्रेस की भरोसे की सरकार बनेगी। पहले और दूसरे चरण दोनों में ही कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। किसानों को 2640 रू. में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, आरक्षण संशोधन विधेयक पर भाजपा धोखेबाजी तथा कांग्रेस सरकार की योजनाएं कांग्रेस के तरफ से चुनावी मुद्दा है। भाजपा के पास तो जनता के पास जाने के लिये मुद्दे ही नहीं है। न तो भाजपा मोदी सरकार के कामों की चर्चा कर रही और न ही भाजपा अपने 15 साल के कुशासन के बारे में चर्चा करने का साहस दिखा पा रही और उसको उठाने के लिये कांग्रेस सरकार ने कोई अवसर छोड़ा ही नहीं है। कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लिये काम किया है। इससे भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। वह सांप्रदायिकता के सहारे चुनाव में जाना चाहती है। जिसे छत्तीसगढ़ की जनता पसंद नहीं करते है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पास बताने के लिये अपने सरकार के गौरवशाली जनहित के काम है। हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वायदों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन है। इसके विपरीत कांग्रेस के पास अपनी सरकार के साढ़े चार सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया, स्वामी आत्मानंद स्कूल, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, दाई दीदी क्लिनिक, हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधा योजनाओं से प्रदेश के आम आदमी का भरोसा कांग्रेस के प्रति बढ़ा है
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन और समृद्धि के पर्याय बन चुके भूपेश बघेल सरकार अबकी बार 75 पार के साथ वापसी करेगी। छत्तीसगढ़ के विकास और सांस्कृतिक के सम्मान में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर कांग्रेस का कार्यकर्ता उत्साहित है। घोषणा पत्र में किए गए अपने वादों से भी ज्यादा योजनाएं धरातल पर उतारे जाने से जनता के बीच में विश्वसनीय और स्वीकार्यता बढ़ी है। छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसान, छत्तीसगढ़ के 14 लाख वनोपज संग्राहक, छत्तीसगढ़ की 27 करोड़ बहने जो ढाई लाख से अधिक महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से समृद्ध हुई है। गोठान, रीपा और वनोपज प्रसंस्करण से लाभ अर्जित कर रही है, उन सभी का भरोसा है कि अबकी बार 75 पार के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी। कांग्रेस का कार्यकर्ता भूपेश सरकार के कार्यक्रमों सामाजिक न्याय के प्रावधानो से गौरांवित है। छत्तीसगढ़ की प्रथा परंपरा, तीज त्यौहार, खान-पान, बोली भाषा और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए बेहतर काम हुए हैं।
महादेव एप: सीएम बघेल बोले- भाजपा ने चुनावी फंड तो नहीं लिया, भाजपा ने किया पलटवार
रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच महादेव एप पर सियासी गेम तेज हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में प्रश्न उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एप बंद क्यों नहीं करती ?, एप बंद करने का काम केंद्र का है, राज्य का नहीं ?
केंद्र की भाजपा ने चुनावी फंड तो नहीं ले लिया: भूपेश
मुख्यमंत्री बघेल ने महादेव आनलाइन सट्टा एप को लेकर ईडी के चालान पर केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनावी फंड ले लिया होगा, इसलिए एप बंद नहीं करवा रही। भाजपा ने महादेव सट्टे का पैसा दाउद और पाकिस्तान के जरिए कांग्रेस को मिलने के प्रश्न पर कहा कि इससे मुर्खतापूर्ण और हास्यास्पद क्या हो सकती है। पूरे देश में शायद किसी राज्य ने कार्रवाई की तो छत्तीसगढ़ में हमने की। 450 लोगों की गिरफ्तारी हुई और हमने खुद होकर लुक आउट नोटिस जारी करने लिखी।
एप के संचालक को गिरफ्तार करने कहा, जो विदेश में है। यह एप पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है। उसमें आप ही के लोग (भाजपा) तो बैठते हैं। केक काट रहे, पार्टी कर रहे, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहे हमने कार्रवाई की, आप नहीं कर रहे, आपके क्या संबंध हैं।
पाकिस्तान से पैसे आने के आरोप पर प्रश्न कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सट्टा आम लोग खेलते हैं। पैसा वो वसूल रहे, लोगों को बर्बाद कर रहे और ये जीएसटी लगा रहे, कार्रवाई नहीं कर रहे ? कर रहे तो हमारे लोगों को पकड़ रहे, सलाहकार को पकड़ रहे, जहां कुछ नहीं मिला। केवल बदनाम करने कार्रवाई कर रहे, संचालक को क्यों नहीं पकड़ रहे ? बघेल ने कहा कि हिम्मत है तो इन सवालों के जवाब दे देना।
भूपेश को सट्टा एप से प्यार, भ्रष्टाचार से मोहब्बत: गौरव भाटिया
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता में भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सट्टा एप से प्यार है और भ्रष्टाचार से मोहब्बत है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल कि केंद्र ने महादेव एप क्यों बंद नहीं किया, पर कहा कि मुख्यमंत्री को अपने संवैधानिक अधिकारों को पढ़ लेना चाहिए। उन्हें अधिकार है कि वह छत्तीसगढ़ में महादेव एप को रोक सकते हैं
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गारंटी के जी का मतलब घोटाला है। गांधी परिवार कह रहा जितना समय बचा है लूट लो, कोई लिमिट नहीं है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और भूपेश सरकार लूट-खसोट, ''परिवार-परिक्रमा'' में मस्त है। प्रदेश सरकार यहां के बेरोजगार युवकों को नौकरी तक नहीं दे सकी, यह उसकी बड़ी विफलता है। पीएससी की परीक्षाओं में कांग्रेसियों के बच्चे, मुख्यमंत्री के करीबी के बच्चे होना ही योग्यता का मापदंड है।
गांधी चालीसा पढ़ना छोड़ें: भाटिया
भाटिया ने पीएससी में शिकायत नहीं मिलने पर जांच नहीं होने वाले मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ''गांधी चालीसा'' पढ़ना छोड़कर संविधान पढ़ें, जिसकी शपथ उन्होंने ली है। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि कार्रवाई करने के लिए शिकायत करना जरूरी है। उन्होंने कहा पीएससी, सहायक शिक्षक,उप निरीक्षक, वह कांग्रेस शासन में हुए सभी भर्ती घोटालो में भाजपा युवाओं को न्याय दिलाएगी। भाटिया ने संविदाकर्मियों के नियमितीकरण, शराबबंदी के वादे, महिला स्व सहायता समूह की कर्जमाफी और फुड पार्क को लेकर राज्य सरकार को घेरा।
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला,मौत
जशपुर । बगीचा थाना क्षेत्र के कुरकुरिया गांव में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक का बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ठोकर मारकर बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
7 वर्षीय मासूम की महानदी में तैरते मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
नवापारा,रायपुर नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नदी में 7 साल के मासूम की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा-मगरलोड को जोड़ने वाली महानदी पुल के नीचे शनिवार शाम को एक बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। पुल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
लाश तीन-चार दिन पुरानी
फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस आसपास थानों के गुमशुदगी की रिपोर्ट पता कर रही है। वहीं आसपास गांव में भी लाश की फोटो सर्कुलेट कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगा। बहरहाल मामले की जांच कर रही है।
CG IT raid: सराफा कारोबारियों के छापा ठिकानों से 3 करोड़ नकदी बरामद, कच्चे बिल की थोक जानकारी भी हाथ लगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के पारस ज्वेलर्स तथा रायपुर में तीन सराफा कारोबारियों के यहां आईटी छापा के तीन करोड़ रुपए कैश मिले हैं। सूत्रों बताया कि इन कारोबारियों के यहां से बड़े पैमाने पर कच्चे में लेन-देन करने के दस्तावेज भी मिले हैं। सूत्रों की माने तो कारोबारियों के यहां से तीन लॉकर मिले हैं।
बता दें कि आयकर टीमों ने शुक्रवार को दोपहर अरिहंत ज्वेलर्स, राजधानी ज्वेलर्स के साथ जगदलपुर के पारख ज्वेलर्स के 10 ठिकानों पर दबिश में एक करोड़ रुपए कैश सीज किया था। दूसरे दिन शनिवार की पड़ताल में राशि बढ़कर तीन करोड़ हो गई। अफसरों को कारोबारियों से बड़े पैमाने पर स्टॉक में गड़बड़ी भी पकड़ा है। स्टॉक का वेरिफिकेशन के साथ मूल्यांकन किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक स्टॉक वेरिफिकेशन के बाद लॉकर की जांच होगी। कर चोरी के लिए कच्चे में लेन-देन की एंट्री लैपटॉप में की जा रही थी। जानकारी के अनुसार कारोबारियों ने मुंबई, कोलकाता से कच्चे में गोल्ड सूरत से डायमंड मंगाए जाने संबंधित दस्तावेज और रसीदों अपफसरों के हाथ लगे हैं। इन्हीं के आधार पर डिलीवरी करने वाले कारोबारी से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही वास्तविक स्टॉक का खुलासा होगा।
‘किस’ करने से मिलते हैं ये गज़ब के फायदे, स्ट्रेस दूर भी होगी दूर
प्यार चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला देता है, लेकिन ये प्यार किस (Kiss) के बिना अधूरा है. रिलेशनशिप में प्यार है तो किस भी जरूर होगा. पूरी दुनिया में प्यार को जाहिर करने के लिए किस किया जाता है. किस सिर्फ पार्टनर्स के बीच ही नहीं होता, एक मां अपने बच्चे को न जाने कितनी बार किस करती है.
जब कपल एक दूसरे को किस करता है तो इससे प्यार के साथ-साथ कई तरह के शारीरिक फायदे भी मिलते हैं. किस करने में हैप्पी हार्मोंस रिलीज होते हैं. जो तनाव और चिंता को दूर भगाते हैं.
- इम्यूनिटी बढ़ाए (increase immunity)- किस करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे हाइपरसेंसिटिविटी कम होती है. एक स्टडी के मुताबिक किस करने से पार्टनर का स्वाइवा एक दूसरे के मुंह में जाता है, जिससे कुछ नए कीटाणु आपके मुंह में जाते हैं. इससे शरीर में उन कीटाणुओं के खिलाफ एंटीबॉडीज बनते हैं और भविष्य में उनसे बीमार नहीं पड़ते हैं.
2- हैप्पी हार्मोंस रिलीज (happy hormones release)- किस करने से शरीर में हैप्पी फीलिंग्स आती हैं. किसिंग से ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जो फीलिंग्स और बॉंडिंग को मजबूत बनाती है.
3- स्ट्रेस दूर करे (relieve stress)- किस करने से कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो आपको तनाव मुक्त बनाता है. किसिंग करने से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में आप तनाव, थकान और दूसरी समस्याओं से दूर हो जाते हैं.
4- किस करने के अन्य फायदे (Other benefits of kissing)- किस करने से लंबे समय तक जवां बने रहते हैं. इससे होंठ, गाल, चेहरा, जीभ, जबड़ा और गर्दन की मसल्स की एक्सरसाइज होती है. किस करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिस चेहरे पर झुर्रियां और एजिंग कम दिखती है.
5- चेहरे की मांसपेशियां मजबूत बनाए (strengthen facial muscles)- किस करने से चेहरे की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं. लगातार किस करने में 34 फेसिला मसल्स और 112 पोस्टुरल मसल्स शामिल होती हैं, जिससे झुर्रियों की समस्या नहीं होती और फेस लंबे समय तक जवां बना रहता है.
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विधायक प्रमोद शर्मा, इस विधानसभा में भाजपा- कांग्रेस की बिगड़ सकती है गणित..
बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए विधायक प्रमोद शर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कसडोल और बलौदाबाजार विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है और प्रमोद शर्मा को लेकर अटकलें अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों की नजर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के ऊपर है, क्योंकि प्रमोद शर्मा वर्तमान विधायक हैं. यदि वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का गणित बिगड़ सकता है.
छग विधानसभा निर्वाचन-2023 : अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारी-कर्मचारी राजधानी रायपुर के 4 तथा राज्य के बाहर 2 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कार्य में आदेशित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शासकीय अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध ना होने की स्थिति में अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर अस्पतालों को भी चिन्हांकित किया गया है। राज्य के भीतर राजधानी रायपुर स्थित श्री बालाजी अस्पताल मोवा, श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर तथा एनएचएमएमआई अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार राज्य के बाहर हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल तथा विशाखापट्टनम के अपोलो अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टाफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध ना होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में डॉ. खेेमराज सोनवानी, उप संचालक, राज्य नोडल एजेंसी (मो. नंबर 98278-72102, 0771-4026201) के साथ समन्वय कर कार्य संपादित किया जाएगा।
भाजपा नेता की हत्या : बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला, कहा – टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी शुरू
रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में चुनावी काउंटडाउन के दौरान एक BJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद से राजनीती सियासत तेज हो गई है। मोहला मानपुर में हुए भाजपा नेता बिरजू तराम की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है। भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। बस्तर के क्षेत्र में आदिवासी समाज के बीच जनाधार खो चुकी कांग्रेस टारगेट किलिंग के रूप में हत्या करा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 6 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, इसे नक्सल घटना बताया गया था।
जिस नेता की हत्या हुई वह डॉ. रमन सिंह की सभा से लौट रहा था। घेरकर उसकी हत्या की गई। कांग्रेस इस हत्या से दो संदेश देना चाहती है। एक धर्मांतरण हो रहा उसके साथ कांग्रेस खड़ी है और जो इसे रोकने प्रयास कर रहा उसकी हत्या की जाएगी। दूसरा राजनीतिक वर्चस्व कांग्रेस का आदिवासियों के बीच खत्म हो गया है। इसलिए बिरजू तराम की हत्या की गई। यह कांग्रेस के डीएनए में है। छत्तीसगढ़ के शांत फिजा में कांग्रेस जहर घोल रही है।
अरुण साव ने बोला हमला
BJP नेता के इस हत्याकंड पर BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने हमला बोला है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा- एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है. मोहला-मानपुर के कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या भी टारगेट किलिंग है. हम कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे, गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे, शांति और कानून का राज कायम करेंगे।
बता दें कि बीती रात मोहला मानपुर जिले में BJP नेता बिरजू तारम की घर में घुस कर उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मामले की जानकारी मिलते की इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 14 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार
कोंडागांव छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ़्तार के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस्तर के कोंडागांव जिले में तेज रफ़्तार बस गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बस बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. हादसे की शिकार हुई बस पायल ट्रेवल्स की है. वहीं हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है.
छग विधानसभा निर्वाचन 2023 : दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर मान्यता प्राप्त दलों को निःशुल्क प्रसारण के लिए मिलेगा समय
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय दलों और संबद्ध राज्य के मान्यता प्राप्त राज्यीय राजनीतिक दल को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर निःशुल्क प्रसारण के लिए समय उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर निःशुल्क प्रसारण के माध्यम से मतदाताओं को अपनी नीतियों और कार्यक्रमों, घोषणा पत्रों और प्रमुख मुद्दों के संबंध में अपने विचारों के बारे में जानकारी देने का अवसर प्राप्त होता है। निर्वाचकों के लिए भी विभिन्न दलों के नीति संबंधी मुद्दों को समझने के लिए यह सूचना का महत्वपूर्ण स्त्रोत होता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु सभी राष्ट्रीय दलों और छत्तीसगढ़ में मान्यता प्राप्त राज्यीय दल को दूरदर्शन और आकाशवाणी के क्षेत्रीय नेटवर्क पर प्रचार के लिए प्रारंभिक रूप से 45 मिनट की एक समान अवधि उपलब्ध कराए जाने के भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं। साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा पिछले विधानसभा निर्वाचनों या लोकसभा के पिछले साधारण निर्वाचनों ,जैसी भी स्थिति हो,में दलों के मतदान निष्पादन के आधार पर अतिरिक्त समय आबंटन का निर्णय आयोग द्वारा लिया जाता है। प्रसारण के लिए एक बार में 15 मिनट से अधिक का समय नहीं दिया जाएगा। राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों की सूची के प्रकाशन के दिन से लेकर प्रत्येक चरण के मतदान दिवस के 2 दिन पहले तक दिया जाएगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों को प्रसारण के लिए दूरदर्शन पर कुल 629 मिनट तथा उसी प्रकार रेडियो पर प्रसारण हेतु कुल 629 मिनट निर्धारित किया गया है। इसमें सभी दलों के लिए अनुपातिक रूप से समय दिया गया है। उक्त दिशा निर्देशों के परिपालन में प्रसारण हेतु दिन एवं समय का निर्धारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में दूरदर्शन एवं प्रसार भारती के अधिकारियों द्वारा लॉट निकालकर दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को किया गया। प्रदेश में राजनीतिक दलों को प्रसारण की यह सुविधा दूरदर्शन और आकाशवाणी के क्षेत्रीय प्रसारण केन्द्रों तथा राजधानी रायपुर स्थित प्रसारण केन्द्र से दी जाएगी। इसे छत्तीसगढ़ में स्थित दूरदर्शन और आकाशवाणी के अन्य रिले केन्द्र भी प्रसारित करेंगे।
कांग्रेस नेता ने दी चेतावनी : 24 घंटे में डामरीकरण प्रारंभ नहीं हुआ तो करेंगे आमरण अनशन
रायपुर। Raipur News : सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर सदर बाजार, पुरानी बस्ती की सड़कों का डामरीकरण प्रारंभ नहीं कराए जाने पर आमरण करने की चेतावनी दी है।

कन्हैया अग्रवाल ने उक्ताशाय का बयान जारी करते हुए कहा कि नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे सबसे बड़े त्यौहार के दौरान शहर की बदहाल सड़कों के कारण श्रद्धालुओं और बाजार जाने वाले ग्राहकों का निकलना अब मुश्किल हो गया है। सदर बाजार, सत्ती, कंकालीपारा, बुढ़ेश्वर मंदिर, पुरानी बस्ती थाना से लाखेनगर चौक तक सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामान करना पढ़ रहा है। धूल से पूरा एरिया सराबोर है ,ठंड के मौसम में धूल के कारण सर्दी ,खांसी दमे की शिकायत लगातार बढ़ रही है।
अग्रवाल ने आगे बोले बदहाल सड़क का निर्माण प्रशासन तुरंत प्रारंभ कराए, सारी सड़कों का निर्माण का टेंडर जारी होने के बाद काम प्रारंभ नहीं होना यह हमरे लिए दुर्भाग्य की बात है। निगम प्रशासन ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे। सड़क निर्माण अगर 24 घंटे में प्रारंभ नहीं हुआ तो 23 अक्टूबर सोमवार की सुबह से मैं घर/ कार्यालय में अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन करूंगा।
छत्तीसगढ़ में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, अरुण साव बोले- ये टारगेट किलिंग है
मोहला मानपुर। जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार को बीजेपी नेता बिरजूराम तारम के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला औंधी चौकी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव का मामला है। इस पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हो रही है।
बताया जा रहा है कि 56 साल के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिरजूराम के घर हथियारों से लैस कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे। भाजपा नेता को चार गोलियां लगी हैं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलू पर जांच की जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नेता की हत्या मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है। मोहला मानपुर चौकी में बिरझू तारम की जो हत्या हुआ है। यह भी टारगेट किलिंग है। BJP नेताओं को टारगेट किलिंग करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डराने का काम प्रदेश में हुआ है। अरुण साव ने बताया पूर्व में BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं को मारने-काटने की धमकी दी गई थी मोहला – मानपुर के क्षेत्रों में। यह बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किस प्रकार मृत्यु शैय्या पर है।
कांग्रेस शासन में BJP कार्यकर्ताओं की हो रही है टारगेट किलिंग
अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है और खुलेआम मारने काटने की धमकी कांग्रेस नेता के द्वारा पूर्व में दिया गया था। छत्तीसगढ़ में अब ऐसे लोगों को कोई भय नही है। सोशल मीडिया का जमाना है। तमाम तरह के न्यूज चैनल हैं इसके बावजूद कांग्रेसी विधायक की उपस्थिति में इस प्रकार की धमकी दिया गया था। यह प्रदेशवासियों के लिए बेहद चिंतनीय है।
BJP कार्यकर्ताओं से डरी हुई है कांग्रेस सरकार
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। हमारे कार्यकर्ता गांव- गांव जा कर भूपेश बघेल की नाकामी, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार को बताने का काम करे हैं। जिससे आज राज्य में भूपेश बघेल की सरकार BJP कार्यकर्ताओं से डरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाई गयी थी वही दूसरी ओर खुलेमंच से धमकी दिया गया था। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था में खलल डालने का काम, डर के छत्तीसगढ़ को हिंसा की आग में डालने का काम हो रहा है। साव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। राज्य की इस भ्रष्ट सरकार को राज्य में सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था स्थापित करने के किये उखाड़ फेंकेगे।
छत्तीसगढ़ में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, अरुण साव बोले- ये टारगेट किलिंग है
मोहला मानपुर। जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार को बीजेपी नेता बिरजूराम तारम के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला औंधी चौकी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव का मामला है। इस पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हो रही है।
बताया जा रहा है कि 56 साल के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिरजूराम के घर हथियारों से लैस कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे। भाजपा नेता को चार गोलियां लगी हैं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलू पर जांच की जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नेता की हत्या मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है। मोहला मानपुर चौकी में बिरझू तारम की जो हत्या हुआ है। यह भी टारगेट किलिंग है। BJP नेताओं को टारगेट किलिंग करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डराने का काम प्रदेश में हुआ है। अरुण साव ने बताया पूर्व में BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं को मारने-काटने की धमकी दी गई थी मोहला – मानपुर के क्षेत्रों में। यह बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किस प्रकार मृत्यु शैय्या पर है।
कांग्रेस शासन में BJP कार्यकर्ताओं की हो रही है टारगेट किलिंग
अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है और खुलेआम मारने काटने की धमकी कांग्रेस नेता के द्वारा पूर्व में दिया गया था। छत्तीसगढ़ में अब ऐसे लोगों को कोई भय नही है। सोशल मीडिया का जमाना है। तमाम तरह के न्यूज चैनल हैं इसके बावजूद कांग्रेसी विधायक की उपस्थिति में इस प्रकार की धमकी दिया गया था। यह प्रदेशवासियों के लिए बेहद चिंतनीय है।
BJP कार्यकर्ताओं से डरी हुई है कांग्रेस सरकार
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। हमारे कार्यकर्ता गांव- गांव जा कर भूपेश बघेल की नाकामी, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार को बताने का काम करे हैं। जिससे आज राज्य में भूपेश बघेल की सरकार BJP कार्यकर्ताओं से डरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाई गयी थी वही दूसरी ओर खुलेमंच से धमकी दिया गया था। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था में खलल डालने का काम, डर के छत्तीसगढ़ को हिंसा की आग में डालने का काम हो रहा है। साव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। राज्य की इस भ्रष्ट सरकार को राज्य में सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था स्थापित करने के किये उखाड़ फेंकेगे।