छत्तीसगढ़ / रायपुर

7 वर्षीय मासूम की महानदी में तैरते मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

 नवापारा,रायपुर नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नदी में 7 साल के मासूम की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा-मगरलोड को जोड़ने वाली महानदी पुल के नीचे शनिवार शाम को एक बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। पुल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

लाश तीन-चार दिन पुरानी 

फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस आसपास थानों के गुमशुदगी की रिपोर्ट पता कर रही है। वहीं आसपास गांव में भी लाश की फोटो सर्कुलेट कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगा। बहरहाल मामले की जांच कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image