छत्तीसगढ़ / रायपुर

Vyapam Exams : व्यापमं की परीक्षाएं आज, 18 हजार परीक्षार्थियों ने किया आवेदन

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को व्यापमं की कई परीक्षाएं आज होने वाली है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल आज प्री एमसीए, प्री बीए, बीएड, PPT समेत कई एग्जाम लेगा। यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया हैं।

उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार ने शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों पर भर्तियां निकाली थी। हालांकि एमसीए की मात्र 407 सीटें हैं। यानी शिक्षकों की तुलना में कम है। इसके बावजूद प्री एमसीए की परीक्षा में 7 हजार 168 छात्रों ने आवेदन किया है। इसके लिए व्यापमं ने 2 जिलों में 20 केंद्र बनाए हैं। एमसीए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या कम होती है, इसलिए इसके लिए केंद्र भी सीमित ही बनाए गए थे। हालांकि सिर्फ दो जिलों में सेंटर बनाए जाने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image