छत्तीसगढ़ / रायपुर

सीएम भूपेश को हाईकोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं- डॉ. रमन सिंह

 रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो सीएम भूपेश क्यों घबरा रहे हैं। कोयला घोटाला, शराब घोटाला की बात होती है तो बचाव में पंजा सामने आता है। 2018 के बाद से हर माह भूपेश यही कहते हैं कि रमन की संपत्ति बढ़ी है। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि ये आरोप तथ्यहीन निराधार और राजनीति से प्रेरित है।

रमन ने कहा कि सीएम भूपेश को हाईकोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा है। मुझ पर आरोप लगाना मुख्यमंत्री की आदत का हिस्सा बन गया है। छत्तीसगढ़ के 2003 के चुनाव से मेरी संपत्ति की बात करते हैं। CM ने कहा कि पीएम झुनझुना पकड़ाकर गए हैं। 7 जुलाई को सरकारी कार्यक्रम में पीएम और सीएम दोनों थे। प्रधानमंत्री प्रदेश को 7 हजार 600 करोड़ की सौगात देकर गए हैं। रमन सिंह ने कहा कि झुनझुना तो कांग्रेस ने सिंहदेव को पकड़ाया है। केवल 100-110 दिन का उप मुख्यमंत्री बना दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image