छत्तीसगढ़ / रायपुर

हटाए गए अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, कोई नराजगी नही, 2023 जीतेंगे

 रायपुरः पीसीसी के हटाए गए अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नाराजगी की खबरों से इंकार किया है। अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था और पिछले एक साल से बोनस के रूप में काम कर रहा था। मोहन मरकाम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए अध्यक्ष को सभी जरूरी संगठनात्मक सहयोग देंगे और सब मिलकर 2023 में फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।

संगठन से हटाए जाने के बाद मंत्री के रूप में नियुक्ति की संभावनाओं पर मोहन मरकाम ने कहा कि ऐसी कोई जानकरी उन्हें नही है। मोहन मरकाम ने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वे किसे नियुक्त करेंगे किसे हटायेंगे ये मुख्यमंत्री जानेंगे।

बीजेपी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से हटाए जाने को आदिवासी वर्ग का अपमान बताए जाने पर मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी को पहले अपने घर को देखना चाहिए और दूसरे के घर में झांकने से बचना चाहिए। मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी ने अपने तत्कालिन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को विश्व आदिवासी दिवस के दिन हटा दिया था। इसलिए उन्हें आदिवासी अपमान की बात करने का कोई हक नही है।

Leave Your Comment

Click to reload image