छत्तीसगढ़ / बालोद

सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही, लगातार बारिश से बह गया पुल, आवागमन बाधित से राहगीर हो रहे परेशान

 बालोद। CG NEWS : जिले में कछुए की चाल से सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही ने पहली ही बारिश में राहगीरों की मुसीबत बढ़ा दी है. बालोद जिला के डौंडी से झलमला pwd मार्ग को दुर्ग ठेकदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

जहाँ ग्राम उकारी नाला पर पुल का निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते राहगीरों की आने-जाने वाला नाला पर बनाया गया। डायवर्सन मार्ग बारिस के बाद पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते राहगीरों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में 20 किलोमीटर घूमना पढ़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो समय रहते ठेकेदार पुल का निर्माणकर देते तो यह स्थित निर्मित नही होती।

Leave Your Comment

Click to reload image