छत्तीसगढ़ / रायपुर

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के एसोसिएट प्रोफेसर की सेवा समाप्त

 रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है। गुरुवार को उनकी सेवा समाप्ति का आदेश कुलसचिव डॉ. चंद्रशेखर ओझा ने जारी कर दिया है।

कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक आयोग की अनुशंसा पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों से गठित सूक्ष्म जांच समिति की रिपोर्ट और विश्वविद्यालय के 58वीं कार्य परिषद की आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। 

यूनिवर्सिटी के कुलपति बलदेव भाई शर्मा के निर्देशों पर यह आदेश जारी करते हुए डॉक्टर शाहिद अली की सेवा खत्म कर दी गई है। इस मामले पर डॉक्टर शाहिद अली ने कहा कि मैंने यूनिवर्सिटी के कुलपति बलदेवभाई शर्मा के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। बलदेव भाई शर्मा प्रोफेसर नहीं है और अयोग्य के होने के बावजूद यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाए गए, इस वजह से मुझ पर यह कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने आगे कहा कि कुलपति के खिलाफ शिकायत करने की वजह से मुझे यह सजा दी जा रही है, मुझ पर एकतरफा यह कार्रवाई की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image