छत्तीसगढ़ / बीजापुर

मूसलाधार बारिश के बीच आइइडी ब्लास्ट...सड़क पर बना गड्ढा..!!

 बीजापुर। जिले में मूसलाधार बारिश के बीच फरसेगढ़ मार्ग के पर आइइडी ब्लास्ट हुआ है। सोमनपल्ली में यह आइइडी ब्लास्ट हुआ है। इस बलास्ट के होने से सड़क में कई फीट का गड्ढा बन गया है। इसके वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है‌। यह आइइडी नक्सलियों द्वारा लगाया गया था। हालांकि आइइडी के ब्लास्ट होने से कोई जन हानि नहीं हुई है‌। बारिश के बीच स्पार्क होने से बिना कमांड के फटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image