छत्तीसगढ़ / रायपुर

युवाओं से भेंट मुलाकात करने बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम पहुंचे सीएम बघेल...देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम पहुंच गए है। सीएम भूपेश से भेंट मुलाकात के लिए रायपुर संभाग के 5 जिलों के हजारों युवा इंडोर स्टेडियम में मौजूद है। यहां सबसे आकर्षण का केंद्र एक बछरू बना हुआ है। जो सभी को रोमांचित और अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे युवा और छात्र हमारे देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार हैं. आज रायपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम है. अभी सूचना मिली है कि इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से “हाउसफुल” है. मुझे संतोष है कि नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है बल्कि वे भागीदार बनने को भी उत्साहित हैं.

एक और ट्वीट में बछरू की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बछरू की झलक सबसे अलग.

देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो-

 

Leave Your Comment

Click to reload image