छत्तीसगढ़ / जशपुर

युवक की बोरियों में भरी मिली लाश, फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक की टीम

 जशपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर आ रही है। जहां छुरी जलप्रपात के पास दो प्लास्टिक की बोरियों में कई टुकड़ों में सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लाश एक माह पूर्व गुम युवक की बताई जा रही है. मामले की जांच में नारायणपुर थाना पुलिस जुट गई है. छुरी जलप्रपात के पास मिली सड़ी-गली लाश की पहचान झारगांव, बरटोली नारायणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रामचन्द्र के रूप में हुई है. 20 जून को सोनक़्यारी थाना में युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. युवक की लाश युवक की कई टुकड़ों में प्लास्टिक बोरी में मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के अनुसार छुरी जलप्रपात नारायणपुर थाना क्षेत्र का है, लेकिन गुम होने की शिकायत सोनक्यारी थाने में दर्ज है।

इधर, पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जाँच शुरू कर दी है। साथ फारेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है, पुलिस ने बताया कि नारायणपुर थाना इलाके के छुरी वाटरफाल के पास एक युवक की टुकड़ों में दो बोरियां और एक प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ लाश मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर है। प्रथम दृष्टिया आशंका है कि लाश सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के गुम युवक रामचंद्र नागेशिया की हो सकती है। लेकिन ये प्रमाणित तौर पर नहीं कह सकते कि लाश उसी युवक कि है,फॉरेंसिक जांच एवं रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लाश किसकी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image