छत्तीसगढ़ / बेमेतरा

BREAKING : पैदल कावड़ लेकर आ रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर एक की दर्दनाक मौत, तीन घायल

 बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पैदल जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, और तीन लोग घायल हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के ग्राम उमरिया चौक के पास का है, देर रात 2 बजे कावड़िया पैदल भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बेमेतरा के मोहभठ्ठा वार्ड से भोरमदेव मंदिर पैदल कावड़ लेकर आ रहे थे, तभी कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, और वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन घायल हुए है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों और शव को 108 के माध्यम से जिला हास्पिटल भिजवाया और मामले की जाँच में जुट गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image