छत्तीसगढ़ / कोरबा

3 साल के मासूम के मुंह में घुसी छिपकली, बच्चे की मौत

 कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा के नागिनभंटा मोहल्ले में 3 वर्षीय मासूम बच्चे के मुंह में छिपकली के घुस जाने से बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बांकी मोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के नागिनभांटा मोहल्ले में राजकुमार सांडे का पूरा परिवार रहता है। दो भाई बहनों में सबसे छोटा बच्चा जगदीश पांडे घर में सो रहा था। उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गईं हुई थी। इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। मासूम के मौत के बाद मोहल्ले में मातम का माहौल पसर गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image