छत्तीसगढ़ / रायपुर

लिव इन में रह रहे थे गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड, एक्स की वापसी से आहत प्रेमिका ने खाया जहर

 रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों के बीच में प्रेमी की एक्स गर्लफ्रेंड आने की वजह से वह खफा हो गई और जहर खा लिया। आनन-फानन में युवती को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

 
युवती ने बताया कि दोनों का मुलाकात उसकी सहेली के जरिए हुई थी। जान-पहचान होने के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। इस दौरान युवक राहुल ने उसे प्रपोज भी किया था। कुछ महीनों के बाद युवक शादी की करने लगा। इसके बाद दोनों कुछ महीने से लिव इन रिलेशनशिप पर थे। दोनों दिन भर एक साथ रहते थे। रात होने पर राहुल अपने घर चला जाता था। प्रेमी ने लड़की से शादी करने का वादा भी किया था।

युवती ने बताया कि कुछ दिन बाद राहलु अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बातचीत करने लगा। युवक राहुल उसे धोखा देकर अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाला है। लड़की ने उसके पिता से भी बात कर ली है और अब दोनों शादी करने वाले हैं। युवती ने ऐसा होने पर जन देने की बात कही तो राहुल ने कहा कि ‘जो करना है करो, तुमसे मुझे कोई मतलब नहीं है’। इस पर युवती ने कीटनाशक खा लिया। उसने बताया कि धोखा खाने के बाद जीना नहीं चाहती थी। युवती ने बताया कि प्रेमी राहुल उसे देखने भी नहीं आया सिर्फ इंस्टाग्राम पर दो मोटिवेशनल रील भेजी थी।

Leave Your Comment

Click to reload image