छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

नशा बना मौत का कारण : शराबी पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक हत्या की सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा दिया। हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र केगराम धूमा का है।

पैसे नहीं मिलने पर सुला दी मौत की नींद

बतादें कि मानिकपुरी बेरोजगार था पहले वह मवेशी बेचने का काम करता था। लेकिन वह काम बंद हो गया और वह बेरोजगार होने पर घर पर रहने लगा। उसकी पत्नी मजदूरी का काम करती थी। उनके दो बच्चें है उनका बड़ा बेटा 17 साल मजदूरी का कार्य करता है और दूसरा छोटा बेटा भी होटल में काम करता है। दिलहरण घर में पैसे के लिए रोज झिकझिक करता और आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था। बुधवार रात भी दिलहरण का पत्नी से विवाद हुआ था। देर रात उसने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी को नींद में ही मौत की नींद सुला दी।

कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार दिलहरण दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय मान दास मानिकपुरी उम्र 38 वर्ष निवासी महामाया पारा धूमा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर अपने परिवार के साथ रहता है। उसका अपनी पत्नी इंद्राणी बाई दास मानिकपुरी 35 वर्ष के साथ छोटी छोटी बातो को लेकर अक्सर झगड़े होता रहता था। बुधवार रात को भी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इससे दिलहरण गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इससे इंद्राणी की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों ने रात में जुनापारा चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image