छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

रेलवे मैनेजर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या...पटरी पर सिर और धड़ मिले अलग-अलग

  बिलासपुर। जिले में रेलवे के मैनेजर ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर लिया है। मैनेजर की लाश लालखदान फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत- विक्षत हालत में मिली है। सिर और धड़ अलग-अलग था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर शव देखा तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान की धानमंडी के पास विवेकानंद नगर कॉलोनी निवासी राजेश उरांव (45) के रूप में हुई। राजेश मूल रूप से सक्ती जिले के बाराद्वार के रहने वाले थे।

राजेश जीएम कार्यालय में चीफ मटेरियल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार शाम को ड्यूटी से आने के बाद वह घर से निकल गए थे। देर रात होने पर परिजनों ने उन्हें फोन भी किया था। लेकिन उन्होंने ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद परिजनों ने उनके दोस्तों को भी फोन किया था। अगले दिन उनकी मौत की खबर सामने आ गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image