छत्तीसगढ़ / दुर्ग

कलयुगी बेटे ने डंडे और फावड़े से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, इस बात से था नाराज

 दुर्ग। जिले में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची जामुल पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

टीआई याकूब मेमन ने बताया कि ग्राम सुरडूंग में कबीर साहू का परिवार रहता है,आज सुबह उसके पुत्र दिनेश साहू पिता कबीर साहू के पारिवारिक मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने कबीर साहू के ऊपर पुत्र दिनेश साहू के द्वारा फावड़े एवं डंडे से हमला कर दिया, पिता की घटनास्थल में ही मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक कबीर साहू ने अपनी पहली पत्नी सरस्वती साहू को काफी पहले छोड़ दिया था तथा चंद्रिका साहू से विवाह कर ग्राम शिवपुरी में रहता था। पहली पत्नी सरस्वती लकवा ग्रस्त है। कल रात सरस्वती साहू की तबीयत ज्यादा खराब होने से पिता और पुत्र सरस्वती बाई को जामुल अस्पताल ले गए थे। वहां से उपचार कराने के पश्चात वापस घर लेकर आए। दोनों रात्रि में साथ सो गए, सुबह आरोपी पुत्र ने अपनी पत्नी से चाय बनाने कहा और पिता पुत्र साथ में चाय पिए। इसी दौरान दोनों में बहस हो गई, आरोपी पुत्र कहने लगा तुम्हारे कारण ही मां की ऐसी हालत हुई है, इसी बात पर उत्तेजित हो कर पुत्र ने अपने पिता की डंडे एवं फावड़े से सिर में मार कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।आरोपी पुत्र दिनेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image