छत्तीसगढ़ / दुर्ग

BREAKING : दो सगे भाइयों ने युवक को तवे और चिमटे से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट...दोनों आरोपी गिरफ्तार..!!

 दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो सगे भाइयों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी। बताया जाता है कि आपसी विवाद के चलते आरोपी लक्ष्य कुमार साहू और लकी साहू ने पड़ोसी इशेन्द्र साहू को मौत के घाट उतारा है। घटना लिटिया चौकी अंतर्गत ग्राम चीचा की है. जानकारी के अनुसार लम्बे समय से दोनों ही पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन आज सुबह से ही अक्षय और लक्की दोनों भाई घर पर मौजूद थे, जहां आपसी विवाद के बाद दोनों ने इशेन्द्र साहू के साथ पहले तो गाली गलौज की और फिर उसके बाद घर पर रखे तवे और चिमटे से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे मौके पर ही इशेन साहू की मौत हो गई, पड़ोसियों ने घटना की तत्काल सुचना लिटिया पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही सभी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image