छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

 रायपुर : मानसूनी तंत्र के चलते छत्‍तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। बीती रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। जबकि रायपुर में बुधवार को पूरे दिन और रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

ऐसा ही रहेगा छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने के आसार है।

Leave Your Comment

Click to reload image