छत्तीसगढ़ / रायपुर

Breaking : राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, आईएएस Ranu Sahu को किया सस्पेंड..

 रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल लेवी घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू (IAS Ranu Sahu) को निलंबित कर दिया है. राज्य सरकार ने 22 जुलाई को निलंबन आदेश जारी किया है.

ED ने छत्तीसगढ़ में 540 करोड़ के कोयला घोटाले कई कारोबारियों और नौकरशाहों पर भी शिकंजा कसा है. ED ने मामले में आईएएस रानू साहू को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया कि कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से संचालित हो रहा था, जब रानू साहू कोरबा कलेक्टर थीं.

 5.52 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच

इस दौरान मामले में आरोपियों से कमीशन में मिली राशि से आईएएस रानू साहू द्वारा खरीदी गई 5.52 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है. रानू साहू साल 2010 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अफसर हैं. बतौर कोरबा कलेक्टर उनका एक साल का कार्यकाल सबसे ज्यादा विवादित रहा.
 
रानू साहू के घर पर ईडी की पहले छापेमारी रायगढ़ कलेक्टर रहते की गई थी. ईडी ने रानू साहू के रायपुर निवास पर दोबारा छापा 21 जुलाई को मारा था, जिसके बाद पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार किया था. उस दौरान वे मंत्रालय में पदस्थ थीं.

Leave Your Comment

Click to reload image