छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

सीमेंट प्लांट में हादसा : काम करते समय 35 फिट की ऊंचाई से गिरा श्रमिक…

 बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर जिले के खपाराडीह स्थित श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में काम कर रहा कर्मचारी 35 फिट की ऊंचाई से गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उसके पैर की हड्डी टूट गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट प्लांट में सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर श्रमिकों से कम लिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल कर्मचारी भवानी वर्मा चंडी गांव का रहने वाला है। वह संयंत्र में अटेंडर का काम करता है। जब युवक कन्वेयर बेल्ट की देखरेख कर रहा था, उसी वक्त 35 फिट की ऊंचाई से गिर गया। जिसे संयंत्र प्रबंधक ने बिना पुलिस को जानकारी दिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में रिफर कर दिया। वहीं संयंत्र प्रबंधक घटना से संबंधित जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं। एसएसपी दीपक झा ने घटना की पुष्टि की है।

Leave Your Comment

Click to reload image