छत्तीसगढ़ / रायपुर

BREAKING : कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा...बताई यह वजह

 रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अरविंद नेताम ने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

बता दें कि अरविंद नेताम इंदिरा और नरसिम्हा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।आने वाले दिनों में सर्व आदिवासी समाज से चुनाव लड़ने के आसार है।

क्या लिखा है पत्र में:

अरविंद नेताम ने अपने पत्र में लिखा है कि, "मैं कांग्रेस पार्टी का क्रियाशील सदस्य हूं। 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेंशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोग रवैये के कारण मुझे निराशा हुई।"

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि, "प्रदेश नेता तो राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को द्वार प्रदान सवैधानिक अधिकारों के विपरीत काम करते तथा पैसा कानून 1996 में आदिवासी समाज को जल जंगल, जमीन में ग्राम सभा के अधिकारों को समाप्त कर दिया गया है। इस प्रकार आदिवासी विरोधी सरकार से मुझे हमेशा मार्गदर्शन एवीएन आशीर्वाद मिल रहा है, उसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।"

CG News: कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

विश्व आदिवासी दिवस की थी इस्तीफा देने की घोषणा:

वहीं, अपने इस्तीफा को लेकर बीते दिन बुधवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में अरविंद नेताम ने कहा था कि, मुझे अभी तो यह पता ही नहीं है कि मैं कांग्रेस का सदस्य हूं या नहीं यह कांग्रेस वाले बताएंगे। फिर भी मेरा इस्तीफा तैयार है। कल मैं एआईसीसी को अपना इस्तीफा भेज दूंगा।

Leave Your Comment

Click to reload image