छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में कल से फिर बरस सकते है बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मनसूनमे ब्रेक लग गया है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 11 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रीय हो सकता है। बारिश न होने से लोग उमस से परेशां हो रहे है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा मानसून 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है। इससे दुर्ग सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भारी और कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें की छत्तीसगढ़ में तीन से 6 अगस्त तक लगातार बारिश होने के बाद अचानक मौसम सामान्य हो गया है। इससे हर दिन तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा हो रहा है

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक शुक्रवार से दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से मानसूनी हवाएं चल रही हैं। इससे प्रदेश के मानसून में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों और समुद्र दल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बढ़ा हुआ है।

Leave Your Comment

Click to reload image