छत्तीसगढ़ / बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंदर छात्रों ने किया ये कांड, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप...जानिए क्या है पूरा मामला..!!

 बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के वाड्रफनगर में संचालित स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूली छात्रों ने तोड़फोड़ के इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, टीम जांच के लिए पहुंची है।

स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं और कक्षा रूम को एडवांस क्लास के रूप में विकसित किया गया है। वाड्रफनगर में इन्हीं एडवांस क्लास में लगे फॉल सीलिंग व अन्य चीजों को छात्रों द्वारा तोड़ा गया है। इतना ही नहीं तोड़ने समय उसका वीडियो बना लिया गया था, जिसे छात्रों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इंस्टाग्राम में वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आज बीईओ के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए स्कूल में पहुंची थी। इस दौरान स्कूली छात्रों का कहना है कि उन्होंने प्राचार्य के कहने पर ऐसा किया है। वहीं, प्राचार्य का कुछ और ही कहना है। मामले में बीइओ ने कहा कि वो इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और अनुसासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image