छत्तीसगढ़ / रायपुर

CG NEWS : जांजगीर-चांपा में कल होगा भरोसे का सम्मेलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे होंगे शामिल, सीएम बघेल देंगे 467 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

 रायपुर। CG NEWS : जांजगीर चांपा में रविवार को भरोसे का सम्मेलन (conference of trust) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले को 467 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनावी शंखनाद करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 01 बजे जांजगीर-चांपा में पुलिस लाइन खोखरा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.20 बजे पुलिस लाइन, खोखरा भांठा हेलीपेड से रवाना होकर शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image