हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोपनीय तरीके से हो रहे चुनाव का लोगों ने किया विरोध
रायपुर |
13-Aug-2023
सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज चुनाव रखा गया था। 1365 मकान वाले इस कॉलोनी के लोग जब मतदान के लिए मतदान स्थल पहुंचे तो उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी विपिन कुमार बारिक द्वारा यह बताया गया कि जो सदस्य हैं वही वोट डाल सकते हैं भीड़ ने जब पूछा की कितने सदस्य हैं तो अधिकारी ने बताया कि सिर्फ 44 लोग हैं इस बात पर कॉलोनी के लोग भड़क गए उनका कहना था कि हम इस कॉलोनी में 10 साल से रह रहे हैं हमसे सभी तरह का टैक्स लिया जाता है उसके बावजूद हमें चुनावी प्रक्रिया से अलग क्यों रखा गया है।

लोगों का कहना था कि चुनाव के संबंध में उन्हें एक अखबार के छोटे से क्लासिफाइड एड के माध्यम से जानकारी हुई किंतु उसमें चुनावी प्रक्रिया के बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं बताया गया था। इसलिए कॉलोनी के सभी लोग सीधे वोट डालने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पहुंच गए। लोगों का कहना था, कि उन्हें चुनावी प्रक्रिया बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए हम इस चुनाव को नहीं मानते हैं, और आपसे निवेदन करते है कि इस चुनाव को निरस्त कर चुनाव की तिथि आगे बढ़ाई जाए। किंतु चुनाव अधिकारी ने इस बात से सीधे इंकार करते हुए कहा कि मैं बिना विधि सलाहकार के सलाह के निरस्त नहीं कर सकता और अभी वो छुट्टी पर है।
